मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वक्फ कानून लागू, बंगाल में हिंसा-आगजनी; सुप्रीम कोर्ट बोला– तमिलनाडु के राज्यपाल संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं

27
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  वक्फ कानून लागू, बंगाल में हिंसा-आगजनी; सुप्रीम कोर्ट बोला– तमिलनाडु के राज्यपाल संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वक्फ कानून लागू, बंगाल में हिंसा-आगजनी; सुप्रीम कोर्ट बोला– तमिलनाडु के राज्यपाल संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Tamil Nadu Governor RN Ravi | Congress Session

39 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर वक्फ कानून से जुड़ी रही। यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। दूसरी खबर टैरिफ वॉर को लेकर है, अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया। हम आपको यह भी बताएंगे कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गांधी का नाम लेकर संघ पर क्या तंज कसा।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में हिस्सा लेंगे।
  2. RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग खत्म होगी और नई ब्याज दरों की घोषणा की जाएगी।
  3. IPL 2025 का 23वां मैच गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. वक्फ कानून लागू: पश्चिम बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, गाड़ियां जलाईं

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में भी आग लगाई।

वक्फ संशोधन कानून मंगलवार से देशभर में लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा से, 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ था। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना था।

पश्चिम बंगाल में विरोध के दौरान हिंसा: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की। तो उन पर पत्थर फेंके गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

जम्मू-कश्मीर में विधायकों में हाथापाई: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नए वक्फ कानून पर हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान NC और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पढ़ें पूरी खबर…

2. कांग्रेस का 84वां अधिवेशन: खड़गे बोले- संघ विचारधारा वाले गांधी का चश्मा चुराते हैं, उनके आदर्श नहीं मान सकते

गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संघ की विचारधारा पर तंज कसा। खड़गे ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत है। ऐसी सोच रखने वाले गांधीजी का चश्मा चुरा सकते हैं लेकिन उनके आदर्शों का पालन नहीं कर सकते।

राहुल बोले- ओबीसी हमारा साथ छोड़ गया: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी हमारा साथ छोड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने यह भी कहा- हम मुस्लिमों की बात करते हैं, इसलिए हमें मुस्लिम परस्त कहा जाता है। हमें ऐसी बातों से डरना नहीं है। मुद्दे उठाते रहना है। पढ़ें पूरी खबर…

3. राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष ने कार से 9 को कुचला:3 की मौत, पार्टी ने पद से हटाया

जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को पार्टी ने पद से हटा दिया है। उस्मान ने अपनी SUV कार से 9 लोगों को कुचल दिया था। घटना में भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार कार ने सबसे पहले एमआई रोड पर वाहनों को टक्कर मारी। फिर गलियों में घुसकर लोगों को रौंदते चली गई।

शराब के नशे में 7km तक दौड़ाता रहा कार: पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में 7 किमी तक लोगों को रौंदता चला गया। आरोपी ने सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी है। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। पढ़ें पूरी खबर…

4. राष्ट्रीय पार्टियों में बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा: ADR रिपोर्ट में खुलासा, बीजेपी को मिले 2064 करोड़

ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने एक रिपोर्ट जारी की। इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल पार्टियों को ₹20,000 से ज्यादा के चंदों में सबसे ज्यादा BJP को मिला। BJP को मिला चंदा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) और माकपा (CPI-M) को मिले कुल चंदे से 6 गुना ज्यादा है।

आम लोगों ने पार्टी को 169.12 करोड़ दिए: वित्त वर्ष 2023-24 में BJP को कॉर्पोरेट डोनेशन के जरिए सबसे ज्यादा ₹2,064.58 करोड़ का चंदा मिला। आम लोगों ने पार्टी को 169.12 करोड़ दिए। वहीं कांग्रेस को 190.3 करोड़ कॉर्पोरेट डोनेशन और ₹90.89 करोड़ आम लोगों से चंदा मिला। पढ़ें पूरी खबर…

5. अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया: 9 अप्रैल से लागू होगा; चीन बोला था- ट्रेड वॉर को तैयार हैं अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है। ट्रम्प ने यह फैसला चीन के 34% टैरिफ लगाने के जवाब में लिया है। ट्रम्प ने कहा था कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

चीन बोला था- ट्रेड वॉर को तैयार हैं: चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी ट्रेड वॉर के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर…

6. चेन्नई लगातार चौथा IPL मैच हारी:पंजाब ने 18 रन से हराया; प्रियांश आर्या का 39 बॉल पर शतक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) 18 रन से हराया। पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को 220 रन चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।

मैच के हाईलाइट्स: चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे 49 बॉल पर 69 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। एमएस धोनी ने 12 बॉल पर 27 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट मिले। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए। उन्होंने 39 बॉल पर शतक पूरा किया। प्रियांश के अलावा, शशांक सिंह 52 और मार्को यानसन 34 रन पर नाबाद रहे। पढ़ें पूरी खबर…

7. महाराष्ट्र में बच्ची से रेप के बाद उसका गला काटा: शव को 6वीं मंजिल से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार महाराष्ट्र के ठाणे में 10 साल की बच्ची की रेप के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी ने शव को 6वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 20 साल के आरोपी आसिफ अकबर मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है।

खिलौना दिलाने का लालच दिया: पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार के बांका जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है। वो खिलौना देने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया था। इसके बाद 6वीं मंजिल पर मौजूद अपने फ्लेट में उसने वारदात को अंजाम दिया। जिस इमारत में यह घटना हुई वो 10 मंजिला है। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. टिप्पणी: तमिलनाडु के 10 बिल रोकने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: राज्यपाल के फैसले को बताया अवैध, कहा- आप संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. सजा: जयपुर धमाके-जिंदा बम केस में 4 आतंकवादियों को उम्रकैद: अफसोस की बजाय कोर्ट में हंसते रहे आतंकी; सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई थी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. विवाद: भाजपा ने TMC सांसदों के बहस के वीडियो शेयर किए: कल्याण बनर्जी-महिला नेता में बहस हुई; ममता का नेताओं को निर्देश- शांत रहें (पढ़ें पूरी खबर)
  4. अपील: राहुल की राष्ट्रपति को चिट्‌ठी: लिखा- बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में जो गलत नहीं हैं, उनकी नौकरी बचाएं; सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच पर रोक लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
  5. माफी: कर्नाटक छेड़छाड़ मामला, गृहमंत्री ने माफी मांगी: कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित, पहले बोले थे- बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: पावरबैंक के चलते भारतीय महिला 8 घंटे हिरासत में रहीं: US एयरपोर्ट की घटना; पुलिस ने मोबाइल छीना-गर्म कपड़े उतरवाए, टॉयलेट भी नहीं जाने दिया (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: शेख हसीना बोलीं- अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से बचाया: अपराधियों को कठघरे में लाऊंगी, बांग्लादेश अब आतंकी देश बना (पढ़ें पूरी खबर)
  8. शेयर मार्केट: अमेरिकी बाजार तीन दिन की गिरावट के बाद 2% चढ़ा: डाउ जोन्स इंडेक्स करीब 800 ऊपर कारोबार कर रहा, यूरोपीय बाजारों में भी तेजी (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

ब्रिटेन में पहली बार ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची का जन्म

30 से ज्यादा सर्जनों और विशेषज्ञों ने मिलकर एमी का गर्भाशय निकाला और ग्रेस के शरीर में ट्रांसप्लांट किया।

ब्रिटेन में पहली बार एक महिला ग्रेस डेविडसन ने ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची को जन्म दिया है। ग्रेस का गर्भाशय जन्म से ही निष्क्रिय था। 2023 में उन्हें बहन का गर्भाशय लगाया गया। 2 साल बाद ग्रेस ने पहली संतान को जन्म दिया। दुनिया के करीब 12 देशों में अब तक 135 से ज्यादा गर्भाशय ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। इनसे 65 बच्चों का जन्म हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. हेयर ऑयल के लिए मारे जा रहे खरगोश: तमिलनाडु में इंडस्ट्री, ऑनलाइन बिक रहा तेल; आरोपी बोले- हम नहीं मारते, खून खरीदते हैं
  2. अगर आधे कांग्रेसी विधायक BJP से मिले, फिर कैसे लगेगी मोदी के गुजरात में सेंध; 64 साल बाद अधिवेशन से कितना फायदा?
  3. सैल्यूट करो और जय हिंद बोलो, नौकरी पक्की: पड़ताल में खुला ठगी का खेल, बिना योग्यता जांचे ही नौकरी देने का झांसा देते हैं ठग
  4. अल्लू अर्जुन @43, प्यार में नेहा शर्मा से मिला धोखा: नयनतारा ने की सरेआम बेइज्जती, राम चरण से हुई दुश्मनी; जानें अनसुनी कहानी
  5. जरूरत की खबर- कैल्शियम कार्बाइड से पका आम नुकसानदायक: FSSAI ने दी चेतावनी, आम खरीदने से पहले रहें सतर्क, ऐसे करें पहचान
  6. सेहतनामा- सुबह उठने पर चेहरे पर सूजन क्यों होती है: क्या यह किसी बीमारी का संकेत, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के तरीके
  7. स्पॉटलाइट- क्या चर्च के पास 17 करोड़ एकड़ जमीन: RSS मुखपत्र का दावा, वक्फ से ज्यादा प्रॉपर्टी, राहुल गांधी बोले- अब ईसाईयों पर निशाना
  8. अमेरिका के फैसलों ने पहले भी 4 बार दुनिया हिलाई: पहली मंदी से हिटलर आया, आखिरी ने प्राइवेट जॉब का क्रेज खत्म किया

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

तुला राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे, बिजनेस में फायदा भी होगा। सिंह राशि वालों के काम बिना रुकावट पूरे हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News