मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पहलगाम हमला– सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; PAK ने धमकी दी; पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा; और बहुत कुछ h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Kashmir Pahalgam Terror Attack | India Response
2 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पहलगाम अटैक के बाद भारत की कार्रवाई की रही। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी है।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर जाएंगे। पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।
- नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. पहलगाम हमला: सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर
पहलगाम हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद बाहर निकलते राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता।
दिल्ली में केंद्र सरकार ने पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक की। सरकार ने माना कि सुरक्षा चूक की वजह से आतंकी हमला हुआ। सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी है। इंडियन एयरफोर्स के राफेल और सुखोई विमानों ने सेंट्रल सेक्टर में ‘आक्रमण’ नाम का एयर एक्सरसाइज किया।
पहलगाम हमले से जुड़े अहम अपडेट्स…
- राहुल गांधी आज कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। अनंतनाग अस्पताल में आतंकी हमले के घायलों से मिलेंगे।
- भारतीय सरकार ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने से जुड़ा ऑफिशियल लेटर पाकिस्तान को भेजा है।
- गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी।
- पंजाब के अटारी बॉर्डर पर हर दिन होने वाली बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी बंद हो सकती है।
- भारत में पाकिस्तान सरकार के ‘X’ अकाउंट पर रोक लगाई गई।
- श्रीनगर हवाई अड्डे से गुरुवार को 10,090 पैंसेजर्स रवाना हुए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।
पढ़ें पूरी खबर…
2. PAK ने भारत को समझौते रद्द करने की धमकी दी; इस्लामाबाद में इंडियन हाईकमीशन के बाहर हंगामा
पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन के बाहर भीड़ ने हंगामा किया और अंदर घुसने की कोशिश की।
पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी। पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल समझौते को रोकना, जंग की तरह माना जाएगा। वहीं इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर भीड़ ने हंगामा किया और भारत विरोधी नारे लगाए।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ और क्या फैसले लिए…
- भारत के साथ सभी तरह के व्यापार भी सस्पेंड कर दिए हैं। इसमें तीसरे देशों के जरिए होने वाले व्यापार भी शामिल हैं।
- पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर और भारतीय एयरलाइंस के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया।
- पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही सैनिकों को बंकरों के अंदर से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।
- सभी भारतीय नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी, बाकी भारतीयों को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश
पढ़ें पूरी खबर…
3. PM मोदी बोले- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आया, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी
बिहार के मधुबनी पहुंचे PM मोदी ने अपने भाषण में पहलगाम हमले का जिक्र किया। मोदी ने कहा-
पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकी को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेगा और सजा देगा।
60 दिन में बिहार का दूसरा दौरा: बीते 60 दिनों में PM मोदी दूसरी बार बिहार पहुंचे। ₹13,480 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इससे पहले वे 24 फरवरी 2025 को भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर में उन्होंने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
4. पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा: AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्टी बांध फोटो जारी की
BSF जवान पीके सिंह मूल रूप से कोलकाता के जिला हुगली का रहने वाले हैं। उन्हें अभी तक छोड़ा नहीं गया है। BSF के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं।
पाकिस्तानी सैनिकों ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान को हिरासत में लिया। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की 2 फोटो जारी की। एक फोटो में आंख पर पट्टी बांधी गई है तो दूसरी में BSF जवान AK-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है।
J&K में तीसरा एनकाउंटर, एक जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…
5. फिलिस्तीन राष्ट्रपति ने हमास को ‘कुत्ते की औलाद’ कहा, बोले- बंधकों को रिहा करो
अब्बास ने हमास से अपील की कि वह हथियार छोड़कर राजनीतिक दल बन जाए और गाजा का नियंत्रण फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंप दे।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को कुत्ते की औलाद कहा। अब्बास ने कहा, ‘हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। हमास अमेरिकी बंधकों को रिहा क्यों नहीं कर रहा। हमास बंधकों को रिहा करे ताकि इजराइल को जंग जारी रखने का बहाना न मिले।
हमास की कैद में 58 बंधक: इजराइल का मानना है कि अभी 58 बंधक हमास की कैद में हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए इजराइल-हमास जंग में 51,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। गाजा में 91% लो भुखमरी के शिकार हैं। पढ़ें पूरी खबर…
6. IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया; RCB की होमग्राउंड पर पहली जीत
जीत की खुशी मनाते RCB के प्लेयर्स।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीता। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।
मैच के हाईलाइट्स: बेंगलुरु से विराट कोहली ने 70, देवदत्त पडिक्कल ने 50 और फिलिप साल्ट ने 26 रन बनाए। राजस्थान से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: पहलगाम अटैक के बाद पर्यटकों का पलायन शुरू: 24 घंटे में 90% होटल कमरे खाली, लोगों में रोजगार खोने का डर, GDP पर पड़ेगा असर (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सुप्रीम कोर्ट में गोधरा कांड पर सुनवाई 6-7 मई को: गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है; दोषियों को फांसी की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: पाकिस्तानी ओलिंपियन अरशद भारत नहीं आएंगे: नीरज चोपड़ा का इनविटेशन ठुकराया; बेंगलुरु में 24 मई को है जेवलिन टूर्नामेंट (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 79% बढ़ा: रेवेन्यू बढ़कर ₹6,375 करोड़ रहा, 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 20% चढ़ा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अखबार के पन्ने पर शेखी बघार रहे: क्रीमिया वाले बयान पर फटकार लगाई; कहा- इससे रूस के साथ शांति वार्ता को खतरा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी: ISIS कश्मीर ने लिखा- I KILL U; 4 साल पहले भी ऐसा ही मेल मिला था (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…
😲 खबर हटके…
लगातार 2 दिन तक तैराकी का रिकॉर्ड
कैरोलिना अगस्त 2025 में बाल्टिक सी को पार करेंगी। वे अभी से इसकी तैयारी कर रही हैं।
पोलैंड की कैरोलिना ने 25 मीटर के स्विमिंग पूल में 48 घंटे तक लगातार तैरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बिना सोये और पूल से बाहर निकले 145 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। कैरोलिना पिछले 17 सालों से तैराकी कर रही हैं और 2 बार ओलिंपिक में शामिल हुई हैं।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- क्या भारत रातोंरात रोक पाएगा पाकिस्तान का पानी: सिंधु जल पर उनकी 90% खेती निर्भर; अब पाकिस्तान के पास क्या रास्ता बचा
- ‘ये मेरी हिंदू बहन है’, आतंकियों ने 3 गोलियां मारीं: कौन है पहलगाम हमले में मरने वाला इकलौता मुस्लिम आदिल, फैमिली बोली- हमें फख्र
- भारत लेगा पहलगाम हमले का बदला; क्या ड्रोन, मिसाइल अटैक या बम गिराएगा, जमीनी जंग में कौन-सी अड़चनें
- पाकिस्तानी लड़ाकू विमान सरहद के पास तैनात: पहलगाम नरसंहार के बाद जवाबी हमले का खौफ, क्या है ऑपरेशन स्विफ्ट रडार 2.0
- क्या हाईवे की वजह से रामबन में तबाही: लोग बोले- ऐसा मंजर पहले नहीं देखा, पांच साल पहले जहां खतरा बताया, वहीं हादसा
- पेरेंटिंग- “मेरा 13 साल का बेटा पोर्न देख रहा था”: टीन एज बच्चे से इस बारे में कैसे करें बात, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट के 10 सुझाव
- ब्लैकबोर्ड- भारत में हैं, फिर भी लोग पाकिस्तानी कहते हैं: लोग हमारे यहां शादी नहीं करते, हमारे साथ ऐसा सलूक जैसे हम इंसान ही नहीं
- जरूरत की खबर- बच्चे को है अंगूठा चूसने की आदत: ये आदत कब हो सकती है नुकसानदायक, कैसे छुड़ाएं और पेरेंट्स क्या करें
- बुक रिव्यू- सकारात्मक सोच की शक्ति: हर अच्छे–बुरे की शुरुआत दिमाग से होती, अपनी सोच बदलो, जिंदगी खुद-ब-खुद बदल जाएगी
🌍 करेंट अफेयर्स
⏳आज के दिन का इतिहास
📊 बाजार का हाल
🌦️ मौसम का मिजाज
वृष राशि वालों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। नई योजना शुरू करने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…