मुजफ्फरपुर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़: कार सवार अपराधी गिरफ्तार, ONLY FOR ARMY भी लिखा हुआ पिस्टल बरामद – Muzaffarpur News

3
मुजफ्फरपुर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़:  कार सवार अपराधी गिरफ्तार, ONLY FOR ARMY भी लिखा हुआ पिस्टल बरामद – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़: कार सवार अपराधी गिरफ्तार, ONLY FOR ARMY भी लिखा हुआ पिस्टल बरामद – Muzaffarpur News

पुलिस हिरासत में पकड़े गए चारों आरोपी।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक 1 नाली बंदूक और एक दर्जन कारतूस बरामद किए हैं।

.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर को सूचना मिली थी कि कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में कुछ अपराधियों ने फायरिंग की है। वे नारंगी रंग की कार में फरार हो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मोतीपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर पेट्रोल पंप पर उनकी कार दिखी। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।

तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल और एक दर्जन कारतूस मिले। पूछताछ में पता चला कि ये लोग हथियारों की खरीद-बिक्री के साथ लूटपाट भी करते थे। अपराधियों ने बताया कि कुड़िया गांव के शशिभूषण साही उन्हें हथियार मुहैया करवाता था। इसके बाद शशिभूषण के घर से एक नाली बंदूक भी बरामद की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में पानाछपरा गांव के पंकज कुमार, सिंगोली गांव के सूरज कुमार, शशिभूषण साही और कुड़िया गांव के सुजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

वर्चस्व के लिए की फायरिंग

पुलिस के पूछताछ में सुजीत ने बताया कि कुड़िया गांव की रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पूर्व वो लड़की को लेकर भाग गाय था। लेकिन ग्रामीणों के दबाओ में उसे लड़की को वापस घर भेजना पड़ा। सुजीत उक्त लड़की से शादी करना चाहता है। लेकिन गांव वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं, इसलिए वर्चस्व और खौफ बनाने के लिए सुजीत अपने दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग किया था।

आर्मी के प्रयोग में आने वाला पिस्टल बरामद

पेट्रोल पंप से तीनों अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस तलाशी ली, तो यू के पास से दो पिस्टल और एक दर्जन गोली बरामद किया गया। वही जांच में क्रम में पाया गया कि सुजीत के पास से जो पिस्टल बरामद किया गया है, उसपर MADE IN GERMANY लिखा हुआ है। साथ ही ONLY FOR ARMY भी लिखा हुआ है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि यह पिस्टल किसी आर्मी के जवान से लूटी गई है। पुलिस इस पिस्टल के संबंध में छानबीन कर रही है।

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो पिस्टल, एक नली बंदूक और एक दर्जन गोली बरामद किया गया है। इनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गांव में वर्चस्व बनाने के लिए सुजीत ने फायरिंग किया था। इनके पास से ONLY FOR ARMY पिस्टल बरामद किया गया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News