मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी चली तू झूठी मैं मक्कार की चाल, बॉक्स ऑफिस पर रविवार को दिखा कमाल

209
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी चली तू झूठी मैं मक्कार की चाल, बॉक्स ऑफिस पर रविवार को दिखा कमाल

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी चली तू झूठी मैं मक्कार की चाल, बॉक्स ऑफिस पर रविवार को दिखा कमाल

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के तीसरे वीक की कमाई पिछले वीक से कम जरूर रही, लेकिन इसे शानदार कहना गलत नहीं होगा। इस वक्त हालिया रिलीज कई फिल्मों की तुलना में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बढ़िया परफॉर्म कर रही है। बता दें कि फिल्म ने बीते रविवार को 3.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। फिल्म ने कुल मिलाकर 19 दिनों में करीब 112 करोड़ से अधिक का आंकड़ा छू लिया है। Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: के लिए ये वीकेंड काफी खास था, क्योंकि ये आखिरी वीकेंड थी जब रणबीर की इस फिल्म को किसी बड़ी हिन्दी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खतरा नहीं था। अगले वीकेंड पर यानी 30 मार्च को अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज हो रही है और ऐसे में उस वक्त ‘तू झूठी मैं मक्कार’के लिए ये एक तगड़ा कॉम्पिटिशन साबित हो सकती है।

‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ के ट्रेलर लॉन्च में छा गए Ranbir Kapoor, फुल स्वैग में दिखे एक्टर

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (boxofficeindia के मुताबिक)
पहला हफ्ता – 78.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 10वां दिन – 3.25 करोड़ रुपये
शनिवार, 11वां दिन – 5.50 करोड़ रुपये
रविवार, 12वां दिन – 6.50 करोड़ रुपये
सोमवार, 13वां दिन – 2.25 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14वां दिन – 2.65 करोड़ रुपये
बुधवार, 15वां दिन – 2.75 करोड़ रुपये
गुरुवार, 16वां दिन – 2.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 17वां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
शनिवार, 18वां दिन- 3.25 करोड़ रुपये
रविवार, 19वां दिन- 3.75 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 112.23 करोड़ रुपये

Shraddha Kapoor: ‘मेरा दिल टूटा, मैं झूठी-मक्कार भी हूं’ फिल्म पर बार करते हुए बोली श्रद्धा कपूर

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Collection: रानी मुखर्जी स्टारर स्टारर फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर तारीफें मिली हैं। हालांकि इन तारीफों को बहुत अधिक फायदा फिल्म को नहीं मिल सका। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद इसने 10 दिनों में लगभग 15 करोड़ के आसपास की कमाई की है। फिल्म ने गुरुवार और शुक्रवार की तुलना में शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई की है। रविवार को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Bheed Critic Review: राजकुमार- भूमि की ‘भीड़’ देखकर क्या बोले फिल्म क्रिटिक्स

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (boxofficeindia के मुताबिक)
पहला दिन, शुक्रवार – 1.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 2.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 0.85 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार – 1.05 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार – 1.27 करोड़ रुपये
सातवां दिन, गुरुवार – 0.80 लाख रुपये
आठवां दिन, शुक्रवार- 0.85 लाख रुपये
नौवां दिन, शनिवार- 1.65 करोड़ रुपये
दसवां दिन, रविवार- 1.90 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 14.62 करोड़ रुपये