मिक्स लैंड यूज पॉलिसी के मुद्दे को लेकर सीएम से व्यापारी मिलेंगे, दिक्कतें दूर करने की अपील करेंगे – Ludhiana News

40
मिक्स लैंड यूज पॉलिसी के मुद्दे को लेकर सीएम से व्यापारी मिलेंगे, दिक्कतें दूर करने की अपील करेंगे – Ludhiana News

मिक्स लैंड यूज पॉलिसी के मुद्दे को लेकर सीएम से व्यापारी मिलेंगे, दिक्कतें दूर करने की अपील करेंगे – Ludhiana News

NEWS4SOCIALन्यूज | लुधियाना लुधियाना के छोटे कारोबारियों पर जीएसटी विभाग की सख्ती और रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर व्यापारिक संगठनों में भारी रोष है। यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों पर छोटे उद्यमियों को परेशान करने और अवैध व

.

बैठक में एसोसिएशन के प्रधान हरसिमरजीत सिंह लक्की ने कहा कि जीएसटी अधिकारी कभी दुकानों पर लगी होर्डिंग्स को लेकर नोटिस भेज रहे हैं, तो कभी टैक्स चेकिंग के नाम पर कारोबारियों को तंग किया जा रहा है। उद्योगपति इस स्थिति से बेहद परेशान हैं और अब सरकार से सीधा हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। बैठक में एसोसिएशन के सचिव राजिंदर सिंह सरहाली ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी बिना किसी ठोस कारण के फैक्ट्रियों और दुकानों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं।

इस दौरान कारोबारियों को डराया जाता है और बाद में उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि यह इंस्पेक्टर राज अब खत्म होना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर एसोसिएशन ने आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को लिखित शिकायत भी दी है। बैठक में कारोबारियों ने जीएसटी विभाग की ज्यादतियों के अलावा बिजली विभाग की लापरवाही को भी एक बड़ी समस्या बताया। चेयरमैन चरणजीत सिंह विशकर्मा ने कहा कि शहर की इंडस्ट्री पहले ही सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली से जूझ रही है, वहीं, बिजली की अनियमित सप्लाई ने हालात और खराब कर दिए हैं। कई फैक्ट्रियों को पूरी क्षमता से बिजली नहीं मिल रही, जिससे उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक करवाई जाएगी, जिसमें इन समस्याओं के स्थायी समाधान पर चर्चा होगी। बैठक में कारोबारी अवतार सिंह भोगल ने कहा कि आत्म नगर हलके में ‘मिक्स लैंड एरिया’ उद्योगपतियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हर पांच साल में नए नियमों के कारण छोटे कारोबारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि इस क्षेत्र को स्थायी रूप से ‘इंडस्ट्रियल एरिया’ घोषित किया जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

बैठक में जसविंदर सिंह ठुकराल, सतनाम सिंह मक्कड़, इंदरजीत सिंह नवयुग, गुरमीत सिंह कुलार और सोनू मक्कड़ सहित कई कारोबारियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक सुर में मांग की कि जीएसटी अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए, छोटे कारोबारियों को राहत दी जाए और सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News