महिला टी20 विश्व कप: कभी टूटा था ओलिंपिक गोल्ड का सपना, अब साउथ अफ्रीका को क्रिकेट में विश्व कप दिलाएगी यह भाला फेंक चैंपियन

17
महिला टी20 विश्व कप: कभी टूटा था ओलिंपिक गोल्ड का सपना, अब साउथ अफ्रीका को क्रिकेट में विश्व कप दिलाएगी यह भाला फेंक चैंपियन


महिला टी20 विश्व कप: कभी टूटा था ओलिंपिक गोल्ड का सपना, अब साउथ अफ्रीका को क्रिकेट में विश्व कप दिलाएगी यह भाला फेंक चैंपियन

केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची हैं। वहीं उसके सामने पांच बार चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर सातवीं बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी। हालांकि जिस तरह के फॉर्म में साउथ अफ्रीका की टीम है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है मुकाबला टक्कर का होगा।

खास तौर से साउथ अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्स अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। ताजमिन ब्रिट्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 55 गेंद में 68 रनों की दमदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 6 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। ताजमिन ने अपनी ओपनिंग जोड़ी लौरा वूलफार्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े थे। सेमीफाइनल में लौरा वूलफार्ट ने भी 44 गेंद में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

विश्व चैंपियन रह चुकी हैं ताजमिन

क्रिकेट से ताजमिन ब्रिट्स को ओलिंपिक में खेलने का सपना था लेकिन साल 2012 में एक कार एक्सीडेंट के कारण ऐसा नहीं हो पाया। ताजमिन भाला फेंक में जूनियर विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। हालांकि होनी को कुछ और मंजूर था। वह अपने देश के लिए ओलिंपिक में गोल्ड तो नहीं ला पाई लेकिन क्रिकेट में वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से छा गई हैं। वहीं अब उनके पास मौका है कि वह अपने देश को क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनाए।

ताजमिन ब्रिट्स क्रिकेट में गेंदबाजों का धुआं उड़ा रहीं हो लेकिन उनका ओलिंपिक का सपना अभी जिंदा है। यही कारण है कि उन्होंने अपने बांह पर ओलिंपिक रिंग का टैटू बनाया हुआ है।

साउथ अफ्रीका के लिए ताजमिन का क्रिकेट करियर

ताजमिन ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2018 में टी20 से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2021 में वह पहली बार साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी। इसके बाद से वे अब तक कुल 12 वनडे और 35 टी20 मैच खेल चुकीं हैं। वनडे क्रिकेट में ताजमिन ने 54 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए है। वहीं टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 101.68 का रहा है।

इस फॉर्मेट में उन्होंने 783 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतकीय पारी शामिल है। टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 70 रनों का है।

Virat kohli: कौन कहता है असफल कप्तान हैं विराट कोहली? क्या सिर्फ ICC ट्रॉफी जीतना ही सफलता का ट्रेडमार्क होता है
महिला टी20 विश्व कप: क्या फाइनल में रुकेगा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ? दक्षिण अफ्रीका की खिताबी जीत के सामने पहाड़ जैसी चुनौती
IND vs AUS: अश्विन ने हाय तौबा मचाने वाले को दिया करारा जवाब, बताया क्यों 3 दिन में खत्म हो जा रहा है टेस्ट



Source link