‘महा’ड्रामा: उद्धव ने कल खेला इमोशनल कार्ड, आज सुबह-सुबह राउत ने पीठ में खंजर भोंकने की डाली तस्वीर

51
‘महा’ड्रामा: उद्धव ने कल खेला इमोशनल कार्ड, आज सुबह-सुबह राउत ने पीठ में खंजर भोंकने की डाली तस्वीर

‘महा’ड्रामा: उद्धव ने कल खेला इमोशनल कार्ड, आज सुबह-सुबह राउत ने पीठ में खंजर भोंकने की डाली तस्वीर

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 10 दिन तक चले सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे की घोषणा उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिये की। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर उन्होंने औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया। फेसबुक लाइव के जरिए ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को आखरी बार बतौर मुख्यमंत्री संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़े ही भावुक अंदाज में कहा कि मुझे अपनों ने ही धोखा दिया।

उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar), कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, समेत महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल तमाम मंत्रियों और सहयोगी का भी शुक्रिया अदा किया। हालांकि आज सुबह हमेशा की तरह शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से मुलाकात की। इसके पहले उन्होंने ट्वीटर पर पीठ में खंजर घोंपने वाला फोटो भी ट्वीट किया।

संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा कि असल में यही हुआ। इस ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है। उसमें पीठ में खंजर घोंपा हुआ नजर आ रहा है।

वापस सत्ता में आएंगे
उद्धव ठाकरे के बाद इस्तीफे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि हम यह लड़ाई जारी रखेंगे और खुद के बलबूते पर दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे।

Sanjay Raut news : BJP ने किया था धोखा वर्ना एकनाथ शिंदे 2019 में बनते महाराष्ट्र के सीएम, संजय राउत ने किया दावा
ईडी के सामने जाएंगे
संजय राउत ने ईडी के सवाल पर कहा कि हां मैं शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक राज्यसभा सांसद हूं और मुझे अपनी जिम्मेदारियों का पूरा एहसास है। मैं यह भी जानता हूं कि इन तमाम घटनाओं के पीछे कौन है, किसकी साजिश है? उन्होंने कहा कि देश के विपक्ष में मौजूद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी मुझे फोन आ रहे हैं। खुद शरद पवार ने भी मुझे फोन किया था। मैंने उन्हें बताया कि मैं कल ईडी दफ्तर जा रहा हूं। इस पर उन्होंने कहा कि हम सब तुम्हारे साथ हैं, तुम अकेले नहीं हो।

राउत ने कहा कि मैं ईडी को बताऊंगा कि यह सब राजनीति की वजह से किया जा रहा है। मुझे रोकने के लिए, मेरी पार्टी को कमजोर करने के लिए यह सब हो रहा है। हमनें अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया है।

Sanjay Raut: ‘कानून मुझे पता है, जिस वक्त लगेगा ED जाना है जाऊंगा’… नोट‍िस पर बोले संजय राउत
देवेंद्र फडणवीस को भी शुभकामनाएं
संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से शिवसेना विधायकों ने बगावत की। उनमें से कई विधायक ऐसे एनसीपी और कांग्रेस के थे। जो सिर्फ मंत्री पद पाने के लिए हमारे पास आए थे। उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के अलावा शिवसेना से भी बगावत की है। लेकिन इन बागियों में कई हमारे सच्चे शिवसैनिक भी थे। हमें इस बात का दुख है। राउत ने कहा कि सरकार गिराने के लिए जिस तरह से विधायकों पर दबाव डाला गया। केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।

बावजूद इसके आने वाली जो भी सरकार है उसे हम अपनी शुभकामनाएं देते हैं। वह महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करें, हमारी यही इच्छा है। हम उनकी तरह महाराष्ट्र की आगामी सरकार को गिराने की बात बिल्कुल नहीं करने वाले हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News