‘मलखान’ दीपेश भान नहीं चाहते थे बेटे को हो कभी पिता की कमी महसूस, यह था एक्टर का सपना h3>
‘भाबीजी घर पर हैं!’ के एक्टर दीपेश भान की अचानक मौत से हर किसी को सदमा लगा है। ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे ने बताया कि दीपेश कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा वैसा वक्त देखे, जैसा कभी उन्होंने पिता के बिना देखा था।
दीपेश भान नहीं चाहते थे बेटे को हो कभी पिता की कमी महसूस, शुभांगी अत्रे ने बताया क्या था एक्टर का सपना, फोटो: Insta/deepeshbhan
टीवी शो ‘भाबीजी घर पर है!’ के ‘मलखान’ यानी दीपेश भान की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है। पत्नी और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसिफ शेख से लेकर रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे और सौम्या टंडन तक, हर कलाकार जिसने भी दीपेश भान के साथ काम किया, उसे शॉक लगा है। ‘भाबीजी…’ में मलखान, टीका और टिल्लू की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था। पर दीपेश भान के जाने से न सिर्फ यह जोड़ी टूट गई है, बल्कि वो खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भर पाएगा।
Deepesh Bhan का 18 महीने का बच्चा भी है। दीपेश भान के जाने के बाद बीवी और बच्चा कैसे रहेंगे? क्या करेंगे? इसकी चिंता हर किसी को खाए जा रही है। ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वालीं Shubhangi Atre जब दीपेश भान के उस सपने के बारे में सोचती हैं, जो दिवंगत एक्टर ने अपने बच्चे के लिए देखा था, तो सिहर उठती हैं। शुभांगी अत्रे ने बताया कि दीपेश भान चाहते थे कि उनके बेटे को कभी पिता की कमी महसूस न हो।
दीपेश भान की वाइफ और बेटा, फोटो: Insta/deepeshbhan
Deepesh Bhan Health: दीपेश भान को आसिफ शेख ने किया था आगाह, बोले- इतनी कसरत मत करो, 10 दिन पहले कराया था चेकअप Deepesh Bhan: ‘मलखान’ दीपेश भान की मौत से सदमे में सोमा राठौड़, रोते हुए बोलीं- बेटे जैसा था, अम्मा बोलता था बेटे को पिता की कमी नहीं होने देना चाहते थे दीपेश भान शुभांगी अत्रे ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मैंने ही दीपेश को कहा था कि वह मेरी बिल्डिंग में ही फ्लैट ले लें। उन्होंने फ्लैट ले लिया और फिर शादी कर ली। 18 महीने का बेटा भी है। उन्होंने एक बार बताया था कि जब वह बड़े हुए तो उनके पिता साथ नहीं थे। इसलिए वह चाहते थे कि उनके बेटे को कभी पिता की कमी महसूस न हो। वह बेटे को अपना पूरा प्यार देना चाहते थे। अब उनके परिवार और बच्चे को देखती हूं तो दिल भर आता है।’
वाइफ के साथ दीपेश भान, फोटो: Insta/deepeshbhan
Deepesh Bhan: दीपेश भान के बाद अब पत्नी के सिर कर्ज का बोझ, बच्चे की जिम्मेदारी! हालात देख टूटीं सौम्या टंडन
Deepesh Bhan Video: जब ‘मलखान’ दीपेश भान ने खूब किया था ‘विभूति भैया’ को परेशान, वायरल हैं ‘भाबी जी…’ के वीडियो दीपेश भान के थे ढेरों सपने, करना था फिल्मों और वेब सीरीज में काम 41 वर्षीय दीपेश भान की 23 जुलाई 2022 को मौत हो गई। बताया गया कि सुबह जिम से आने के बाद वह सोसाइटी में ही क्रिकेट खेलने लगे और उसी दौरान वह कोलैप्स होकर गिर गए। दीपेश भान को तुरंत ही नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश भान की मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताई जा रही है। सोमवार को हुई शोक सभा में कोई भी ऐसा नहीं था, जिसकी आंखों में आंसू न हों। शुभांगी अत्रे तो फूट-फूटकर रोने लगीं।
शुभांगी अत्रे और दीपेश भान, फोटो: Insta/deepeshbhan
Deepesh Bhan Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए दीपेश भान, बीवी और बच्चे को बिलखता छोड़ गया टीवी का ‘मलखान’ Deepesh Bhan Last Video: दीपेश भान ने जाते-जाते भी फैन्स को गुदगुदाया, ‘मलखान’ बन दे दिया तगड़ा ज्ञान दीपेश भान का था यह सपना शुभांगी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि दीपेश के बहुत सारे सपने थे, जिन्हें वह पूरा करना चाहते थे। वह बहुत काम करना चाहते थे। वह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करना चाहते थे। लेकिन जिंदगी क्षण भंगुर है। शुभांगी अत्रे ने आगे कहा कि वह और दीपेश भान एक साथ 6 साल से काम कर रहे थे। दोनों सेट पर खूब मस्ती करते थे। कभी जब सेट पर मुलाकात नहीं होती थी तो वह बिल्डिंग में आने के बाद मिलते थे। शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘अब पूरा सेट सूना हो जाएगा उसके बिना।’
अगला लेखAdnan Sami New Post: अदनान सामी ने इस कारण डिलीट किए थे इंस्टाग्राम पोस्ट! अब नया वीडियो शेयर कर किया खुलासा
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network