मध्य प्रदेश से थाईलैंड गए युवक का नहीं लगा सुराग, दलाल बोला- मलेशिया की जेल में बंद है | man went from mp satna to thailand not traced till human traffiking | Patrika News

158
मध्य प्रदेश से थाईलैंड गए युवक का नहीं लगा सुराग, दलाल बोला- मलेशिया की जेल में बंद है | man went from mp satna to thailand not traced till human traffiking | Patrika News


मध्य प्रदेश से थाईलैंड गए युवक का नहीं लगा सुराग, दलाल बोला- मलेशिया की जेल में बंद है | man went from mp satna to thailand not traced till human traffiking | Patrika News

बताया गया कि शहर के कोलगवां थाना के बिरला टपरिया बस्ती में रहने वाला 24 वर्षीय अमित मल्लाह 15 दिन के लिए टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड गया था। वह 12 जून को सतना से निकला था और अगले दिन कोलकाता से बैंकॉक जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। 20 जून तक उसकी बात होती रही उसके बाद कहीं पता नहीं चला। बताया गया कि युवक ने बैंकॉक जाने के लिए बिहार के गोपालगंज निवासी अरविंद उत्तम कुमार नाम के युवक को 75 हजार रुपए देकर वीजा टिकट वगैरह बनवाया था। 20 जून के बाद अमित की कोई खबर नहीं मिलने से परेशान पिता रामजी मल्लाह ने जब एजेंट से बेटे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अमित को मलेशिया पुलिस ने बॉर्डर पर पकड़ लिया है। अमित मलेशिया की एलोर सेंटर जेल में बंद है, लेकिन 15 दिन में छूट जाएगा।

बताया गया कि 15 दिन बाद भी जब अमित की कोई खबर नहीं मिली तो पिता ने फिर से एजेंट से बात की। इस बार एजेंट ने बताया कि 20 दिन में छूट जाएगा। दूसरे देश की जेल में बंद बेटे के बारे में कोई खबर नहीं मिलने से परेशान पिता ने एडवोकेट अखिलेश पांडे की मदद से भारतीय दूतावास सहित प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, सांसद के पास फरियाद लेकर पहुंचे। एडवोकेट अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है साथ ही मदद मांगी गई है। भारतीय दूतावास को ट्वीट कर मदद मांगी गई थी। दूतावास ने अमित की डिटेल मांगी है लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई।

यह भी पढ़ें- ‘टाइगर स्टेट’ में बाघों की मौतों से NTCA बेहद नाराज, सिर्फ 6 महीने में 27 बाघ गवा चुके हैं जान

ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसने की आशंका

आशंका है कि युवक कहीं किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के शिकंजे में फंस मुसीबत में तो नहीं पड़ गया। अमित के पिता रामजी ने बताया कि उसका बेटा बिहार के अरविंद के संपर्क में था। अरविंद ने मलेशिया में काम दिलाने का वादा कर पैसे लिए और कुछ दिनों का वीजा ऑन अराइवल थमा दिया।

ऐसा हुआ घटनाक्रम

अमित केवट सतना से 12 जून को ट्रेन से कोलकाता के लिए निकलता है

13 जुलाई जून की रात कोलकाता से स्पाइसजेट की फ्लाइट पकड़ 14 जून को बैंकॉक पहुंच जाता है

20 जून को अंतिम बार उसकी बात पिता से होती है

20 जून को व्हाट्सएप पर एकमैसेज मिलता है जिसमें बताता है कि उसे मलेशिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

बताया गया कि अमित मल्लाह का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। अमित सिर्फ दसवीं तक पढ़ा है। वह प्रयागराज के किसी एजेंट के संपर्क में था जिसने मलेशिया में जॉब के सब्जबाग दिखाए थे। प्रयागराज के इसी एजेंट के माध्यम से अमित बिहार के गोपालगंज निवासी अरविंद उत्तम के संपर्क में आया था। अरविंद ने उसे थाईलैंड भेजने मोटी रकम ली थी बाद में अमित के पिता ने उसके अकाउंट में 55 हजार रुपए अलग से डाले थे।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो





Source link