राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भड़के कांग्रेसी, डोटासरा बोले- राहुल गांधी से डरते हैं मोदी और शाह | Rajasthan Congress condemns Rahul Gandhi Detained During Protest | Patrika News

151
राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भड़के कांग्रेसी, डोटासरा बोले- राहुल गांधी से डरते हैं मोदी और शाह | Rajasthan Congress condemns Rahul Gandhi Detained During Protest | Patrika News

राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भड़के कांग्रेसी, डोटासरा बोले- राहुल गांधी से डरते हैं मोदी और शाह | Rajasthan Congress condemns Rahul Gandhi Detained During Protest | Patrika News

5 घंटे चला भजन और देशभक्ति गीतों का दौर
कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में आज करीब 5 घंटे तक महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति चलती रही। हालांकि 5 घंटे तक चले धरने में आज किसी भी मंत्री या नेता का कोई और उद्बोधन नहीं हो पाया, सबसे अंत में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के धन्यवाद उद्बोधन के साथ ही धरना समाप्त हुआ।

विपक्ष की आवाज को दबा रही है केंद्र सरकार
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी पर ईडी की कार्यवाही को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसके जरिए विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है लेकिन हम दबने और झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईडी के जरिए कांग्रेस के नेताओं को बेवजह परेशान कर रही है लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों से माफी मांगी थी उसी तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी माफी मांगनी पड़ेगी।

राहुल गांधी से डरते हैं मोदी- शाह: डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी से पहले 5 दिन में 60 घंटे पूछताछ की गई थी लेकिन राहुल गांधी ईडी से कभी नहीं डरे और न ही कभी डरेंगे। राहुल गांधी वो शख्स है जिससे PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह खौफ खाते हैं और इसीलिए उन्हें एजेंसियों के जरिए डराना चाहते हैं। राहुल गांधी कभी डरने वाले नहीं है वो मजबूती के साथ जनता की आवाज उठाते हैं।प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि जिस ने चोरी की है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन जिस तरह से पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा हैं वो रवैया सही नहीं है।

नितिन गडकरी ने खोली केंद्र सरकार की पोल
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने भी केंद्र सरकार की पोल खोली है। गडकरी का बयान आया है कि केंद्र में बैठे लोग सत्ता के लालची हैं अब राजनीति समाज सेवा और देश के लिए नहीं बल्कि सत्ता के लिए होने लगी इसलिए वे राजनीति से संन्यास ले सकते हैं,उनका बयान इसलिए ऐसा आया क्योंकि उन्हें कैबिनेट की बैठकों में बोलने तक नहीं दिया जाता है इससे साफ है कि बीजेपी में भी आने वाले दिनों में कोई बड़ा धमाका हो सकता है।

धरना समाप्त होने से पहले ही खाली होता रहा पंडाल
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सत्याग्रह के आंदोलन के दौरान आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब दोपहर 1 बजे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एक-एक करके वहां से जाने लगे। थोड़ी देर में ही आधा पंडाल धरना समाप्त होने से पहले खाली हो गया जिस पर कई कार्यकर्ताओं को वापस भी बुलाया गया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News