मधुरिमा रॉय के कारण हुआ Varun Sood-Divya Agarwal का ब्रेकअप? भड़कीं ऐक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

223
मधुरिमा रॉय के कारण हुआ Varun Sood-Divya Agarwal का ब्रेकअप? भड़कीं ऐक्ट्रेस ने दिया यह जवाब


मधुरिमा रॉय के कारण हुआ Varun Sood-Divya Agarwal का ब्रेकअप? भड़कीं ऐक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

हाल ही टीवी की दुनिया के पॉप्युलर कपल दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) का ब्रेकअप हो गया। हर कोई सोचने लगा कि आखिर दिव्या और वरुण का ब्रेकअप (Varun Sood Divya Agarwal break up reason) क्यों हुआ? वहीं कुछ यूजर्स ने ब्रेकअप के लिए वरुण सूद को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। उन्होंने दावा किया कि वरुण सूद ने दिव्या को धोखा दिया और इसीलिए उनका ब्रेकअप हुआ। इसी के साथ यूजर्स ने ट्विटर पर वरुण सूद का एक वीडियो शेयर कर दिया, जिसे मधुरिमा रॉय (Madhurima Roy) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि वरुण सूद का शायद मधुरिमा रॉय से अफेयर चल रहा है और इसीलिए ऐक्टर ने दिव्या के साथ ब्रेकअप कर लिया है। इस पर अब दिव्या अग्रवाल ने रिऐक्ट किया है। वरुण सूद की इस तरह आलोचना होने और उन पर चीटिंग का आरोप लगाने वालों को दिव्या ने करारा जवाब दिया है।

दिव्या अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘खबरदार जो किसी ने वरुण के कैरेक्टर पर उंगली उठाई तो..हर ब्रेकअप या अलगाव कैरेक्टर की वजह से नहीं होता। वह बहुत ही ईमानदार हैं। अकेले रहने का फैसला मेरा है और किसी को भी कोई हक नहीं कि वह कुछ भी बकवास करे। जिंदगी में इस तरह के फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।’

इतना ही नहीं, दिव्या अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मधुरिमा रॉय को टैग करके भी पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘तुम स्वीटहार्ट हो। चिंता मत करो। लव यू। वरुण और तुम हमेशा मेरे प्रिय रहोगे, चाहे कुछ भी हो।’

madhurima roy post

कौन हैं मधुरिमा रॉय
मधुरिमा रॉय एक ऐक्ट्रेस हैं और वह ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘कौशिकी’ ‘लव, लस्ट एंड कन्फ्यूजन’ और ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 3’ जैसे शोज कर चुकी हैं। इन शोज के अलावा मधुरिमा ‘जजमेंटल है क्या’, ‘जंगली’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।


वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की पहली मुलाकात रियलिटी शो ‘एस ऑफ स्पेस’ में हुई थी। दोनों ने इस शो में एक साथ एंट्री की थी। तब वरुण ने दिव्या अग्रवाल को सबके सामने प्रपोज किया था। वरुण से पहले दिव्या अग्रवाल प्रियांक शर्मा को डेट कर रही थीं। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में प्रियांक ने बेनाफ्शा सूनावाला के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दीं। बेनाफ्शा उस वक्त वरुण सूद को डेट कर रही थीं। बाद में ब्रेकअप के बाद जहां वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल साथ हो गए, वहीं प्रियांक, बेनाफ्शा को डेट करने लगे।

Divya Agarwal on Varun Sood cheating

वरुण सूद और मधुरिमा रॉय के कथित अफेयर पर बोलीं दिव्या अग्रवाल





Source link