मजदूरी मांगी तो चोरी का इल्जाम लगा करंट लगाया: प्लास से खींचे नाखून, प्राइवेट पार्ट पर मारा; भीलवाड़ा पुलिस बोली-समझौता कर लो – Bhilwara News h3>
पीड़ित को छत्तीसगढ़ के गोदाम में करंट का शॉक लगाते हुए आरोपी।
भीलवाड़ा के 2 भाइयों को आइसक्रीम बेचने की नौकरी का झांसा देकर आरोपियों ने छत्तीसगढ़ बुलाया। दो महीने नौकरी करने के बाद उन्होंने मजदूरी मांगी तो चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया। प्लास ने नाखून निकाले, करंट के झटके लगाए और पाइप डंडों से पी
.
मामला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाना इलाके के भीलों का मोहल्ला (कानिया) का है। पीड़ित भाइयों अभिषेक पुत्र मुकेश और विनोद पुत्र पेमाराम ने गुरुवार को इस मामले में एसपी से लिखित में शिकायत की है।
आरोपियों का यह वीडियो पीड़ित परिवार को मिला जिसमें वे टॉर्चर करते दिख रहे हैं।
शिकायत में पीड़ित विनोद ने बताया- हमारे गांव का एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ में आइसक्रीम की लॉरी का काम करता है। उसके जरिए हमने आरोपी छोटू गुर्जर निवासी भैरूखेड़ा शंभूगढ़ भीलवाड़ा और मुकेश शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ से संपर्क किया।
हमने छोटू और मुकेश से काम मांगा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम बेचने का काम करना है। इसके बाद छोटू गुर्जर फरवरी (2025) में गांव आया और बताया कि वहां 10 हजार सैलरी मिलेगी, रहना-खाना मिलेगा। हम दोनों भाई बेरोजगार थे इसलिए हामी भर दी। 12 फरवरी को हम छत्तीसगढ़ चले गए।
फरवरी से लेकर अप्रैल तक हमने काम किया। 14 अप्रैल को मजदूरी मांगी तो आरोपी मुकर गए। हमने कहा कि पैसे नहीं देने तो हम काम छोड़कर गांव चले जाएंगे। इस पर आरोपी तैश में आ गए। वे 14 अप्रैल की रात 11 बजे हमें कोरबा (छत्तीसगढ़) के गोदाम में ले गए। वहां चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज की।
पीड़ित अभिषेक को बिजली करंट लगाते आरोपी।
फिर कपड़े उतरवा कर मारपीट की। पैरों की उंगलियों के नाखून प्लास से खींची। हम चीखे चिल्लाए तो बिजली का करंट लगाया। घटना का वीडियो भी बनाया। धमकी दी कि एक रुपया भी नहीं मिलेगा। बंधुआ मजदूरी करनी पड़ेगी। उन्होंने हमारे घरवालों को टॉर्चर के वीडियो भेजे और छोड़ने की एवज में पैसों की डिमांड की।
15 अप्रैल की सुबह 10 बजे छोटू गुर्जर के फोन पे पर घरवालों ने 23 हजार 950 रुपए ट्रांसफर किए। इस घटना के बाद हम दोनों छिपकर छत्तीसगढ़ से भागकर भीलवाड़ा आ गए। आरोपी छोटू गुर्जर भी हमारे पीछे हमारे गांव कानिया आ गया। 17 अप्रैल को हम सुबह 7 बजे 29 मिल चौराहा (गुलाबपुरा, भीलवाड़ा) पर थे। वहां से हम अपने गांव कानिया जा रहे थे। वहां रुद्रपुर चौराहे पर आरोपी छोटू ने हमें रोका और मारपीट की।
चाकू दिखाकर कहा कि रुपए लेने के बारे में किसी को बताया तो जान से मार डालेंगे।
टॉर्चर से अब तक अभिषेक सहमा हुआ है। वह सीधा लेट भी नहीं पा रहा है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, समझौते का दबाव बनाया
अभिषेक और विनोद के रिश्तेदार शंकर लाल मेघवंशी ने बताया- आरोपियों के टॉर्चर से अभिषेक की हालत खराब है। वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहा है। उसे बंदी बनाकर मारपीट की। करंट लगाया। प्राइवेट पार्ट पर मारा। प्लास से नाखून खींचे। गुरुवार को गुलाबपुरा थाने पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने हमें ही धमकाया कि समझौता कर लो। अब एसपी से गुहार लगाई है।
अभिषेक की मां ने कहा- कोई मां बेटे की ऐसी हालत देख सकती है क्या। आरोपियों ने बेटे को बुरी तरह पीटा। मुझे न्याय चाहिए।
वीडियो में क्या
वीडियो में आरोपी दोनों युवकों पर 2 महीने में 30 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगा रहा है। भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है। पिटाई कर रहा है। आरोपी करंट लगाते भी नजर आ रहे हैं। दोनों पीड़ित हाथ जोड़कर जान बचाने की गुहार कर रहे हैं। अभिषेक और विनोद के परिवार में चार भाई बहन हैं। पिता ट्रक ड्राइवर हैं।
गुलाबपुरा सीआई हनुमान सिंह का इस मामले पर कहना है- कानिया गांव से अभिषेक व विनोद भांबी के परिजन रिपोर्ट देने आए थे। इस मामले में विधिक कार्रवाई करेंगे। समझौते का दबाव बनाने जैसी कोई बात नहीं है।