मगध विश्वविद्यालय में बवाल, वीसी से मिलने पहुंचे छात्रों से मारपीट, 5 छात्राएं घायल; जान बचाकर भागे रजिस्ट्रार- कुलपति

146
मगध विश्वविद्यालय में बवाल, वीसी से मिलने पहुंचे छात्रों से मारपीट, 5 छात्राएं घायल; जान बचाकर भागे रजिस्ट्रार- कुलपति

मगध विश्वविद्यालय में बवाल, वीसी से मिलने पहुंचे छात्रों से मारपीट, 5 छात्राएं घायल; जान बचाकर भागे रजिस्ट्रार- कुलपति

ऐप पर पढ़ें

मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को फिजियोथेरेपी विभाग के छात्र और छात्राओं के साथ मारपीट की गई। छात्र शैक्षणिक संकट को लेकर मनुलाल पुस्तकालय के बाहर कुलपति व रजिस्टार से मिलना चाह रहे थे। लेकिन वहां मौजूद लोग जबरदस्ती छात्रों को हटाने लगे। छात्रों के विरोध करने पर मारपीट की, जिसमें पांच छात्राओं सहित कई छात्र घायल हो गए। जख्मी छात्रों का इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार डेढ़ साल से परीक्षा नहीं होने से फिजियोथेरेपी के छात्र नाराज थे और वे मनुलाल पुस्तकालय में वीसी से मिलने गए थे। वहां पर सेमिनार चल रहा था। वीसी सेमिनार में शिरकत कर रहे थे। छात्रों को कुलपति से मिलने की अनुमति नहीं मिली। तो छात्रों और छात्राओं का झुंड पुस्तकाल भवन के में बाहर में गेट पर बैठ गए और कुलपति के आने का इंतजार करने लगे।

करीब तीन घंटे बाद कुलपति और रजिस्ट्रार एक ही गाड़ी में बैठकर बाहर निकलने लगे। गेट पर बैठे छात्रों का दल गाड़ी रोककर वीसी से मिलना चाहा। इसी क्रम में वहां मौजूद कुछ लोग छात्रों को जबरन वीसी के गाड़ी के सामने से हटाने का प्रयास किया। इसमें हाथापाई हो गई और दोनों तरफ के लोग भिड़ गए। 

वीसी के कहने पर छात्राओं के साथ हुई मारपीट

छात्रों ने आरोप लगाया कि वीसी के कहने पर कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब अन्य छात्र और छात्रा आक्रोशित हो गए तो वीसी की गाड़ी छात्रों को रौंदते हुए निकल गई, जिसमें पांच छात्रा और कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल छात्राओं ने एमयू थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज कराया है। छात्राओं ने कहा वीसी के आने की सूचना पर सहयोगी छात्रों के साथ हम अपनी समस्या लेकर वीसी से मिलने गए। लेकिन हमलोगों को मिलने नहीं दिया गया। तो शांतिपूर्वक बाहर गेट पर बैठे। इतने में जब वीसी निकलने लगे तो उनके साथ रहे लोगों ने हमोलगों के साथ मारपीट की। जिसमें कई लोग घायल हैं। कुछ का हालत गंभीर बना है। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बना गया। एमयू थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित छात्रों को शांत कराया। 

वीडियो में मारपीट करते दिख रहे हैं बाहरी लोग

नाराज छात्रों का कहना था कि मगध विश्वविद्यालय में घोर शैक्षणिक संकट उत्पन्न हो गया है, अब छात्रों को कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रहा। अपनी भविष्य को बचाने के लिए छात्र चिंतित हैं। 2018-22 सेशन डेढ़ साल लेट हो गया। 2021 के बाद परीक्षा नहीं लिया गया। न समय पर रिजल्ट जारी हो रहा है। यहां के अधिकारी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू हैं। जब अधिकारियों से इस मसले पर सवाल करते हैं, तो सीधा जबाब नहीं देकर हमलोगों पर ही चढ़ बैठते हैं। आखिर हमलोग क्या करें। कुछ तो जबाब मिले।

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार और एमयू थानेदार अविनाश कुमार ने बताया कि पांच से छह छात्रा घायल है। घायलों ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है। घटना की छात्राओं ने वीडियो भी बनाया है। जिसमें कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News