मंडे फॉलोअप और जिला समन्वय समिति की बैठक: औरंगाबाद DM ने दिया लंबित मामलों के त्वरित निपटाने का निर्देश – Aurangabad (Bihar) News h3>
औरंगाबाद समाहरणालय में सोमवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मंडे फॉलोअप मीटिंग और जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
.
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इसमें सीपीग्राम, ई-डैशबोर्ड और मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम से जुड़े कुल 295 आवेदन लंबित पाए गए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
मंडे फॉलोअप मीटिंग और जिला समन्वय समिति की बैठक।
आरटीपीएस सेवाओं की समीक्षा
लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) के तहत विभिन्न सेवाओं जैसे जाति, आय, निवास, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों की समीक्षा हुई। डीएम ने अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन मामलों का शीघ्र निपटारा करें ताकि लोगों को समय पर सेवाएं मिल सकें।
पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं पर चर्चा
बैठक में पेंशन, पारिवारिक लाभ, राशन कार्ड और एलपीसी से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे इन मामलों का शीघ्र निष्पादन करें ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
विधि शाखा में लंबित मामलों की समीक्षा
डीएम ने जिला विधि शाखा में लंबित CWJC और MJC वादों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर प्रति शपथ पत्र दायर करें और जिला विधि शाखा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
पीएचईडी और पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा
बैठक में पीएचईडी विभाग द्वारा कराए गए जलापूर्ति कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कई टोलों में जलापूर्ति कार्य अभी भी अधूरे हैं। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द एनओसी प्राप्त कर लंबित कार्यों को पूरा करें।
डीएम ने बारी-बारी से अन्य विभागों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, रत्ना प्रदर्शनी, रितेश कुमार यादव, बेबी प्रिया, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सीडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO) और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO) भी बैठक में शामिल हुए।