भोपाल के 60 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली: आज रिलीज होगी संसद हमले पर बनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

1
भोपाल के 60 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली:  आज रिलीज होगी संसद हमले पर बनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

भोपाल के 60 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली: आज रिलीज होगी संसद हमले पर बनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

  • सुबह 7 से 7.45 बजे तक 11 नंबर, ई-6 और ई-7, अरेरा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, सिवाय 7, अनुजा विलेज, ऑप्टल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से 11 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंग्लो एवं आसपास। पढ़ें पूरी खबर

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में 3 अप्रैल से गौंड समुदाय के चित्रकार हीरामन उर्वेती के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है। ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

आरजीपीवी

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एक बड़ी पहल की है।
  • अब बीटेक छात्रों की डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • सत्र जून 2024 से लागू इस व्यवस्था के तहत छात्र अपनी डिग्री डिजिटल लॉकर के माध्यम से एनएडी पोर्टल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

काम की जरूरी लिंक्स

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News