‘भूल भुलैया 2’ ने 8वें दिन ‘अनेक’ और ‘टॉप गन 2’ को दी मात, 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कंफर्म

145
‘भूल भुलैया 2’ ने 8वें दिन ‘अनेक’ और ‘टॉप गन 2’ को दी मात, 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कंफर्म


‘भूल भुलैया 2’ ने 8वें दिन ‘अनेक’ और ‘टॉप गन 2’ को दी मात, 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कंफर्म

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्‍म ‘भूल भुलैया 2’ का बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा कायम है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देसी टिकट ख‍िड़की पर 96.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शुक्रवार को इस फिल्‍म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 8) की है। यानी शनिवार को 9वें दिन फिल्‍म की 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कंफर्म है। दिलचस्‍प है कि शुक्रवार को दो नई फिल्‍में, आयुष्‍मान खुराना की ‘अनेक’ और टॉम क्रूज की ‘टॉप गन: मेवरिक’ भी रिलीज हुई हैं। लेकिन ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई ‘भूल भुलैया 2’ ने ही की है। दोनों ही न्‍यू रिलीज फिल्‍मों का हाल ओपनिंग डे पर बहुत ही बुरा रहा है।

अनीस बज्‍मी (Anees Bazmee) के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल भुलैया 2’ एक हॉरर-कॉमेडी है। लंबे समय के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बॉलिवुड फिल्‍म फैमिली एंटरटेनर बनकर आई है। ऐसे में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई और बढ़ेगी ये तय है। शनिवार को 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री होते ही, ‘भूल भुलैया 2’ की गिनती ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के साथ होने लगेगी। ऐसा इसलिए कि इस साल बॉलिवुड की ये दो फिल्‍में ही 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन पाई हैं। इतना ही नहीं, जिस तरह बीते कुछ समय से हिंदी फिल्‍में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं, ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी ऐसे में काबिल-ए-तारीफ है।

कार्तिक की दूसरी, कियारा की चौथी और अनीस की पहली फिल्‍म
कार्तिक आर्यन के करियर के लिए भी ‘भूल भुलैया 2’ बहुत ही बेहतरीन साबित हुई है। ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ के बाद यह उनकी दूसरी फिल्‍म है जो 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो रही है। जबकि कियारा आडवाणी के लिए भी ‘एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘गुड न्‍यूज’ के बाद यह चौथी फिल्‍म होगी जो इस क्‍लब का हिस्‍सा बनेगी। जबकि डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी की यह पहली फिल्‍म है सफलता का पर्याय मानी जाने वाली 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो रही है।

Box Office पर पहले दिन 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई आयुष्‍मान की ANEK, दर्शक को तरसते रहे थ‍िएटर्स
‘अनेक’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ का हाल बुरा
दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्‍मान खुराना की ‘अनेक’ ने जहां ओपनिंग डे पर महज 1.75 करोड़ का बिजनस किया है, वहीं टॉम क्रूज की ‘टॉप गन: मेवरिक’ ने भी सिर्फ 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि इसमें एक दिन पहले गुरुवार को आईमैक्‍स में हुए प्रीमियर शोज के कलेक्‍शन भी शामिल हैं। हालांकि, टिकट ख‍िड़की के लिहाज से देखें तो शुक्रवार के दिन इन तीनों फिल्‍मों से महज 9.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि कंगना रनौत की ‘धाकड़’ की कमाई गर्त में जा चुकी है। 8वें द‍िन फ‍िल्‍म ने महज 4420 रुपये की कमाई की है। शुक्रवार को फ‍िल्‍म के स‍िर्फ 20 ट‍िकट्स की ब‍िक्री हुई है।

इंडियन कौन है? क्‍या कोई है जो नहीं चाहता कि देश में शांति हो? हमसे 5 सवाल पूछ रही है ANEK, है जवाब?
बीते 8 दिनों में ‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का हिसाब:
शुक्रवार, पहला दिन – 13.50 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन- 18.00 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन- 23.00 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन- 10.75 करोड़ रुपये
मंगलवार, 5वां दिन- 09.50 करोड़ रुपये
बुधवार, 6ठा दिन- 08.25 करोड़ रुपये
गुरुवार, 7वां दिन- 7.25 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 8वां दिन- 06.00 करोड़ रुपये
आठ दिनों में कुल कमाई – 96.25 करोड़ रुपये



Source link