भूले तो नहीं… 2 अक्टूबर को पणजी में क्या हुआ था? ‘दृश्यम 2’ से पहले मूल कहानी तो याद कर लीजिए h3>
विजय सलगांवकर तो याद ही होगा। ओह… नाम सुनकर जाना पहचाना लग तो रहा है लेकिन ठीक से कुछ याद नहीं आ रहा होगा। चलिए कोई नहीं हम ही बता देते हैं… ‘दिन था 2 अक्टूबर का। विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ पणजी में स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में सत्संग में गया था। वहां उन्होंने होटल में पाव भाजी खाई, और अगले दिन 3 अक्टूबर को पूरी फैमिली बस से वापस घर लौट आई।’। अब इस डायलॉग को पढ़कर तो याद आ ही गया होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू की फिल्म ‘दृश्यम’ की। इसका सीक्वल ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।
‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की कहानी ठीक वहीं से शुरू होगी जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। अगर दर्शक सात साल पहले आई ‘दृश्यम’ की कहानी भूल गए हैं या फिर उन्होंने ‘दृश्यम’ (Drishyam) देखी नहीं है तो घबराइए नहीं, हम लेकर आए हैं ‘दृश्यम’ का रिकैप (Drishyam Recap)। जिसे पढ़कर आपको सालों पुरानी इस फिल्म की कहानी का चप्पा चप्पा याद आ जाएगा और फिर आप विजय सालगांवकर की कहानी को अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं।
‘दृश्यम’ के बारे में पहले मोटा मोटा सब जान लीजिए
‘दृश्यम’ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हींदी रीमेक है जिसे डायरेक्टर निशिकांत कामत ने बनाया था। अब इसका सीक्वल यानी ‘दृश्यम 2’ अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
‘दृश्यम’ की कहानी (Drishyam Story)
विजय सलगांवकर (अजय देवगन) एक केबल ओपरेटर है। जो परफेक्ट फैमिलीमैन हैं। विजय के परिवार में उसकी पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन) और दो बेटियां (इशिता दत्ता और मृणाल जाधव) हैं। ये फैमिली गोवा में रहती है। विजय कम पढ़ा लिखा है लेकिन अपनी ईमानदारी के साथ जितना है उतने में ही खुश रहता है। उसकी जान उसका परिवार है। वह परिवार पर एक आंच नहीं आने देता है। मगर एक दिन इस खुशहाल परिवार में तूफान तब आता है जब उनके ऊपर आईजी मीरा देशमुख (तब्बू) के बेटे सैम के मर्डर का आरोप आता है। विजय अपने परिवार पर को इस मुसीबत से कैसे बचाता है। तेज तर्रार आईजी की कड़ी पूछताछ से कैसे बचता है और कैसे फंसता है। इसी को कहानी में पेश किया गया है।
दृश्यम 2 का ट्रेलर
‘दृश्यम’ की कास्ट (Drishyam Cast)
अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता लीड रोल में हैं। अजय देवगन ने लीड रोल अदा किया है जिनके कंधों पर इस फिल्म का भार होता है। वहीं तब्बू भी वर्दी में सख्त रोल में होती हैं। वह वर्दी में काफी जचती भी हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय भी करती हैं।
कब और कैसे देखें दृश्यम
अगर आप दृश्यम (Drishyam on OTT)देखना चाहते हैं तो आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।
दृश्यम का ट्रेलर
‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की कहानी ठीक वहीं से शुरू होगी जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। अगर दर्शक सात साल पहले आई ‘दृश्यम’ की कहानी भूल गए हैं या फिर उन्होंने ‘दृश्यम’ (Drishyam) देखी नहीं है तो घबराइए नहीं, हम लेकर आए हैं ‘दृश्यम’ का रिकैप (Drishyam Recap)। जिसे पढ़कर आपको सालों पुरानी इस फिल्म की कहानी का चप्पा चप्पा याद आ जाएगा और फिर आप विजय सालगांवकर की कहानी को अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं।
‘दृश्यम’ के बारे में पहले मोटा मोटा सब जान लीजिए
‘दृश्यम’ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हींदी रीमेक है जिसे डायरेक्टर निशिकांत कामत ने बनाया था। अब इसका सीक्वल यानी ‘दृश्यम 2’ अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
‘दृश्यम’ की कहानी (Drishyam Story)
विजय सलगांवकर (अजय देवगन) एक केबल ओपरेटर है। जो परफेक्ट फैमिलीमैन हैं। विजय के परिवार में उसकी पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन) और दो बेटियां (इशिता दत्ता और मृणाल जाधव) हैं। ये फैमिली गोवा में रहती है। विजय कम पढ़ा लिखा है लेकिन अपनी ईमानदारी के साथ जितना है उतने में ही खुश रहता है। उसकी जान उसका परिवार है। वह परिवार पर एक आंच नहीं आने देता है। मगर एक दिन इस खुशहाल परिवार में तूफान तब आता है जब उनके ऊपर आईजी मीरा देशमुख (तब्बू) के बेटे सैम के मर्डर का आरोप आता है। विजय अपने परिवार पर को इस मुसीबत से कैसे बचाता है। तेज तर्रार आईजी की कड़ी पूछताछ से कैसे बचता है और कैसे फंसता है। इसी को कहानी में पेश किया गया है।
दृश्यम 2 का ट्रेलर
‘दृश्यम’ की कास्ट (Drishyam Cast)
अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता लीड रोल में हैं। अजय देवगन ने लीड रोल अदा किया है जिनके कंधों पर इस फिल्म का भार होता है। वहीं तब्बू भी वर्दी में सख्त रोल में होती हैं। वह वर्दी में काफी जचती भी हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय भी करती हैं।
कब और कैसे देखें दृश्यम
अगर आप दृश्यम (Drishyam on OTT)देखना चाहते हैं तो आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।
दृश्यम का ट्रेलर