भिंड में अनशन पर बैठे संत की तबीयत बिगड़ी: देर रात ट्रॉमा सेंटर में भर्ती; NH-719 को सिक्स लेन बनाने की मांग कर रहे संत – Bhind News

2
भिंड में अनशन पर बैठे संत की तबीयत बिगड़ी:  देर रात ट्रॉमा सेंटर में भर्ती; NH-719 को सिक्स लेन बनाने की मांग कर रहे संत – Bhind News

भिंड में अनशन पर बैठे संत की तबीयत बिगड़ी: देर रात ट्रॉमा सेंटर में भर्ती; NH-719 को सिक्स लेन बनाने की मांग कर रहे संत – Bhind News

भिंड में इटावा-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर खंडा रोड पर संतों का धरना जारी है। आंदोलन के दौरान अनशन पर बैठे संतों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। गुरुवार रात को एक और संत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के ट्रॉ

.

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

भिंड शहर के खंड रोड पर 10 अप्रैल से संत नेशनल हाईवे 719 के चौड़ीकरण और गौ-अभयारण्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। आंदोलन के चौथे दिन से नौ संतों ने अन्न त्याग कर भूख हड़ताल शुरू की थी। बीते दिनों एक संत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

अब गुरुवार रात संत श्री नरसिंह दास महाराज की तबीयत अचानक खराब हो गई। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

भिंड शहर के खंड रोड पर 10 अप्रैल से संत समाज आंदोलन कर रहा है।

पहले भी संतों की तबीयत बिगड़ चुकी

इससे पहले आंदोलन में संत प्रेमदास महाराज की तबीयत बिगड़ चुकी हो। संत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज रात दूसरे संत नरसिंह दास की तबीयत बिगड़ी है। इन्हें भी भर्ती कराया गया है। संत समिति के अध्यक्ष रामदास महाराज का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा और अन्न ग्रहण नहीं किया जाएगा।

इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और अटेर विधायक हेमन्त कटारे भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने संत के चरण स्पर्श कर हाल जाना था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि संतों को सड़क पर बैठना पड़े, यह हमारे लिए शर्म की बात है। यह मुद्दा किसी पार्टी या संगठन का नहीं, बल्कि जनहित से जुड़ा मामला है, जिससे हर वर्ग किसान, व्यापारी, युवा, भाजपा-कांग्रेस सभी प्रभावित हैं। कटारे ने बताया कि वे इस मांग को विधानसभा में पहले भी उठा चुके हैं और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से भी व्यक्तिगत रूप से निवेदन किया गया है।

अब तक मामले में क्या हुआ

  • भूख हड़ताल पर बैठे संत नरसिंह दास महाराज की तबीयत बिगड़ी।
  • जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हालत स्थिर।
  • हाईवे 719 को सिक्स लेन और गौ-अभयारण्य की माँग को लेकर आंदोलन जारी।
  • इससे पहले भी एक संत की बिगड़ चुकी है तबीयत।
  • अन्न त्याग कर कर रहे हैं अनशन, माँग पूरी होने तक नहीं लेंगे अन्न।

यह खबर भी पढ़ें

संतों का अनोखा आंदोलन, तपते कंडों के बीच बैठे:रामनाम का किया संकीर्तन; भिंड में सिक्स लेन हाईवे और गौ-अभ्यारण्य की मांग

भिंड में संतों का आंदोलन, आज अन्न-जल भी छोड़ा:बोले- मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करेंगे; MPRDC ने 20 दिन का समय मांगा

भिंड में आंदोलन के दौरान एक संत की बिगड़ी तबीयत:हेमंत कटारे बोले- संतों को सड़क पर बैठना पड़े, यह शर्म की बात

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News