भारत पहले से ज्यादा हुआ मजबूत: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर | India has become stronger than before: Union Minister Anurag Thakur | News 4 Social h3>
कुरीतियों को दूर करने में स्वयं सेवक निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका, रादुविवि पहुंचे मंत्री ठाकुर, मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश शोभा यात्रा में हुए शामिल
जबलपुर. भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा, अब भारत दुनिया में एक नई शक्ति- नई ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है। भारत न केवल एक क्षेत्र में बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में चाहे वह खेल, समाज सेवा, विज्ञान, कला, शिक्षा के क्षेत्र सुदृण भारत के रूप में सबके सामने खड़ा है। इन में सबसे बड़ा योगदान देश के युवाओं का है। एनएसएस युवाओं की योजना है और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज की कुरीतियों और जो असामाजिकता व्याप्त है उसको खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह बात केंद्रीय मंत्री युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार
अनुराग सिंह ठाकुर ने कही। वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शुक्रवार की सुबह एनएसएस द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा में शामिल होने पदाधिकारियों के आग्रह पर पहुंचे। उन्होने छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के माध्यम से हम 2047 में अपने भारत को एक विकसित और विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेंगे, यह मेरा आप सबसे आव्हान है और हम सब साथ में इसके साक्षी होंगे। उन्होंने पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई।
रीवा जाने दिल्ली से आए जबलपुर
दरअसल केंद्रीय मंत्री दिल्ली से फ्लाइट द्वारा सुबह जबलपुर आए थे। उन्हें हेलीकॉप्टर से रीवा कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट पर एनएसएस के पदाधिकारी पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जिसे मंत्री ठाकुर ने सहज स्वीकार करते हुए विवि सुबह 10 बजे पहुंच गए। इस दौरान कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र, कुलसचिव डॉ.दीपेश मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम संयोजक अशोक मराठे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवांशु गौतम ने स्वागत किया।
एनएसएस का मिलेगा नौकरियों में लाभ
मंत्री ठाकुर ने चर्चा के दौरान कहा कि एनएसएस लेने वाले छात्रों को एनसीसी की तरह ही वेटेज दिलाने प्रयास किए जाएंगे। जिस तरह एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों को नौकरियों में अंको के अधिभार में छूट दी जाती है उसी तरह एनएसएस के बी और सी सर्टिफिकेट में भी इसका सभी राज्यों में प्रावधान के लिए प्रयास किए जाएंगे, विवि की एनएसएस विंग के काम की सराहना की।
छात्रों ने भेंट की पेंटिग
केंद्रीय मंत्री का पहली बार विवि आगमन हुआ था। इस दौरान छात्रों की ओर से केंद्रीय मंत्री को रानी दुर्गावती की पेंटिंग का पोट्रेट भेंट की। कुलपति डॉ.मिश्र ने रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा, शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल डॉ. अशोक श्रोती, डॉ. दीपेश मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉ.विवेक मिश्रा, डीआईसी डॉयरेक्टर डॉ.एसएस संधू, कार्यक्रम समनव्यक डॉ. अशोक मराठे, सह-संयोजक डॉ. देवांशु गौतम आदि मौजूद रहे