भारत के खिलाफ अपना रिकॉर्ड देख शर्मसार होगा पाकिस्तान, जानें पिछले 5 मैचों में क्या-क्या हुआ
दोनों टीमें यह मैच अपने नाम करने के लिए अपनी पूरी जान झोंख देंगी। ऐसे में दर्शकों को एक और हाई वोल्टेज और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, इस बात की पूरी उम्मीद है। तो आइये इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिछले कुछ मुकाबलों में किस टीम का पलड़ा ज़्यादा भारी रहा है।
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड- टी20
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम टी20 में अब तक कुल 13 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं। जिसमें पाकिस्तान महज 3 मुकाबले अपने नाम करने में सफल हो पाया है जबकि 10 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। यह आंकड़ें इस बात को साफ करते हैं कि भारतीय टीम का शुरू से ही पाकिस्तान पर दबदबा रहा है।
पाक लगातार भारत को हराने में नाकाम रही है। जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी टी20 मुकाबले में 0भी हरमनप्रीत कौर की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं आंकना चाहेगी, क्योंकि विश्वकप जैसे मंच पर कब क्या हो जाए इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होता।
भारत-पाक के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मुकाबले
1) पाकिस्तान (137/6), भारत (124), 13 रन से जीती पाकिस्तान, 7 अक्टूबर 2022
2) पाकिस्तान (99), भारत (102/2), 8 विकेट से जीता भारत, 31 जुलाई 2022
3) पाकिस्तान (133/7), भारत (137/3), 7 विकेट से जीता भारत, 11 नवंबर 2018
4) पाकिस्तान (72/7), भारत (75/3), 7 विकेट से जीता भारत, 09 जून 2018,
5) भारत (121/5), पाकिस्तान (104/6), 17 रन से जीता भारत, 03 दिसंबर 2016
बहरहाल, पिछले कुछ सालों में पूरी तरह से पाकिस्तान पर टीम इंडिया की पकड़ रही है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि भारत-पाक के होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट्स है।
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारतीय प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, रेणुका सिंह, राधा यादव, शिखा पांडे।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह माहरूफ, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, ओमिमा सोहेल, कायनात इम्तिआज, फातिमा सना, तूबा हस्सान, नशरा संधू।