भाई के निधन से सदमे में निक्की तंबोली, कहा- एक ही फेफड़े पर जिंदा था मेरा जतिन
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस वक्त बहुत दुख और सदमे में हैं। उनके भाई जतिन का कोरोना संक्रमण (Nikki Tamboli brother Jatin death due to corona) के कारण निधन हो गया है। निक्की तंबोली ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में हिस्सा लेने के लिए 6 मई को केप टाउन रवाना होने वाली थीं, पर उससे पहले ही उनके भाई का निधन हो गया।
निक्की तंबोली के भाई जतिन (Nikki Tamboli brother Jatin) को कुछ दिन पहले ही इंफेक्शन के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में उसे कोरोना संक्रमण हो गया। निक्की तंबोली का बुरा हाल है। जिस भाई के लिए वह भगवान से रोजाना दुआएं मांग रही थीं। इंतजार कर रही थीं कि वह जल्दी घर लौट आए, वह हमेशा के लिए चला गया।
निक्की तंबोली ने बताया कि उनके भाई जतिन को काफी सारे हेल्थ इशूज थे और उनके लंग्स भी कोलैप्स हो गए थे। निक्की तंबोली ने अपनी (Nikki Tamboli Instagram) इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भाई को क्या-क्या परेशानियां थीं।
20 दिन से अस्पताल में था भाई, एक फेफड़े पर जिंदा था, कई बीमारियों ने घेरा’
निक्की तंबोली ने लिखा है, ‘मेरा भाई सिर्फ 29 साल का था और वह पिछले कई सालों से हेल्थ संबंधी कई परेशानियां झेल रहा था। 20 दिन पहले मेरे भाई को अस्पताल में ऐडमिट करवाया गया था क्योंकि उसे लंग्स कोलैप्स हो गए थे। वह सिर्फ एक ही लंग यानी फेफड़े पर सर्वाइव कर रहा था। अस्पताल में जब उसका टेस्ट किया गया तो उसे कोरोना के साथ-साथ टीबी की बीमारी सामने आई। इसके बाद उसे निमोनिया भी हो गया। और आज सुबह ही उसके दिल की धड़कन अचानक रुक गई। उसने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया।’
‘भगवान ने उसे कई बार बचाया, किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता’
निक्की तंबोली ने आगे लिखा, ‘भगवान ने हमेशा ही मेरी और मेरे परिवार की मदद की है। उन्होंने कई बार मेरे भाई की जान बचाई। पर कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा होता है, उसे कोई बदल नहीं सकता। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरे भाई के लिए दुआएं मांगीं, प्रार्थना की। वह अस्पतालों में रह-रहकर थक गया था। अब वह अच्छी जगह है। भगवान अब उसका ध्यान रखेंगे।’
पढ़ें: निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से हुआ निधन, ऐक्ट्रेस ने लिखा दिल झकझोर देने वाला पोस्ट
निक्की तंबोली ने भाई के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर ही एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसके बाद फैन्स के साथ-साथ अन्य सिलेब्रिटीज के भी मेसेज आने लगे। निक्की तंबोली ने लिखा था, ‘हम नहीं जानते थे कि आज सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारने वाले थे। जब जिंदगी थी तब हमने तुम्हें बहुत प्यार किया और अब मौत में भी वैसा ही प्यार करते हैं। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया। तुम अकेले नहीं गए। तुम्हारे साथ हम सबका आधा हिस्सा भी चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें घर बुलाया, उस दिन तुम खूबसूरत यादें छोड़ गए। तुम्हारा प्यार अभी भी हमारा मार्गदर्शक है। हम भले ही तुम्हें न देख सकें पर तुम हमेशा हमारे साथ हो। हमारी फैमिली चेन टूट गई। और अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। पर जैसे कि भगवान सबको बारी-बारी से बुलाते हैं, तो हमारी यह चेन एक बार फिर जुड़ जाएगी।’
पढ़ें: निक्की तंबोली को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखना चाहता था भाई, कहा था- कुछ भी हो, शो करना है
‘तुमने किसी को आखिरी विदाई तक नहीं दी, कभी किसी को अलविदा नहीं कहा। जब तक हमें पता चलता तब तक तुम जा चुके थे। सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि क्यों। लाखों बार हम तुम्हें याद करेंगे। लाखों बार हम रोएंगे। अगर सिर्फ प्यार ही तुम्हें बचा पाता तो फिर कोई नहीं मरता। हम किसी दिन दोबारा जरूर मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम जैसा भाई बनाया।’
निक्की तंबोली ने बताया कि उनके भाई जतिन को काफी सारे हेल्थ इशूज थे और उनके लंग्स भी कोलैप्स हो गए थे। निक्की तंबोली ने अपनी (Nikki Tamboli Instagram) इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भाई को क्या-क्या परेशानियां थीं।
20 दिन से अस्पताल में था भाई, एक फेफड़े पर जिंदा था, कई बीमारियों ने घेरा’
निक्की तंबोली ने लिखा है, ‘मेरा भाई सिर्फ 29 साल का था और वह पिछले कई सालों से हेल्थ संबंधी कई परेशानियां झेल रहा था। 20 दिन पहले मेरे भाई को अस्पताल में ऐडमिट करवाया गया था क्योंकि उसे लंग्स कोलैप्स हो गए थे। वह सिर्फ एक ही लंग यानी फेफड़े पर सर्वाइव कर रहा था। अस्पताल में जब उसका टेस्ट किया गया तो उसे कोरोना के साथ-साथ टीबी की बीमारी सामने आई। इसके बाद उसे निमोनिया भी हो गया। और आज सुबह ही उसके दिल की धड़कन अचानक रुक गई। उसने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया।’
‘भगवान ने उसे कई बार बचाया, किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता’
निक्की तंबोली ने आगे लिखा, ‘भगवान ने हमेशा ही मेरी और मेरे परिवार की मदद की है। उन्होंने कई बार मेरे भाई की जान बचाई। पर कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा होता है, उसे कोई बदल नहीं सकता। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरे भाई के लिए दुआएं मांगीं, प्रार्थना की। वह अस्पतालों में रह-रहकर थक गया था। अब वह अच्छी जगह है। भगवान अब उसका ध्यान रखेंगे।’
पढ़ें: निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से हुआ निधन, ऐक्ट्रेस ने लिखा दिल झकझोर देने वाला पोस्ट
निक्की तंबोली ने भाई के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर ही एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसके बाद फैन्स के साथ-साथ अन्य सिलेब्रिटीज के भी मेसेज आने लगे। निक्की तंबोली ने लिखा था, ‘हम नहीं जानते थे कि आज सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारने वाले थे। जब जिंदगी थी तब हमने तुम्हें बहुत प्यार किया और अब मौत में भी वैसा ही प्यार करते हैं। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया। तुम अकेले नहीं गए। तुम्हारे साथ हम सबका आधा हिस्सा भी चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें घर बुलाया, उस दिन तुम खूबसूरत यादें छोड़ गए। तुम्हारा प्यार अभी भी हमारा मार्गदर्शक है। हम भले ही तुम्हें न देख सकें पर तुम हमेशा हमारे साथ हो। हमारी फैमिली चेन टूट गई। और अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। पर जैसे कि भगवान सबको बारी-बारी से बुलाते हैं, तो हमारी यह चेन एक बार फिर जुड़ जाएगी।’
पढ़ें: निक्की तंबोली को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखना चाहता था भाई, कहा था- कुछ भी हो, शो करना है
‘तुमने किसी को आखिरी विदाई तक नहीं दी, कभी किसी को अलविदा नहीं कहा। जब तक हमें पता चलता तब तक तुम जा चुके थे। सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि क्यों। लाखों बार हम तुम्हें याद करेंगे। लाखों बार हम रोएंगे। अगर सिर्फ प्यार ही तुम्हें बचा पाता तो फिर कोई नहीं मरता। हम किसी दिन दोबारा जरूर मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम जैसा भाई बनाया।’