ब्रेकअप के बाद इन 6 ऐक्ट्रेसेस का डिप्रेशन में हो गया था बुरा हाल, सड़कों पर बेवजह दौड़ जाती थीं श्वेता तिवारी

79
ब्रेकअप के बाद इन 6 ऐक्ट्रेसेस का डिप्रेशन में हो गया था बुरा हाल, सड़कों पर बेवजह दौड़ जाती थीं श्वेता तिवारी


ब्रेकअप के बाद इन 6 ऐक्ट्रेसेस का डिप्रेशन में हो गया था बुरा हाल, सड़कों पर बेवजह दौड़ जाती थीं श्वेता तिवारी

ब्रेकअप और दिल का टूटने पर भले ही आवाज नहीं होती पर दर्द बहुत होता है। बिछोह का गम बर्दाश्त नहीं हो पाता। दिल टूटने का दर्द क्या होता है, यह इन टीवी स्टार्स से पूछिए। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से लेकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का जब ब्रेकअप हुआ, तो ये डिप्रेशन में चली गई थीं। श्वेता की हालत तो ऐसी हो गई थी कि वह अचानक ही कार से उतरकर सड़क पर भागने लगती थीं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन ऐक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गईं।

ब्रेकअप से उबर नहीं पाई थीं रुबीना दिलैक


रुबीना दिलैक को टीवी शो ‘छोटी बहू’ के सेट पर को-स्टार अविनाश सचदेव से प्यार हो गया था। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो रुबीना के लिए टूटे दिल को संभालना बेहद मुश्किल हो गया। वह ब्रेकअप के उस दर्द से उबर नहीं पाईं। रुबीना दिलैक ने ब्रेकअप के उस फेज़ के बारे में हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था। रुबीना ने कहा था, ‘मेरी लाइफ में एक्सपीरियंस, हार्ट ब्रेक और उतार-चढ़ावों ने मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग बना दिया है। उस वक्त मैंने यह महसूस नहीं किया। मुझे शिकायत और इस बात की खीज रहती कि यह मेरे साथ क्यों हुआ? लेकिन अब मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ।’ रुबीना अब अभिनव शुक्ला के साथ हैपी मैरिड लाइफ जी रही हैं।

कार से उतर सड़क पर भागने लगती थीं श्वेता

Instagram/shweta.tiwari


श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी (Raja Choudhary) से शादी की थी। राजा चौधरी कथ‍ित तौर पर श्‍वेता को पीटते थे। इस कारण दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने अभ‍िनव कोहली से शादी की। लेकिन यह शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चली। दो-दो शादियों के बाद भी श्वेता तिवारी की जिंदगी में प्यार की कमी रही और उनका दिल भी टूटा।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपनी जिंदगी के इस बुरे दौर के बारे में बताते हुए कहा था कि उस दौर में एकता कपूर और उनकी मॉम शोभा कपूर ने बहुत मदद की। उस वक्त श्वेता ‘कसौटी जिंदगी की’ के लिए शूटिंग कर रही थीं। श्वेता ने बताया था, ‘मैं ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर शाम को 6 बजे पहुंचती थी, जबकि पहुंचना सुबह 6 बजे होता था। मैं हर किसी से भागती रही। एकता ने मेरी देखरेख के लिए दो लोग रखे थे। मैं उस वक्त अजीब सी चीजें करती थी। कार से निकल जाती और सड़क पर भागना शुरू कर देती। और ये दोनों लोग मेरे पीछे भागा करते थे।’ लेकिन आज श्वेता टीवी की दुनिया में राज कर रही हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी सबको चौंका रहा है।

दिव्यांका त्रिपाठी को लगता था जैसे जिंदगी खत्म हो गई

divyanka..


दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Dahiya) आज विवेक दहिया के साथ हैपी मैरिड लाइफ जी रही हैं। लेकिन इससे पहले वह करीब 8 साल तक शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दिव्यांका और शरद को टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के सेट पर प्यार हुआ था। लेकिन 8 साल बाद जब ब्रेकअप हुआ तो दिव्यांका का बुरा हाल हो गया। इस बारे में उन्होंने राजीव खंडेलवाल के शो में कहा था, ‘8 साल। उस समय ऐसा लग रहा था जैसे जिंदगी खत्म हो रही है। मैं हर चीज ट्राई कर रही थी और अंधविश्वासी भी हो गई थी। मैं अलग-अलग लोगों से मिलती और पूछती कि क्या किसी ने उस पर (शरद मल्होत्रा) पर कुछ करवाया तो नहीं? आखिर 8 साल बाद ऐसा कैसे हो सकता है? कुछ समय बाद मैंने महसूस किया कि अगर किसी के प्यार के लिए आपको इस हद तक जाना पड़े तो क्या यह प्यार सच्चा है? इससे बेहतर है कि अकेले ही रहो। मैंने सबकुछ छोड़ दिया और मुझे इससे उबरने में वक्त लगा।’

ब्रेकअप से ढाई साल में उबरीं काम्या, छोड़ दिया था खाना-पीना

kamya punjabi


काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) और करण पटेल (Karan Patel) का अफेयर भी किसी से छिपा नहीं है। काम्या और करण पटेल कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद जहां करण ने ऐक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली, वहीं काम्या ने शलभ दांग के साथ घर बसा लिया। लेकिन करण पटेल से ब्रेकअप के बाद काम्या पंजाबी ने भी बहुत कुछ झेला। ईटाइम्स के साथ बातचीत में काम्या पंजाबी ने बताया था कि उन्हें ब्रेकअप से उबरने में ढाई साल लगे। ब्रेकअप के बाद उन्होंने खुद को बंद-सा कर लिया था। खाना-पीना छोड़ दिया था। वह डिप्रेशन में थीं। उस वक्त काम्या को काउंसलिंग लेनी पड़ी।

अनुषा को प्यार में मिला था धोखा

anusha dandekar


अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा का भी गंदा ब्रेकअप हुआ। दोनों एक शो में मेंटॉर की भूमिका में थे और उसी दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। अनुषा और करण कुंद्रा की मुलाकात ‘लव स्कूल’ के दौरान हुई थी। लेकिन कुछ वक्त बाद ही अनुषा और करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद अनुषा ने सोशल मीडिया पोस्ट में करण कुंद्रा पर धोखा देने का आरोप लगाया। अनुषा ने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने माफी के लिए भी इंतजार किया। लेकिन वह माफी कभी नहीं मांगी गई। बस उन्हें धोखा दिया गया। चीट किया गया। करण से ब्रेकअप के बाद जहां अनुषा लाइफ में आगे बढ़ गईं, वहीं करण कुंद्रा इस वक्त ‘बिग बॉस 15’ में हैं और को-कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं।

अदा खान को बॉयफ्रेंड ने किया था चीट

adaa khan

क्या आप जानते हैं कि ऐक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan), अंकित गेरा (Ankit Gera) के साथ रिलेशनशिप में रहीं? दोनों का कड़वा ब्रेकअप हुआ था। राजीव खंडेलवाल के टॉक शो में अदा खान ने ऐक्टर अंकित गेरा संग ब्रेकअप पर कहा था, ‘जब प्यार की बात आती है तो मेरा अतीत में बहुत ही खराब एक्सपीरियंस रहा। मेरे एक्स-बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किया और फिर भी मैंने उसे तीन बार माफ कर दिया। लेकिन एक पॉइंट के बाद मैं जानती थी कि मुझे इसे जाने देना होगा।’

actresses depression

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में एक्ट्रेसेस



Source link