बॉलीवुड को एक और झटका, ‘विक्की डोनर’ के अभिनेता Bhupesh Pandya का निधन

100
बॉलीवुड को एक और झटका, ‘विक्की डोनर’ के अभिनेता Bhupesh Pandya का निधन


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पांड्या (Bhupesh Pandya), आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे, जिन्होंने फेफड़ों के कैंसर के कारण दम तोड़ दिया. पांड्या राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के पूर्व छात्र थे.

​एनएसडी ने ट्वीट कर दी जानकारी
एनएसडी के आधिकारिक ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी गई. इस ट्वीट में लिखा गया, ‘विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. #NSDfamily  @nirupamakotru @MinOfCultureGoI.’ 

मनोज बाजपेयी और गजराज राव जैसे कई कलाकारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया.

बता दें, भूपेश ने विक्की डोनर में काम किया था. भूपेश कुमार पांड्या ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’, ‘गांधी टू हिटलर’, ‘परमाणु: पोखरण की कहानी’ जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया.’

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 





Source link