बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी बढ़ी: सीमा पर बढ़ाई गश्त, रेंज आईजी व संभागीय आयुक्त पहुंचे श्रीगंगानगर – Sriganganagar News

1
बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी बढ़ी:  सीमा पर बढ़ाई गश्त, रेंज आईजी व संभागीय आयुक्त पहुंचे श्रीगंगानगर – Sriganganagar News

बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी बढ़ी: सीमा पर बढ़ाई गश्त, रेंज आईजी व संभागीय आयुक्त पहुंचे श्रीगंगानगर – Sriganganagar News

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजस्थान में भी सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट है। जिसके चलते श्री गंगानगर में भी बॉर्डर इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।वहीं सीमावर्ती इलाकों के पुलिस थानों में हथियार बन्द जवान तैनात किए गए है। इसके साथ

.

हर गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

बॉर्डर इलाके में हो रही प्रत्येक गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियो की पैनी नजर है। वहीं सरकार ने भी सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के आदेश दिए। बॉर्डर इलाके में बीएसएफ में गश्त बढ़ा दी है। और आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी व व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है। और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे इलाकों पर नजर रखी जा रही है।

बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहलगांव में हुए हमले के बाद से ही देश की सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों को चौकसी बढाने के निर्देश दिए गए है। वहीं बॉर्डर इलाको में बीएसएफ की अस्थाई चौकियां लगाई है।और बीएसएफ की पोस्टों पर जवानों की संख्या में भी बढ़ाई गई है।

गुरुवार को दिनभर चला बैठकों का दौर,होटलों व आसपास के इलाकों में सन्दिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने की अपील

गुरुवार को भी श्री गंगानगर में जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। और राष्ट्रीय सुरक्षा व सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक ली।

पाक रेंजर्स भी आ रहे नजर

सूत्रों के मुताबिक पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स की मूवमेंट भी बढ़ गई है। सीमा पर स्थित पाकिस्तानी चौकियों में पाक रेंजर्स कभी कभार गश्त करते थे लेकिन पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स को गश्त करते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में आतंकी हमले को लेकर भारत के द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध लिए फैसले के बाद पाकिस्तान की बेचैनी को बढ़ा हुआ देखा जा सकता है।

बॉर्डर की हर एक मूवमेंट को किया जा रहा सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार बीएसएफ लगातार बॉर्डर इलाको में चौकसी कर रही है इसके साथ ही बॉर्डर पर लगें अत्याधुनिक कैमरों के माध्यम से पूरी तारबंदी व तारबंदी के नजदीक होने वाली हर एक मूवमेंट पर बीएसएफ नजर बनाए हुए है। इन कैमरों को प्रत्येक बीओपी पर बनाए गए कंट्रोल रूम से 360 डिग्री से ऑपरेट कर तारबंदी की निगरानी की जा रही है।

जिले भर में चल रही ए श्रेणी की नाकाबंदी

वहीं अलर्ट के बाद जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी चल रही है। जिसमे हथियार बन्द जवानों द्वारा पूरे जिले में नाकाबंदी कर आने जाने वाले प्रत्येक वाहन को चैक किया जा रहा है। वहीं जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की एंट्री भी की जा रही है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News