बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन KGF 2 ने ला दी तबाही, पर्वत जैसे यूं खड़ा है, हद से ज्यादा ये येड़ा है… h3>
बॉक्स ऑफिस पर KGF: Chapter 2 ने 5 दिनों में कमाई की तबाही मचा दी है। इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को यानी फर्स्ट मंडे टेस्ट में सिर्फ हिंदी वर्जन से 25.57 करोड़ रुपये का बिजनस (KGF Chapter 2 Day 5 box office Collection) किया है। इस तरह हिंदी वर्जन में फिल्म की कुल कमाई 5 दिनों में 215 करोड़ रुपये हो गई है। यानी यह फिल्म पांच दिनों में ही हिंदी वाली फेहरिस्त में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने सोमवार को देशभर में 46 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने जहां यश (Yash) को ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया है, वहीं यह कन्नड़ भाषा में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है। जिस तरह यह फिल्म कमाई का पहाड़ बना रही है, अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि पहले हफ्ते में यह फिल्म सिर्फ हिंदी वर्जन से 265-270 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। टिकट खिड़की और सिनेमाघरो में KGF 2 का जैसा क्रेज है और जिस तरह फिल्म कमाई कर रही है, KGF: Chapter 1 के गाने के बोल सही ही थे- पर्वत जैसे यूं खड़ा है, हद से ज्यादा ये येड़ा है… ये है सुल्तान।
KGF: Chapter 2 की कमाई की रफ्तार बता रही है कि यदि सब ऐसे ही चलता रहा तो यह फिल्म जल्द ही ‘बाहुबली 2’ के रेकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी। एसए राजामौली की ‘बाहुबली 2- द कन्क्लूजन’ ने अपने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से 246 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि ‘केजीएफ 2’ की रफ्तार इससे कहीं अधिक तेज है। यह फिल्म देशभर में 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म न सिर्फ हिंदी, बल्कि अपनी मूल भाषा कन्नड़ से लेकर तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी खूब कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रविवार तक चार दिनों में वर्ल्डवाइड 551 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली थी।
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है KGF: Chapter 2
टिकट खिड़की पर KGF 2 की सोमवार की कमाई देखकर अब साफ हो गया है कि यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। फिल्म में रॉकी यानी यश को पर्दे पर देख दर्शक सिनेमाघरों में सीटियां बजा रहे हैं। संजय दत्त से लेकर रवीना टंडन के डायलॉग्स पर तालियां बज रही हैं। रविवार को इस फिल्म ने देशभर में 50.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि उससे पहले शनिवार को 40.50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 14 अप्रैल, गुरुवार को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये और देशभर में 134 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। KGF 2 यह कमाई इसलिए भी मायने रखती है कि एसएस राजामौली की RRR अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। ‘केजीएफ 2’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थलपति विजय की ‘बीस्ट’ बुरी तरह पिट गई है।
हिंदी वर्जन से 5 दिनों में कमाई का हिसाब-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड 551.83 करोड़ की कमाई का ब्योरा-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 132.13 करोड़ रुपये
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है KGF: Chapter 2
टिकट खिड़की पर KGF 2 की सोमवार की कमाई देखकर अब साफ हो गया है कि यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। फिल्म में रॉकी यानी यश को पर्दे पर देख दर्शक सिनेमाघरों में सीटियां बजा रहे हैं। संजय दत्त से लेकर रवीना टंडन के डायलॉग्स पर तालियां बज रही हैं। रविवार को इस फिल्म ने देशभर में 50.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि उससे पहले शनिवार को 40.50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 14 अप्रैल, गुरुवार को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये और देशभर में 134 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। KGF 2 यह कमाई इसलिए भी मायने रखती है कि एसएस राजामौली की RRR अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। ‘केजीएफ 2’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थलपति विजय की ‘बीस्ट’ बुरी तरह पिट गई है।
हिंदी वर्जन से 5 दिनों में कमाई का हिसाब-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड 551.83 करोड़ की कमाई का ब्योरा-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 132.13 करोड़ रुपये