बॉक्‍स ऑफिस पर 14 दिन बाद ब्रह्मास्‍त्र अब 2022 की सबसे कमाऊ फिल्‍म, नेशनल सिनेमा डे पर उमड़ा जन सैलाब

138
बॉक्‍स ऑफिस पर 14 दिन बाद ब्रह्मास्‍त्र अब 2022 की सबसे कमाऊ फिल्‍म, नेशनल सिनेमा डे पर उमड़ा जन सैलाब

बॉक्‍स ऑफिस पर 14 दिन बाद ब्रह्मास्‍त्र अब 2022 की सबसे कमाऊ फिल्‍म, नेशनल सिनेमा डे पर उमड़ा जन सैलाब

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ 14 दिन बाद 2022 की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म बन गई है। इस फिल्‍म ने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की 225 करोड़ रुपये की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गुरुवार को इस फिल्‍म ने देशभर में 3.17 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह सभी पांच भाषाओं में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का कुल कलेक्‍शन अब 227.95 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं हिंदी में भी इस फिल्‍म ने अब 14 दिनों में 208.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इन सब के बीच शुक्रवार को अयान मुखर्जी की यह फिल्‍म इतिहास रचने वाली है। नेशनल सिनेमा डे पर फिल्‍म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। 75 रुपये में फिल्‍म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर शुक्रवार को सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है।

Brahmastra ने वीकडेज में एडवांस बुकिंग के मामले में KGF 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के दिन इस फिल्‍म के 6 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। वीकडेज में जहां सिनेमाघरों में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के शोज में 30-40 परसेंट ऑडियन्‍स ऑक्‍यूपेंसी थी, वहीं शुक्रवार को सुबह से ही थ‍िएटर्स में कमोबेश हर थ‍िएटर हाउसफुल है। मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इस ऑफर का असर यह है कि स‍िनेमाघरों में औसतन 96 परसेंट सीटें भरी हुई हैं।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी पांच भाषाओं में)

पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये
कुल कमाई सभी 5 भाषाओं में- 227.95 करोड़ रुपये

शुक्रवार को 10-12 करोड़ कमाएगी ‘ब्रह्मास्‍त्र’
शुक्रवार को सिनेमाघरों में सनी देओल और दुलकर सलमान की ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट’ रिलीज हुई है। इसके साथ ही आर. माधवन की ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ भी नई रिलीज है। लेकिन नेशनल सिनेमा डे के उत्‍साह में दर्शकों की पहली पसंद ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है। हालांकि, टिकट की कीमतें कम हैं, इसलिए इस भारी-भरकम फुटफॉल के बावजूद फिल्म की कमाई आसमान नहीं छू लेगी। लेकिन फिर भी वीकडेज में 3-4 करोड़ कमा रही यह फिल्‍म शुक्रवार को 10-12 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से कर लेगी।

National Cinema Day: बॉक्स ऑफिस पर गरजा ‘ब्रह्मास्त्र’, रिलीज़ के 15वें दिन KGF2 और ‘बाहुबली’ का टूटा रिकॉर्ड
ब्रह्मास्‍त्र का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (हिंदी वर्जन में)

पहला दिन शुक्रवार 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 14 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 11.25 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 9.50 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 8.50 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 9.75 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 14.00 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.50 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 03.50 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.40 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.05 करोड़ रुपये
कुल कमाई हिंदी वर्जन से- 208.45 करोड़ रुपये

दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट बनी फिल्‍म
‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्‍म को हिट होने के लिए कम से कम 450 करोड़ रुपये कमाने होंगे। फिल्‍म के लिए यह सफर लंबा है। लेकिन जिस तरह से बायकॉट और नेगेटिव रिव्‍यूज के बीच फिल्‍म ने दूसरे हफ्ते में भी 47 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की है, इसकी तारीफ करनी पड़ेगी। नेशनल सिनेमा डे पर कमाई का असर ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कुल कमाई पर तो पड़ेगा ही, अब शनिवार और रविवार को भी इसकी कमाई इस उत्‍साह में अध‍िक होने की संभावना है। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, मौनी रॉय और नागार्जुन के साथ शाहरुख खान का भी कैमियो है। स्‍क्रीनप्‍ले और डायलॉग्‍स भले ही कमजोर हैं, लेकिन बढ़‍िया VFX के कारण यह फिल्‍म बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट बनकर उभरी है।