बेन स्टोक्स ने फिर किया हैरान, जो रूट के नाबाद रहते घोषित की इंग्लैंड की पारी; हैरी ब्रूक ने मचाई तबाही
ऐप पर पढ़ें
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर हर किसी को हैरान करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 435 रनों पर घोषित कर दी। इंग्लैंड ने इस दौरान 8 विकेट खोए थे और स्टार बल्लेबाज जो रूट नाबाद 153 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के धागे खोले, इस युवा बल्लेबाज ने 186 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, यहां तक कप्तान स्टोक्स भी 27 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के पास आसानी से 500 या 600 रनों तक पहुंचने का मौका था, मगर स्टोक्स ने आक्रामक रवैया दिखाते हुए पारी को दूसरे दिन के पहले सेशन में ही घोषित करने का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक मेजबान न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में आजम खान ने अपने पिता मोइन खान की कोचिंग वाली टीम पर बोला धावा, 42 गेंद में ठोकी 17 बाउंड्री
बात इंग्लैंड की पारी की करें तो, न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कीवी कप्तान का यह फैसला तब तक सही साबित हुआ जब तक जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी मैदान पर नहीं उतरी थी। दरअसल, मेट हैनरी और साउदी ने इंग्लैंड को शुरुआत में तगड़े झटके दिए थे, इंग्लिश टीम ने मात्र 21 रन पर अपने टॉप 3 बल्लेबाज खो दिए थे।
रोती हुई हरमन को दिलासा देने के बाद अंजूम चोपड़ा ने पूरी टीम को सबक भी सिखाया, बोलीं- हर जगह रह गए पीछे
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने ना सिर्फ टीम को संकट से निकाला, बल्कि बड़े स्कोर की राह भी दिखाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 302 रनों की साझेदारी हुई, जो इस मैदान पर इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मेट हैनरी ने ब्रूक को कॉट एंड बॉल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा।
IND vs AUS : लगातार झटकों के बीच ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी राहत, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हुए फिट; तीसरे टेस्ट में होगी वापसी
ब्रूक के आउट होने के बाद जो रूट ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 400 के पार पहुंचाया। जैसे ही रूट ने चौके के साथ 150 रन का आंकड़ा पार किया तो स्टोक्स ने पारी घोषित कर टीम बल्लेबाजों को वापस पवेलियन बुला लिया। बता दें, सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।