बेगूसराय में फौजी के शरीर पर पाउडर फेंक कर लूटे 2 लाख, नालंदा में उपसरपंच पति के मर्डर से हड़कंप

106
बेगूसराय में फौजी के शरीर पर पाउडर फेंक कर लूटे 2 लाख, नालंदा में उपसरपंच पति के मर्डर से हड़कंप

बेगूसराय में फौजी के शरीर पर पाउडर फेंक कर लूटे 2 लाख, नालंदा में उपसरपंच पति के मर्डर से हड़कंप

पटना : बिहार के नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के खजुरिया बाबा मंदिर के समीप अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हिलसा प्रखंड के कोरांवा पंचायत के उप-सरपंच पति ललित यादव के रूप में की गयी है। बदमाशों ने ललित यादव की सिर में गोली मार कर हत्या की है। शुक्रवार की देर रात वे जहानाबाद अपने ससुराल से गांव लौट रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन के चीख पुकार से इलाका गमगीन हो गया ।

उपसरपंच पति की हत्या
सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी और स्थानीय पुलिस ने शव को पइन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शव और घटना स्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई है। शव को बाद में लाकर यहां फेंक दिया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बेगूसराय में गार्ड की गोली मारकर हत्या, अररिया में CSP संचालक से 5 लाख की लूट, क्राइम की घटनाओं से दहला बिहार
स्थानीय कोर्ट ने लिया संज्ञान
खगड़िया जिले के अलौली सीएचसी में बीते 12 नवंबर को 23 महिलाओं का बगैर बेहोशी के ऑपरेशन किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद अब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजूला भारती ने जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक टीम गठित किया है। जांच रिपार्ट 3 दिनों में पेश की जाएगी। उसके अलावा पीड़ितों को कानूनी सहायता देने का प्रावधान भी किया जा रहा है।

Nalanda Crime : जहरीली शराब पीने से बुजुर्ग की मौत ! अन्य घटनाओं में 4 और लोगों की मौत से हड़कंप
बेगूसराय में 2 लाख की लूट
उधर, बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने बैंक से रुपया निकालकर दुकान पर खरीदारी के लिए रुके फौजी पर पाउडर छिड़क कर दो लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गये। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके जीडी कॉलेज चौक की है। बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर गांव निवासी रिटायर फौजी उदय शंकर सिंह बेगूसराय एसबीआई शाखा से चार लाख रुपए की निकासी की थी। निकासी के बाद फौजी उदय शंकर सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाजार में जेवरात खरीदारी की। उसके बाद जीडी कॉलेज चौक पर किराने दुकान पर समान खरीदारी के लिए रुके थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और फौजी के शरीर पर पाउडर फेंका और जैसे ही वह खुजलाने लगे। तभी बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News