बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली ‘ए प्लस’ ग्रेड, अब प्लेसमेंट को आएंगी बड़ी कंपनी | Bundelkhand University gets A Plus grade companies placement | News 4 Social

10
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली ‘ए प्लस’ ग्रेड, अब प्लेसमेंट को आएंगी बड़ी कंपनी | Bundelkhand University gets A Plus grade companies placement | News 4 Social


बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली ‘ए प्लस’ ग्रेड, अब प्लेसमेंट को आएंगी बड़ी कंपनी | Bundelkhand University gets A Plus grade companies placement | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 23, 2023 10:39:22 am

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इस यूनिवर्सिटी को ‘ए प्लस’ ग्रेड मिल चुका है। अब यहां प्लेसमेंट के लिए भी बड़ी कंपनी आएंगी। जिससे रोजगार पाने की संभावना बढ़ गई है।

Bundelkhand University Jhansi

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी – फोटो : सोशल मीडिया

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन के चौथे चरण में ‘बी’ सीरीज से छलांग लगाकर ‘ए’ में प्रवेश कर लिया है। इससे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का एकेडमिक स्टेटस बदल गया। इस सीरीज के मिलने के बाद केन्द्र व राज्य सरकार से और अधिक अनुदान प्राप्त होगा तो शिक्षकों के हाथों में बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। बड़ी बात यह कि विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट को बड़ी कंपनी आएंगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।