बीजेपी के फायरब्रांड नेता दिलावर ने सीएम गहलोत पर हमला बोला

16
बीजेपी के फायरब्रांड नेता दिलावर ने सीएम गहलोत पर हमला बोला

बीजेपी के फायरब्रांड नेता दिलावर ने सीएम गहलोत पर हमला बोला

Kota News In Hindi | कोटा : बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार बड़े हमले करते जा रहे हैं। पार्टी के फायरब्रांड नेता दिलावर ने अब सरकार पर आरपीएससी के परिणामों को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सब इंस्पेक्टर परीक्षा से लेकर शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में दोषी पाया गया। जिसके चलते कटारा जेल में है। ऐसी स्थिति में जो परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं। उनको लेकर खूब धांधली हुई है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली और फर्जीवाड़ा होने के बाद भी परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जो राज्य के युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आरपीएससी में भ्रष्टाचार का मुद्दा पूरजोर तरीके से उठाया था। सरकार को आरपीएससी भंग करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। हालांकि पायलट का अल्टीमेटम पूरा हो चुका है और अब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रहे हैं।Bhilwara News: 18 की होते ही बॉयफ्रेंड के साथ भागी लड़की, पिता ने शोक-संदेश छपवाए, गांव में मृत्यु‎ भोज का निमंत्रण भेजा

गहलोत पर भी फर्जीवाड़े में मिलीभगत का लगाया आरोप

बीजेपी के फायरब्रांड नेता दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोलते हुए आरपीएससी परीक्षाओं में कटारा के साथ गहलोत की भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में फर्जीवाड़ा व धांधली साफ दिखाई दे रही है। इस परीक्षा परिणाम में 60% से अधिक लोग सांचौर क्षेत्र से हैं। एक ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों का चयन होना कटारा के फर्जीवाड़े को स्पष्ट करता है, जो सीएम गहलोत की मिलीभगत के कारण ही सम्भव है।

Dungarpur News: राजस्थान के REET पेपर लीक केस में ED की एंट्री, बाबूलाल कटारा के घर और आरोपियों के कई ठिकानों पर छापे

आरोप गलत हुए तो, मैं जेल जाने को तैयार

दिलावर ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ। उन्होंने सीएम गहलोत पर लगाए आरोपों की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की है। साथ में उन्होंने चैलेंज भी दिया कि अगर उनके आरोप गलत पाए तो, उन्हें जेल भेज दीजिए। वे सजा काटने को तैयार है।
Rajasthan Crime News: पति से छिपकर गैर से लड़ाया इश्क, फिर उसी आशिक ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें प्यार और धोखे की कहानी

मुख्यमंत्री की देखरेख में हो रहे भ्रष्टाचार

इस दौरान दिलावर ने अपने बयान में सीएम गहलोत पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि ‘सरकार युवाओं को रोजगार देने की अपेक्षा पैसे लेकर भ्रष्टाचार कर रही है, जो बड़े शर्म की बात है। ताज्जुब तो इस बात का है कि यह सब कार्य मुख्यमंत्री की देखरेख में हो रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य का मुखिया ही भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देता हो तो, वहां न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। दिलावर ने कहा कि ‘जनता सब समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जनता कांग्रेस सरकार को अच्छे से सबक सिखाएगी।’
Bikaner News: फिर जिंदा हुआ ‘फोन टैपिंग’ का मामला, कांग्रेस MLA ने ‘होर्स ट्रेडिंग’ के आरोप लगाए तो राठौड़ ने CM को लपेटा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News