World Environment Day: गंगा में कार्बन की बढ़त से खत्म हो रहा जलीय जंतुओं का अस्तित्व, सैंपल जांच के लिए केंद्र ने भेजी IIT की टीम

10
World Environment Day: गंगा में कार्बन की बढ़त से खत्म हो रहा जलीय जंतुओं का अस्तित्व, सैंपल जांच के लिए केंद्र ने भेजी IIT की टीम

World Environment Day: गंगा में कार्बन की बढ़त से खत्म हो रहा जलीय जंतुओं का अस्तित्व, सैंपल जांच के लिए केंद्र ने भेजी IIT की टीम

Kanpur News In Hindi: कानपुर में गंगा के पानी की गुणवत्ता पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। गंगा का पानी प्रदूषित हो रहा है, जिसे लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नजर बनाए हुए है। दिल्ली आईआईटी की टीम ने गंगा के पानी के सैंपल लिए हैं।

 

World Environment Day: गंगा में कार्बन की बढ़त से खत्म हो रहा जलीय जंतुओं का अस्तित्व, सैंपल जांच के लिए केंद्र ने भेजी IIT की टीम
सुमित शर्मा, कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा का पानी एक बार फिर से प्रदूषित हो गया है। गंगा नदी के पानी में कार्बन की मात्रा बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से जलीय जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है लेकिन गंगा के पानी पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है। दिल्ली IIT की टीम ने शनिवार और रविवार को गंगा बैराज से लेकर जाजमऊ तक कई स्थानों से पानी के सैंपल लिए हैं। जानकारी के मुताबिक गंगा के पानी में ऑक्सिजन की कमी पाई गई है। वहीं, कार्बन की मात्रा अधिक आंकी गई है। IIT Delhi की टीम पानी की गुणवत्ता की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली स्थित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को सौंपेगी।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और 6 तकनीकी संस्थान मिलकर गंगा के पानी की गुणवत्ता को परखने का काम कर रहे हैं। अगले तीन महीनों में अलग-अलग तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों की टीम कानपुर आकर गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को परखेगी। गंगा के पानी की गुणवत्ता की जांच करेंगे, इसके साथ ही किस स्थान पर पानी की स्थिति क्या है?, इसमें कैसे सुधार किया जा सकता है। जलीय जीव-जुतुओं को सांस लेने में दिक्कत का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। इससे संबंधित रिपोर्ट में सुझाव भी दिए जाएंगे।


महाकुंभ की तैयारी

प्रयागराज में अगले वर्ष महाकुंभ का आयोजन होना है। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां चल रही हैं। कानपुर से होकर गंगा का पानी प्रयागराज और वाराणसी पहुंचता है। यदि कानपुर में गंगा का पानी प्रदूषित होगा, तो इसका असर प्रयागराज में महसूस किया जाएगा। इसे देखते हुए केंद्र सरकार सतर्कता बरत रही है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मई महीने की रिपोर्ट चौकाने वाली थी। गंगा बैराज से जाजमऊ के आसपास क्षेत्र में गंगा के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब बताई गई थी। दरअसल इसके पीछे गंगा में पानी कम होने का भी तर्क दिया गया था।

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बीओडी की मात्रा सामान्य से डेढ़ गुना अधिक 4.9 ग्राम प्रतिलीटर आंकी गई थी। इसके साथ कॉलीफार्म 7900 प्रति यूनिट प्रति 100 लीटर पानी के हिसाब से रहा था। ये आकड़ा जलीय जीव-जंतुओ के लिए हानिकारक बताया जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 तकनीकी संस्थानों को शामिल किया है। जिसमें दिल्ली आईआईटी, कानपुर आईआईटी, एनआईटी प्रयागराज, लखनऊ, चेन्नई और बेंगलुरू के संस्थान शामिल हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News