बिहार BJP को क्यों याद आ रहे इंकलाब के अमिताभ बच्चन? VIDEO पोस्ट कर दिया नीतीश कैबिनेट का परिचय h3>
बिहार के सियासी उलटफेर में फिल्म इंकलाब के फेमस डायलॉग ने एंट्री मारी है। प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दागी मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं। इसमें मंत्रियों का अपराध और उन्हें दिया विभाग, दोनों का जिक्र कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो के जरिए बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्रियों पर बीजेपी तंज कस रही है।
हाइलाइट्स
बिहार के सियासी उलटफेर में फिल्म इंकलाब के फेमस डायलॉग की एंट्री
प्रदेश बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया वीडियो
इंकलाब फिल्म में अमिताभ बच्चन दागी मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं
फिल्मी वीडियो क्लीप के जरिए बीजेपी के निशाने पर नीतीश कैबिनेट
पटना : इंकलाब का हिन्दी में मतलब होता है क्रांति। अंग्रेजी में इस Revolution कहते हैं। 38 साल पहले फिल्म एक्टर कादर खान ने इस फिल्म (इंकलाब) का डायलॉग लिखा था, जिसे पर्दे पर उतारा था अमिताभ बच्चन ने। कन्नड़ फिल्म चक्रव्यूह की रिमेक है। खैर, फिल्म की कहानी फिर कभी। बात इसकी सियासी डायलॉग की। इस फिल्म में मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के लिए बोले गए डायलॉग आजकल बिहार बीजेपी को पसंद आ रहे हैं। दो मिनट 18 सेकेंड के क्लिप को बिहार बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। फिल्म इंकलाब के हीरो अमिताभ बच्चन फिल्मी सीएम के सामने उनके मंत्रिमंडल का परिचय करा रहे हैं। जो काफी रोचक है। नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को बीजेपी से गठबंधन तोड़कर 10 अगस्त को आरजेडी के साथ सरकार बना ली। अगले ही दिन कानून मंत्री (कार्तिकेय सिंह) पर अपहरण केस में फरार होने का तोहमत भी मढ़ दी। अब सीएम नीतीश से लेकर डेप्युटी सीएम तेजस्वी तक सफाई देते फिर रहे हैं। फिल्म इंकलाब के डायलॉग से नीतीश पर हमला बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर संगीन अपराध के केस चल रहे हैं। चूंकि नीतीश कुमार कई बार दुहरा चुके हैं कि वो न तो किसी को फंसाते हैं और ना ही किसी को बचाते हैं। जब मीडिया के जरिए आरोप लगाते-लागते बीजेपी थक गई तो फिल्म इंकलाब के डायलॉग का सहारा लिया है। इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन सीएम के सामने मंत्रियों पर चल रहे मुकदमों और उनके मिले विभागों को बताते हैं। मसलन अनाज में मिलावट करने वाले को खाद्य मंत्री बनाया गया। जो पढ़ा-लिखा नहीं है उसे शिक्षा मंत्री बनाया गया है। जो जाली नोट का धंधा करता है उसे वित्त मंत्री। अपराधियों को संरक्षण देनेवाले को कानून मंत्रालय, अवैध शराब के धंधेबाज को एक्साइज मिनिस्ट्री और मर्डर केस के आरोपी को गृह मंत्रालय। बीजेपी की ओर ट्वीट किए गए दो मिनट 18 सेकेंड के वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन के जुबान से बोले गए ये डालॉग काफी दमदार हैं।
नीतीश का नया मंत्रिमंडल विवादों में क्यों है?
बाहुबली अनंत सिंह के राइट हैंड पटना के एमएलसी और कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह अपहरण केस में आरोपी हैं।
मधेपुरा के आरजेडी एमएलए और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए थे।
रामगढ़ से आरजेडी एमएलए और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर SFC के करोड़ों रुपए के चावल गबन का आरोप है।
हसनपुर से आरजेडी एमएलए और वन-पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने बहनोई को लेकर सरकारी मीटिंग में शामिल हुए।
राघोपुर से आरजेडी एमएलए और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग की बैठक में अपने राजनीतिक सलाहकार के साथ आ गए।
छोटे सरकार के ‘मास्टर’ बने मिस्टर क्लीन के लिए सिरदर्द, बिहार के वारंटी कानून मंत्री के बारे में नीतीश को जानकारी नहीं बिहार के 32 में से 23 मंत्रियों पर मुकदमे बिहार सरकार के 72 प्रतिशत मंत्रियों पर किसी न किसी तरह का आपराधिक मुकदमा चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 32 में से 23 मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 17 पर गंभीर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। बीजेपी ने इंकलाब फिल्म का वीडियो ट्वीट करने के साथ लिखा कि ‘बिहार मंत्रिमंडल का सरल शब्दों में संक्षिप्त परिचय। घबराने की बात नहीं है, इस सरकार ने अपनी-अपनी विधा में विशारद लोगों को उनकी योग्यतानुसार ही मंत्रीपद की जिम्मेदारी दी है।’
फिल्म इंकलाब की कहानी जानिए इंकलाब फिल्म की कहानी अमरनाथ उर्फ अमर नाम के एक शिक्षित युवक के आसपास घूमती है। वो काबिल है। हालात से समझौता करने को तैयार नहीं होता है। जब हर तरह से नौकरी पाने में असफल हो जाता है तो एक सिनेमा हॉल के बाहर टिकट और भेलपूरी बेचने का काम शुरू कर देता है। तभी उसकी मुलाकात एक ईमानदार नेता से होती है। वो अमर (अमिताभ बच्चन) को पुलिस वाला बनने के लिए ट्रेंड करता है। किस्मत ने साथ दिया और अमर एक दिन IPS अधिकारी बन जाता है। ACP के तौर पर उसकी तैनाती होती है। वो क्राइम सिंडिकेट को तोड़ना चाहता है। करप्ट सिस्टम के थपेड़े को झेलते हुए वो एक दिन नौकरी से इस्तीफा दे देता है। फाइनली सियासत का रूख करता है और एक दिन चीफ मिनिस्टर बन जाता है। छंटे हुए अपराधियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करता है। इसके बाद सभी का बंद कमरे में मर्डर करता है। फिर खुद को पुलिस के हवाले कर देता है। फिल्म में दिखाया गया है कि राजनेता कैसे अपने फायदे के लिए भोलेभाले लोगों का इस्तेमाल करते हैं।
अगला लेखदामाद, सलाहकार और लाचार, सुशील मोदी ने क्यों कहा- बेचारा और कमजोर हो गए हैं नीतीश कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews