बिहार में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट कौन होगा? गिरिराज ने सम्राट चौधरी का नाम उछाला, अब सुशील मोदी की चर्चा h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी के सीएम कैंडिडेट की तलाश शुरू हो गई है। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर नाम उछाला था। अब सम्राट ने खुद पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को इस काबिल बता दिया है। इससे सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि 2025 के चुनाव में बीजेपी सीएम फेस के साथ उतरेगी।
पटना के किसान पैलेस में शनिवार को हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जब मंच से संबोधित किया, तो अचानक मुख्यमंत्री पद को लेकर सुशील मोदी का नाम ले लिया। दरअसल, सम्राट चौधरी ने जातिगत गणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। नीतीश कुमार जब सबकुछ सुशील मोदी से पूछकर ही करते हैं, तो उन्हें ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते? सुशील मोदी ने जातिगत गणना पर कानून नहीं बनाने पर पूर्व में नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। सम्राट चौधरी ने जब यह बयान दिया, तब सुशील मोदी भी मंच पर बैठे थे।
गिरिराज ने सम्राट को बताया सीएम कैंडिडेट
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सीएम पद का उम्मीदवार बता चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पिछले दिनों जब सम्राट पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। उनकी राय है कि सम्राट चौधरी को सीएम बनाया जाए। उन्होंने बिहार का सीएम कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाए।
बीजेपी को पैरों तले कुचल दूंगा… जानिए क्यों भड़क गए आनंद मोहन
सीएम फेस घोषित कर चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी
पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के बाद से बीजेपी ने बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया। सितंबर 2022 में जब अमित शाह सीमांचल दौरे पर आए थे, तब किशनगंज में प्रदेश बीजेपी नेताओं की बैठक में उन्होंने कहा था कि 2025 का चुनाव पार्टी सीएम फेस के साथ लड़ेगी। लोकसभा चुनाव होने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। बीजेपी अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुकाबले एक मजबूत चेहरे की तलाश में जुटी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी के सीएम कैंडिडेट की तलाश शुरू हो गई है। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर नाम उछाला था। अब सम्राट ने खुद पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को इस काबिल बता दिया है। इससे सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि 2025 के चुनाव में बीजेपी सीएम फेस के साथ उतरेगी।
पटना के किसान पैलेस में शनिवार को हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जब मंच से संबोधित किया, तो अचानक मुख्यमंत्री पद को लेकर सुशील मोदी का नाम ले लिया। दरअसल, सम्राट चौधरी ने जातिगत गणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। नीतीश कुमार जब सबकुछ सुशील मोदी से पूछकर ही करते हैं, तो उन्हें ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते? सुशील मोदी ने जातिगत गणना पर कानून नहीं बनाने पर पूर्व में नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। सम्राट चौधरी ने जब यह बयान दिया, तब सुशील मोदी भी मंच पर बैठे थे।
गिरिराज ने सम्राट को बताया सीएम कैंडिडेट
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सीएम पद का उम्मीदवार बता चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पिछले दिनों जब सम्राट पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। उनकी राय है कि सम्राट चौधरी को सीएम बनाया जाए। उन्होंने बिहार का सीएम कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाए।
बीजेपी को पैरों तले कुचल दूंगा… जानिए क्यों भड़क गए आनंद मोहन
सीएम फेस घोषित कर चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी
पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के बाद से बीजेपी ने बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया। सितंबर 2022 में जब अमित शाह सीमांचल दौरे पर आए थे, तब किशनगंज में प्रदेश बीजेपी नेताओं की बैठक में उन्होंने कहा था कि 2025 का चुनाव पार्टी सीएम फेस के साथ लड़ेगी। लोकसभा चुनाव होने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। बीजेपी अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुकाबले एक मजबूत चेहरे की तलाश में जुटी है।