बिहार अपडेट्स: पटना में CBI ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया; पहलगाम अटैक के विरोध में दवा मंडी बंद – Bihar News

6
बिहार अपडेट्स:  पटना में CBI ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया; पहलगाम अटैक के विरोध में दवा मंडी बंद – Bihar News

बिहार अपडेट्स: पटना में CBI ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया; पहलगाम अटैक के विरोध में दवा मंडी बंद – Bihar News

पटना में CBI ने इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र को उनके सहयोगी दिनेश कुमार अग्रवाल के साथ गिरफ्तार किया है। विजेंद्र पर आयकर निर्धारण की फेसलेस योजना में गड़बड़ी का आरोप हैा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने योजना से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाई और रिश

.

बिहार की अन्य खबरें भी पढ़िए…

पहलगाम अटैक के खिलाफ पटना में दवा मंडी बंद

पहलगाम हमले को लेकर पटना में देश की बड़ी दवा मंडियों में शामिल GM रोड की थोक दुकानें आज बंद हैं। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने बंद बुलाया है। दवा मंडी में लगभग एक हजार दुकानें हैं, सभी दुकानें आज बंद हैं। रोजाना मंडी से 20 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव की मौजूदगी में बंद का निर्णय लिया गया था। बैठक के बाद कहा गया है कि हम भारतीय हर घड़ी, हर पल एक हैं। एसोसिएशन के ऑफिस में दोपहर 2 बजे पहलगाम हमले में मारे गए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

दरभंगा में सरकारी टीचर ने की खुदकुशी

दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में सरकारी टीचर ने खुदकुशी कर ली। कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला है। प्रेम-प्रसंग में जान देने की आशंका जताई जा रही है। मृतक नीरज कुमार (32) समस्तीपुर जिले के पांड गांव के रहने वाले थे। घटना लदहो गांव की है। फरवरी 2022 में नीरज की पोस्टिंग मध्य विद्यालय बलहा में हुई थी। स्कूल से एक किलोमीटर दूर लदहो गांव के धर्मशाला में किराए पर रहते थे। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरी खबर पढ़िए

गोपालगंज में लापता युवती का मिला शव

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में एक युवती का शव घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला है। मृतका की पहचान बखरौर जद्दीगांव निवासी शिव दयाल राम की बेटी सुधा कुमारी(20) के रूप हुई है। परिजनों के मुताबिक सुधा 21 अप्रैल की सुबह मोबाइल लेकर शौच के लिए घर से निकली थी। वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 23 अप्रैल को परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रेलवे की संपत्ति बेचने के मामले में CBI-विजिलेंस की रेड

रोहतास में रेलवे की करोड़ों रुपए की संपत्ति की अवैध बिक्री के मामले में पटना सीबीआई और रेल विजिलेंस की टीम ने डेहरी और सोननगर के रेल कार्यालयों पर छापेमारी की। टीम ने एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर यह सीबीआई और रेल विजिलेंस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। छापेमारी में करोड़ों रुपए के लेनदेन और कई अवैध गतिविधियों के ठोस प्रमाण मिले हैं। पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News