बिना मां-बाप की 10वीं टॉपर बच्ची को LIC का नोटिस… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया दखल, कहा- प्लीज इसे देखें

148
बिना मां-बाप की 10वीं टॉपर बच्ची को LIC का नोटिस… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया दखल, कहा- प्लीज इसे देखें

बिना मां-बाप की 10वीं टॉपर बच्ची को LIC का नोटिस… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया दखल, कहा- प्लीज इसे देखें

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में 10वीं की टॉपर वनिशा पाठक (Vanisha Pathak) को एलआईसी के कानूनी नोटिस भेजे जाने के मुद्दे पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट किया है। उन्होंने एलआईसी और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज को मेंशन करते हुए इस मामले को देखने के लिए कहा, साथ ही ताजा स्थिति की जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए वित्त मंत्री ने मामले की जानकारी मांगी है।

वनिशा पाठक को एलआईसी के नोटिस पर बढ़ा हंगामा
दरअसल, भोपाल की रहने वाली वनिशा पाठक ने कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता को खो दिया था। वनीशा के पिता LIC एजेंट थे। उन्होंने अपने ऑफिस से होम लोन लिया था, लेकिन लोन चुकाने से पहले ही उनकी और पत्नी की मई 2021 में कोरोना से मौत हो गई थी। सदमे और पीड़ा से जूझते हुए भी वनिशा ने खुद को और छोटे भाई को संभाला। उन्होंने हालात से लड़ने का फैसला लिया। यही नहीं मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 99.8 फीसदी नंबर स्कोर किया।

शिव’राज’ में कोविड से अनाथ टॉपर बिटिया का दर्द, LIC ने हमें न केवल ब्याज बल्कि जुर्माना भी देने को कहा

अब एलआईसी ने कहा- कोई नोटिस नहीं भेजा जाएगा
अभी वनिशा किसी तरह से खुद को और भाई को संभाल ही रही थी इसी बीच एलआईसी की ओर से उन्हें बकाया भुगतान का नोटिस मिला। उन्होंने कहा कि 29 लाख रुपये चुकाने के लिए उन्हें आखिरी कानूनी नोटिस 2 फरवरी 2022 को मिला था। वनिशा के मुताबिक, वो नाबालिग हैं इसलिए एलआईसी ने उनकी सारी बचत और हर महीने मिलने वाले कमीशन को रोक दिया। वनिशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उसने कई बार अधिकारियों को कर्ज चुकाने के लिए समय देने के लिए लिखा, क्योंकि वो 17 साल की हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, एलआईसी अधिकारी ने कहा कि वनिशा को 18 साल की उम्र तक कोई नोटिस नहीं मिलेगा। बावजूद इसके नोटिस मिल रहा।

कोविड में पैरेंट्स को खोने वाले बच्चे को LIC से राहत, अब लोन वसूली के लिए नहीं भेजेगा नोटिस
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कही ये बात
अब हमारे सहयोगी अखबार में खबर छपने के बाद इसका असर हुआ। एलआईसी की तरफ से बताया गया कि अब कोई नोटिस नहीं वनिशा को नहीं भेजा जाएगा। एलआईसी ने टाइम्स ऑफ इंडिया में खबर छपने के बाद रविवार को कहा कि ऋण वसूली नोटिस कंपनी के मानदंडों के अनुसार भेजे गए थे। अब वनिशा और उनके परिवार को कोई नोटिस नहीं मिलेगा। वहीं रविवार रात में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस मामले में ट्वीट किया और एलआईसी और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज को इस मामले को देखने के लिए कहा है।

LIC Share News: एलआईसी निवेशकों को हुआ 94,116 करोड़ का नुकसान, न्यूनतम स्तर पर आया शेयर, जानिए क्या है प्राइस टार्गेट
भोपाल के कलेक्टर भी वनिशा की मदद के लिए आए आगे

यही नहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने भी परिवार से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन एलआईसी के अधिकारियों के साथ 17 वर्षीय की मदद करने के तरीकों पर चर्चा करेगा। खबर आने के बाद देश भर के लोगों ने मदद की पेशकश की थी। कई लोगों ने लोन चुकाने और शिक्षा की पेशकश की थी।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News