‘बिग बॉस 16’ से निकलते ही अब्दू रोजिक ने साइन किया ‘बिग ब्रदर यूके’! क्या शिव ठाकरे भी आएंगे नजर?

16
‘बिग बॉस 16’ से निकलते ही अब्दू रोजिक ने साइन किया ‘बिग ब्रदर यूके’! क्या शिव ठाकरे भी आएंगे नजर?

‘बिग बॉस 16’ से निकलते ही अब्दू रोजिक ने साइन किया ‘बिग ब्रदर यूके’! क्या शिव ठाकरे भी आएंगे नजर?

इस बार बिग बॉस में नजर आए लगभग सभी कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमक गई है और बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है। जहां सौंदर्या शर्मा के पास 2-3 फिल्मों के ऑफर हैं, वहीं निमृत कौर अहलूवालिया को ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ऑफर मिला है। वहीं अब अब्दु रोजिक को भी तगड़ा ऑफर मिला है। खबर है कि अब्दु रोजिक को एक इंटरनैशनल रिएलिटी शो का ऑफर मिला है। यह वही शो है, जिसमें कभी शिल्पा शेट्टी ने हिस्सा लिया था और वह जीती थीं।

हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Abdu Rozik को Big Brother UK का ऑफर मिला है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब्दु इस रिएलिटी शो की शूटिंग के लिए जून या जुलाई में रवाना होंगे। ‘बिग ब्रदर यूके’ करीब 5 साल बाद वापसी कर रहा है और यह नए फॉर्मेट में नजर आएगा।

‘बिग बॉस 16’ में दिया था हिंट, शिव भी लेंगे हिस्सा?

मालूम हो कि अब्दु रोजिक ने Bigg Boss 16 के एक एपिसोड में भी घरवालों से बातचीत के दौरान हिंट दिया था कि अब वह और Shiv Thakare ‘बिग ब्रदर’ शो करेंगे। वहीं जब पिछले दिनों ज्योतिष सौरिश शर्मा बिग बॉस के घर में आए तो उन्होंने शिव ठाकरे के लिए कहा था कि इस शो से निकलने के बाद एक बड़ा रिएलिटी शो उनका इंतजार कर रहा है। तो क्या अब शिव ठाकरे भी ‘बिग ब्रदर’ का हिस्सा बनेंगे? शिव ने ‘बिग बॉस 16’ में अब्दु से कहा भी था कि वह बाहर जाकर ‘बिग ब्रदर’ और सारे रिएलिटी शोज करेंगे। ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले 12 फरवरी को होगा।

Abdu Rozik:’ब्रो साजिद से मेरा भरोसा उठ गया था’, बिग बॉस से बाहर आते ही अब्दु रोजिक ने खुलकर सुनाया दिल का हाल

अब्दु रोजिक यूं बने स्टार, सलमान भी हैं फैन

अब्दु रोजिक ने ‘बिग बॉस 16’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। तजाकिस्तान के रहने वाले इस सिंगर की सलमान से आइफा अवॉर्ड्स के दौरान मुलाकात हुई थी। उसी के बाद अब्दु रोजिक को ‘बिग बॉस 16’ में कास्ट कर लिया गया था। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो गई। शो में उनकी और शिव ठाकरे की बॉन्डिंग और दोस्ती को काफी पसंद किया गया।

Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक के फैंस के लिए गुड न्यूज, ‘बिग बॉस’ में वापस आ रहे हैं छोटे भाईजान, पर है ट्विस्ट!

अब्दु को इसलिए छोड़ना पड़ा ‘बिग बॉस 16’

‘बिग बॉस 16’ में अब्दु रोजिक शो में काफी बुली भी किया गया था, जिस पर उनकी टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। अब्दु रोजिक का ‘बिग बॉस 16’ में अच्छा गेम चल रहा था, लेकिन कुछ वर्क कमिटमेंट्स के कारण उन्होंने शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। ‘बिग बॉस 16’ से बाहर आने के बाद अब्दु रोजिक ने अपना गाना ‘प्यार’ भी रिलीज किया, जो चर्चा में है। इसके अलावा अब्दु रोजिक, गोल्डन गायज के साथ मिलकर भी एक गाना ला रहे हैं।