बिग बॉस 16: राशन के चक्कर में अर्चना ने बिगाड़ा सारा खेल, बिफर गए शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी
मेकर्स ने 5 फरवरी को आने वाले Bigg Boss 16 के एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें सभी घरवाले एक-दूसरे को उनके योगदान के हिसाब से रैकिंग देते नजर आते हैं। इसी रैंकिंग के आधार पर बिग बॉस तय करेंगे कि किस सदस्य को कितना और क्या राशन मिलेगा। Archana Gautam नंबर 6 पर Nimrit Kaur Ahluwalia को रखती हैं। शालीन भी कहते हैं कि शो में सबसे कम योगदान निमृत कौर अहलूवालिया का रहा है। इस पर निमृत, शालीन को जवाब देती हैं कि उन्हें कभी फेक नहीं बोला गया है।
नंबर के खेल में भिड़े शिव-शालीन और अर्चना-प्रियंका
जब Shiv Thakare चौथे नंबर पर अर्चना गौतम को रखते हैं तो वह भड़क जाती हैं और कहती हैं कि वह खुद को नंबर 1 पर मानती हैं। अर्चना अपनी बात पर अड़ी रहती हैं। यह देख प्रियंका उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, ‘तेरी प्रॉब्लम के चक्कर में हम सब भूखे मरें?’ तो अर्चना कहती हैं कि ये तुम्हारी प्रॉब्लम है। मैं अपनेआप को गिराके ये नहीं करूंगी। अर्चना के ऐसे बदले तेवर देख प्रियंका भी हैरान रह जाती हैं। उधर Shalin Bhanot और शिव का भी झगड़ा हो जाता है।
अर्चना के तेवर देख हैरान प्रियंका
शिव जब शालीन को 6 रैंकिंग देते हैं तो वह इसे लेने से इनकार कर देते हैं। स्थिति तब बिगड़ जाती है, जब शिव यह कह देते हैं कि वह अपनी मेहनत से टॉप 6 तक पहुंचे हैं, जबकि शालीन दूसरों के साथ गुट बनाकर। यह सुनकर शालीन भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि वह भी टॉप-6 में आना डिजर्व करते हैं। उन्हें उनकी दया की जरूरत नहीं है। देखना यह होगा कि टॉप-3 में कौन-कौन पहुंचता है और मिड वीक में कौन घर से बेघर होता है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में अब जनता की एंट्री होगी, जो सदस्यों को नॉमिनेट करेगी। जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे, वह मिड वीक में बेघर हो जाएगा।