बिग बॉस 16: अर्चना गौतम को मारने दौड़े साजिद खान! ‘बाप’ को लेकर मचा घमासान, प्रियंका-अंकित भी भिड़े

128
बिग बॉस 16: अर्चना गौतम को मारने दौड़े साजिद खान! ‘बाप’ को लेकर मचा घमासान, प्रियंका-अंकित भी भिड़े

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम को मारने दौड़े साजिद खान! ‘बाप’ को लेकर मचा घमासान, प्रियंका-अंकित भी भिड़े

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आज (23 नवंबर) को एक टास्क होगा। इस दौरान अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होगा। ‘बाप’ पर कॉमेंट करने को लेकर दोनों के बीच घमासान मचेगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि इनकी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अर्चना को साजिद मारने भी दौड़ते हैं। वहीं, अर्चना भी साजिद से बिना डरे पंगा लेती हैं। दूसरी तरफ प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच फिर से झगड़ा होता है। अंकित से दुखी होकर प्रियंका रोने लगती हैं।

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि घर में एक टास्क चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स एक गाड़ी में बैठे हुए हैं। तभी साजिद खान अर्चना गौतम को लेकर कहते हैं, ‘बाहर फेंकी गई है, रोते रोते.. नहीं मत निकालो।’ बीच में अर्चना बोलती हैं, ‘ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे।’ तभी साजिद कहते हैं, ‘हकाले जाने वाले लोगों को लगता है कि उनका बाप चलाता है शो।’ अर्चना भी साजिद को करारा जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे।’ ये सुनते ही साजिद का पारा हाई हो जाता है। वो गाड़ी से उतर जाते हैं और कहते हैं, ‘तूने मेरे बाप का नाम लिया, चल उतर। औकात देख अपनी।’ फिर अर्चना भी गुस्से में आ जाती हैं और जवाब में कहती हैं, ‘मेरी मां पर बाद में जाना, अपने बाप पर जा। फाड़कर रख दूंगी। चल निकल।’ ये सुनने के बाद साजिद अर्चना को मारने के लिए गुस्से से उनकी तरफ आगे बढ़ते हैं।

Bigg Boss 16, Nov 22: शिव पर अर्चना का तांडव, कहा- अब तेरे छाती पर मूंग दलूंगी, ये 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

इस फाइट की वजह से घर में उथल-पुथल मच जाती है। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन हमेशा की तरह साजिद को पकड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं, बाकी के घरवाले भी दोनों का बीच-बचाव करते हैं। दूसरी तरफ घर में प्रियंका और अंकित के बीच भी झगड़ा होता है।

प्रियंका और अंकित में हुआ झगड़ा

प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रियंका अंकित के पास आती हैं और कहती हैं कि ‘तूने जिंदगी में मुझे एक बार कॉफी लाकर दी है, वो भी गिना दी मुझे आज।’ अंकित उनकी बात का जवाब देते हैं, लेकिन पास में बैठी अर्चना से बात करते हुए। वो कहते हैं, ‘ये हमेशा सही होती है, हम हमेशा गलत होते हैं।’ प्रियंका को अंकित की ये बात दिल पर लग जाती है। वो अंकित से अकेले में कहती हैं, ‘मुझे आपका मजाक बहुत बुरा लगा। यहां पर मैंने अपने हिस्से की भी लड़ाई लड़ी है और तेरे हिस्से की भी।’ इसके बाद प्रियंका इमोशनल हो जाती हैं। हालांकि, अंकित उनसे माफी भी मांगते हैं।

गौतम विज के बाहर होने के पीछे सौंदर्या शर्मा हैं विलन! शालीन का भंवरे की तरह मंडराना बिग बॉस की शातिर चाल है?
कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड?

साजिद खान के बाद अब इस हफ्ते शिव ठाकरे राजा बने हैं। उन्होंने टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया को ‘शाही कुक’ बनाया है। इसके साथ ही वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से भी बच गई हैं। इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम और सुम्बुल तौकीर खान नॉमिनेटेड हैं। एमसी स्टैन को सजा के तौर पर चार हफ्ते का नॉमिनेशन मिला है। इसलिए वो भी बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते गौतम सिंह विज बाहर हुए थे।