Petrol Price In Patna: बिहार में पेट्रोल-डीजल का आज का ताजा रेट, सिर्फ एक क्लिक पर दिखेगा यहां

112
Petrol Price In Patna: बिहार में पेट्रोल-डीजल का आज का ताजा रेट, सिर्फ एक क्लिक पर दिखेगा यहां

Petrol Price In Patna: बिहार में पेट्रोल-डीजल का आज का ताजा रेट, सिर्फ एक क्लिक पर दिखेगा यहां

पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव बुधवार 23 नवंबर की सुबह भी स्थिर हैं। भाव का न बढ़ना लोगों के लिए राहत से कम नहीं है। अब चाहे आप पटना में रहते हों, गया में, नालंदा में या फिर किशनगंज में… आपको पेट्रोल और डीजल के लिए वही रेट देना होगा जो आपने कल दिया था। सरकार साल 1948 से ही तेल की कीमतें तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही और अब तक यह परंपरा है कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर ही कीमतें तय नहीं की जातीं क्योंकि घरेलू उत्पादन और रिफाइनिंग कपैसिटी लगातार बढ़ रही है। 1970 के दशक से 2000 के शुरुआती सालों में ऑइल प्राइसेज कमिटी ने उत्पादन की घरेलू लागत के आधार पर मूल्य निर्धारण की व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया था। 2010 में पेट्रोल की कीमत निर्धारण प्रक्रिया में सरकार ने अपनी भूमिका कम कर ली और 2014 में तो इसने कीमतों को पूरी तरह बाजार की गतिविधियों के भरोसे छोड़ दिया। हालांकि लगातार कुछ महीनों से बिहारवालों को पेट्रोल-डीजल के भाव ज्यों के त्यों हैं।

SMS से ऐसे जानिए ताजा रेट
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

ऐप से भी पता कर सकते हैं रेट
अगर आप मैसेज के जरिए भाव ना जानना चाहें तो ऐप की मदद से भी डीजल-पेट्रोल की कीमत जान सकते हैं। हर कंपनी के अपने मोबाइल ऐप हैं। आपको सिर्फ उन्हें इंस्टॉल करना है और आप चुटकी में अपने शहर में डीजल-पेट्रोल की कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल का ऐप Fuel@IOC के नाम से मिल जाएगा, बीपीसीएल का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL के ही नाम से मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही ये ऐप मिल जाएंगे।

ये है आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर में) डीजल (रुपये प्रति लीटर में रेट घटा/बढ़ा (+/- में)
पटना 107.46 94.24 0.00
गया 108.36 95.08 0.00
मुजफ्फरपुर 108.07 94.79 0.00
पूर्णिया 108.82 95.49 0.00
भागलपुर 108.30 95.00 0.00
बेगूसराय 107.05 93.84 0.00
नालंदा 107.86 94.61 0.00
मुंगेर 109.00 95.66 0.00
किशनगंज 109.62 96.24 0.00
दरभंगा 107.95 94.67 0.00
समस्तीपुर 107.51 94.18 0.00
बक्सर 108.57 95.28 0.00
भोजपुर 108.06 94.80 0.00
जहानाबाद 107.84 94.60 0.00

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News