बारिश का पिच पर क्या होगा असर, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी हो जाएगी आसान?

19
बारिश का पिच पर क्या होगा असर, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी हो जाएगी आसान?


बारिश का पिच पर क्या होगा असर, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी हो जाएगी आसान?

अहमदाबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल खेला जाएगा। यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है, जब पहले से निर्धारित तारीख को फाइनल नहीं खेला जा सका। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रविवार यानी 28 मई को फाइनल होना था। लेकिन लगातार होती रही बारिश की वजह से टॉस भी नहीं सका। अब रिजर्व डे पर यानी 29 मई को फाइनल होगा।

GT vs MI: शुभमन गिल के शतक से गुजरात टाइटंस ने MI को हराया, फाइनल में चेन्नई से भिड़ंत

आईपीएल फाइनल में कैसी होगी पिच?

अहमदाबाद में तो वैसे इस सीजन खूब रन बने हैं। शुभमन गिल इस मैदान पर लगातार दो शतक लगा चुके हैं। इन दो शतक से पहले यहां उन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इससे साफ है कि मैदान पर खूब रन बन रहे हैं। फाइनल मुकाबले में भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से पिच में नमी होगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों का शुरुआत में मदद मिल सकती है। वहीं नमी होने पर स्पिनर्स के लिए शायद ही पिच में कुछ हो।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। रिजर्व डे पर भी बारिश हो सकती है लेकिन पहले जैसी भयंकर बरसात की उम्मीद नहीं है। अहमदाबाद में सोमवार को रहेगी। शाम के समय बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना 10 प्रतिशत ही है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है। मैच के दौरान यह 30 से 33 के बीच रहेगा।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी , ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दासुन शनाका, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, उर्विल पटेल, यश दयाल।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति , शाइक रशीद, आकाश सिंह, भगत वर्मा, निशांत सिंधु, आरएस हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, सिसंडा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स।

CSK vs GT Head To Head: चेन्नई सुपर किंग्स कभी नहीं देखना चाहेगी यह रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ फाइनल से पहले ही टूट जाएगा हौसला!IPL 2023 Final: गुजरात को उसके ही घर पर धूल चटा पाएंगे चेन्नई के शेर? ऐसे देख सकते हैं मुफ्त में IPL फाइनल



Source link