Bihar TOP 10 News:12 जून को विपक्षी एकता का महाजुटान, राजद के ताबूत ट्वीट पर जारी है घमासान, पालतू कुत्ते ने सुलझायी रेप एंड मर्डर मिस्ट्री

18
Bihar TOP 10 News:12 जून को विपक्षी एकता का महाजुटान, राजद के ताबूत ट्वीट पर जारी है घमासान, पालतू कुत्ते ने सुलझायी रेप एंड मर्डर मिस्ट्री

Bihar TOP 10 News:12 जून को विपक्षी एकता का महाजुटान, राजद के ताबूत ट्वीट पर जारी है घमासान, पालतू कुत्ते ने सुलझायी रेप एंड मर्डर मिस्ट्री

Bihar TOP 10 News: विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान होगा। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा दल शामिल होंगे। और बीजेपी को हराने और रोडमैप पर चर्चा होगी। बेगूसराय के सिमरिया धाम के सौदर्यीकरण का शिलान्यास 30 मई को सीएम नीतीश कुमार करेंगे। मोतिहारी में सड़क हादसे में 3 लड़कों की मौत हो गई। अररिया रेप एंड मर्जर केस में पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। भागलपुर में लीची तोड़ने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में 2 जून से गर्मी फिर से प्रचंड रूप दिखाएगी। 29 मई 2023 की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़िए 

नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को मिला बड़ा मंच, 12 जून को महाबैठक, जानिए कौन-कौन से दल होंगे शामिल?

1-लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अभियान को बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव को में बीजेपी को हराने और आगामी रोडमैप पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों के इस महाजुटान में दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दल शामिल होंगे। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी।अब पूरी खबर पढ़ें

आरजेडी ने नई संसद की तुलना ताबूत से की तो बीजेपी ने किया चौतरफा हमला, राजद को जमकर घेरा

2-नई संसद की तुलना ताबूत से करने वाली राजद पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। ऐसा लग रहा है मानों राजद के लोगों को ताबूत ज्यादा पसंद है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार की जनता इसी ताबूत में राजद को 2024 और 2025 के चुनाव में बंद कर देगी। इसके अलावा भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद-जदयू सहित जिन दलों ने भी इस शुभ अवसर पर ईर्ष्या-द्वेष की नकारात्मकता दिखायी, उन्होंने 2024 में अपने लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग कर ली। अब पूरी खबर पढ़िए

हरकी पौड़ी से भी सुंदर होगा सिमरिया धाम, 30 मई को CM नीतीश देंगे सौगात

3-बेगूसराय के सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को करेंगे। यह जानकारी जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में स्थित मिथिला सहित पूरे बिहार के लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र पावन सिमरिया धाम में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इसका धार्मिक महत्व काफी अधिक है। यह हर की पौड़ी (हरिद्वार) से भी सुंदर होगा।अब पूरी खबर पढ़िए

डायन के शक में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर कर दिया थाने में सरेंडर

4-बांका जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलो लक्ष्मी डुंगरी टोला गांव में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पहले आरोपी के पिता की मौत हो गई थी। उसे शक था कि भाभी डायन-बिसाही करती है। उसी ने अपने ससुर की जान ले ली है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद बेटा डे बाबु हांसदा ने शनिवार की शाम को डायन बिसाही के शक में भाभी मरांग कुड़ी टुडू  को कुल्हाड़ी  से मारकर मौत के घाट उतार दिया। अब पूरी खबर पढ़िए

भागलपुर में मर्डर, शराब पार्टी के दौरान लीची तोड़ने पर विवाद; डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या

5-भागलपुर जिले के परबत्ता थाना के साहू परबत्ता के लीची बागान में शराब की पार्टी कर रहे अपराधियों ने डीलर के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शानिवार देर रात की बतायी जा रही है। मृतक परबत्ता थाना के साहू परबत्ता बोतल टोला निवासी डीलर दिनेश दास का पुत्र गुड्डू कुमार दास है। अब पूरी खबर पढ़िए

मोतिहारी में तेज रफ्तार बनी काल, सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लड़कों की मौत

6-मोतिहारी के पीपराकोठी इलाके में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त की है जब तीनों लड़के बारात से वापस घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तुरकौलिया मोहब्बत छपरा के निवासी के तौर पर हुई है। तीनों लड़कों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। अब पूरी खबर पढ़िए

आरा में मर्डर, इंटर के छात्र की गला काटकर हत्या; खेत में मिली लाश

7-आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव में शनिवार की रात इंटर के एक छात्र की धारदार हथियार से गला काट बेरहमी से हत्या कर दी गयी। उसका शव रविवार की सुबह भेलडुमरा और सारंगपुर गांवों के बीच खेत से बरामद किया गया। उसकी गर्दन के पिछले हिस्से में धारदार हथियार से काटे जाने का निशान मिला है। पूरा चेहरा भी खून से लथपथ था।अब पूरी खबर पढ़िए


बांका में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, एसआई समेत 6 घायल

8-बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के खिरजान गांव में रविवार की शाम एक ही जाति के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की खबर पर पहुंची रजौन पुलिस पर भी खिरजान गांव के एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे एक चौकीदार के अलावे एक एएसआई के भी जख्मी होने की सूचना है। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो पुलिसकर्मियों के अलावे दूसरे पक्ष के बामदेव बाजार निवासी एक ही परिवार के चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। अब पूरी खबर पढ़ें

घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

9-अररिया थाना क्षेत्र के कुसियारगांव में अपहरण करने के बाद बलात्कर कर पांच साल की बच्ची की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी को मदद करने वाली उनकी मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला अमित ऋषिदेव व उनकी मां है।अब पूरी खबर पढ़िए

फिर चढ़ने लगा पारा, 2 जून से भीषण गर्मी के आसार, जानिए अपने जिले का हाल 

10- प्रदेश में एक सप्ताह बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। उत्तर बिहार में एक दो जगहों को छोड़कर रविवार को पटना समेत सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। पटना समेत राज्य के 28 जिलों के अधिकतम तापमान में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब पूरी खबर पढ़िए


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News