बायकॉट के कारण हुआ लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बंटाधार? एक्‍सपर्ट्स ने बताया कहां हुई गड़बड़

100
बायकॉट के कारण हुआ लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बंटाधार? एक्‍सपर्ट्स ने बताया कहां हुई गड़बड़


बायकॉट के कारण हुआ लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बंटाधार? एक्‍सपर्ट्स ने बताया कहां हुई गड़बड़

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, इन दोनों ही फिल्‍मों से बॉलीवुड को खूब उम्‍मीदें थीं। गुरुवार को इनकी रिलीज से पहले यही लग रहा था कि ये फिल्‍में इंडस्‍ट्री के उस काले बादल को खत्‍म कर देंगी, जिसके अंध‍ियारे में एक के बाद एक हिंदी फिल्‍में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। बॉक्‍स ऑफिस को उम्‍मीद थी कि सूनी पड़ी टिकट ख‍िड़कियों पर भीड़ लौटेगी। ओपनिंग डे पर जब दोनों ही फिल्‍मों ने उम्‍मीद से कम कमाई की तो अंदाजा लगाया गया कि शायद ऐसा राखी के त्‍योहार की व्‍यस्‍तता के कारण हुआ है। लेकिन चार दिनों के लंबे वीकेंड में चारों ही दिन ये दोनों ही फिल्‍में दर्शकों का दिल नहीं जीत सकीं। दर्शकों की कमी को देखते हुए दोनों ही फिल्‍मों के करीब 2300 शोज दूसरे ही दिन से कैंसल हो गए। स्‍टारडम फेल हो गया। अच्‍छी कहानी का असर भी नहीं हुआ। ऐसे में सवाल उठना लाजिम है कि ऐसा हुआ क्‍यों? क्‍या यह दोनों फिल्‍मों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर शुरू हुए बायकॉट के नारों के कारण हुआ? क्‍या #BoycottLaalSinghChaddha और #BoycottRakshaBandhan की ट्रोल आर्मी वाकई असर कर गई?

सिनेमा के बाजार पर पैनी नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्‍ट अतुल मोहन कहते हैं, ‘कोराना महामारी से पहले, 4-5 चाल पहले लोगों तक फिल्‍में इतनी आसानी से नहीं पहुंचती थीं। अब लोगों को जैसे ही पता चलता है कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्‍म Forrest Gump का रीमेक है, लोग इसे झट से अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लेते हैं। वो भी फ्री में। एक तरह से कह सकते हैं कि लोगों में समय के साथ जागरुकता बहुत अध‍िक बढ़ गई है। हालांकि, वह एक अमेरिकन फिल्‍म है जो 30 साल पहले रिलीज हुई थी। लाल सिंह चड्ढा थोड़ी स्‍लो फिल्‍म है और यह फॉरेस्‍ट गम्‍प से भी लंबी है। पिक्‍चर स्‍लो हो तो उसे दो घंटे देखना भी मुश्‍क‍िल होता है। ऐसे में 2 घंटे 45 मिनट की फिल्‍म को पब्‍ल‍िक कैसे देखेगी? ऐसे में यह कह सकते हैं कि इस फिल्‍म को बनाने का निर्णय ही गलत था।’

‘लाल सिंह चड्ढा से क्‍लैश के कारण रक्षा बंधन की हालत हुई खराब’
दूसरी ओर, ‘रक्षा बंधन’ के बारे में ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत करते हुए अतुल मोहन कहते हैं, ‘मेरा ऐसा मानना है कि जहां भी क्‍लैश होगा, बिजनस तो बंटेगा ही। यदि य‍ही रक्षा बंधन सोलो रिलीज होती तो यह हर दिन 4-5 करोड़ रुपये अधिक कमाती। हालांकि, पहले दिन 8 करोड़ का बिजनस कोई खराब शुरुआत नहीं कही जा सकती है। यह एक औसत ओपनिंग थी, क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफिस पर इसका क्‍लैश था। हालांकि, इस फिल्‍म के लिए एक अच्‍छी बात यह है कि इसे महिलाएं पसंद कर रही हैं। ऐसे में इसे आगे फायदा मिल सकता है। यह लंबे समय त‍क बॉक्‍स ऑफिस पर चल सकती है।’

Box Office: रसातल में जा रही है ‘रक्षा बंधन’ की कमाई, रविवार को लगा तगड़ा झटका, पहला वीकेंड निकला महारद्दी
‘कार्तिक छोटे स्‍टार हैं, फिर भी उनकी फिल्‍म ने अध‍िक कमाया’
पॉपुलर ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श कहते हैं, ‘कार्तिक आर्यन इन दोनों सुपरस्‍टार्स की तुलना में इंडस्‍ट्री के लिए नया चेहरा हैं। वह मौजूदा दौर में बॉलीवुड के खान्‍स और दूसरे अन्य ऐसे स्‍टार्स के आसपास भी नहीं हैं। फिर भी उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 अभी भी 2022 की सबसे बढ़‍िया ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्‍म है। जब यह फिल्‍म रिलीज हुई तो उस दिन कोई छुट्टी भी नहीं थी। बावजूद इसके उनकी फिल्‍म ने 14.11 करोड़ रुपये का बिजनस किया। लेकिन दुखद है कि छुट्टी होने के बावजूद आमिर खान इस आंकड़े को पार नहीं कर सके। यहां तक कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी उतना कलेक्शन नहीं कर पाए, जितना कार्तिक आर्यन की फिल्‍म ने किया। यह चिंता की बात है।’

Box Office Day 4: चार दिन में 40 करोड़ भी नहीं कमा सकी ‘लाल सिंह चड्ढा’, 10 साल में आमिर का सबसे रद्दी वीकेंड
‘आमिर को दोबारा खुद के अंदर झांकने की है जरूरत’
तरण आदर्श आगे कहते हैं, ‘आमिर खान ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं, क्योंकि वह क्‍वालिटी का पर्याय हैं। यहां तक कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्म ने भी उनके स्टारडम की बदौलत पहले दिन 52.25 करोड़ का बिजनस किया था। और अब उनकी फिल्म हॉलिडे पर रिलीज के बावजूद पीछे छूट जा रही है। कहीं न कहीं, उन्हें दोबारा सोचने और खुद के अंदर झांकने की जरूरत है।’

First Weekend: फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में टॉप पर ‘रॉकी भाई’, सलमान का पलड़ा भारी तो अक्षय का नहीं कोई नामो निशान
‘हॉलीवुड की फिल्‍में चलीं, हमें इस पर भी सोचना चाहिए’
फिल्‍म निर्माता और बिजनस एनालिस्‍ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘यदि दोनों फिल्‍मों की रिलीज डेट पर छुट्टी नहीं होती तो मैं समझ सकता था कि इन फिल्मों ने अच्‍छी शुरुआत की। लेकिन जो आंकड़े आए हैं, यह ओपनिंग किसी को भी मंजूर नहीं है। जबकि नॉन हॉलिडे पर भी ‘थॉर लव एंड थंडर’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने बढ़‍िया शुरुआत की। यह आज की सच्‍चाई है और इससे दूर नहीं भागना चाहिए। अगर दर्शक पहले दिन फिल्‍म देखने नहीं आते हैं, तो उम्मीद रहती है कि वे दूसरे दिन और तीसरे दिन सिनेमाघरों में पहुंचेंगे, बशर्ते वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव हो। लेकिन इन दोनों फिल्मों के मामले में खबरें आने लगीं कि दोनों फिल्में असहनीय हैं। नतीजतन, पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन थिएटर में कलेक्शंस और दर्शकों की संख्या में 20 से 25% की गिरावट आई।’

Analysis: ‘लाल सिंह चड्ढा’ vs ‘रक्षा बंधन’, फ्लॉप होने पर किसे होगा नुकसान, आमिर-अक्षय की बॉक्स ऑफिस कुंडली
‘ओटीटी से भी हुआ है गहरा नुकसान’
गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्‍मों के बिजनस को ओटीटी से भी गहरा नुकसान हुआ है। वह कहते हैं, ‘ओटीटी ने भी चीजों को नुकसान पहुंचाया। अगर फिल्म अच्छी नहीं चल रही है, तो दर्शक मूवी टिकट पर खर्च करने के बजाय 4 सप्ताह तक इंतजार करना पसंद करते हैं। हालांकि अब इस 4 हफ्ते के इंतजार को बढ़ाकर आठ सप्ताह कर दिया गया है, लेकिन यह बात भी शायद अभी तक दर्शकों तक ठीक से पहुंची नहीं है।’

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ को दूसरे ही दिन बड़ा झटका! सिनेमाघरों ने कैंसिल किए 2300 शोज: रिपोर्ट
बायकॉट और ट्रोलिंग ने भी किया बंटाधार
जयपुर में एंटरटेनमेंट पैराडाइज मल्‍टीप्‍लेक्‍स के मालिक राज बंसल कहते हैं, ‘दोनों फिल्मों की रिपोर्ट नेगेटिव है। एक फिल्म पौने तीन घंटे की है तो दूसरी पौने दो घंटे की। लाल सिंह चड्ढा अगर 2 घंटे 15 मिनट की होती तो और अच्छा होता। जहां तक रक्षा बंधन की बात है तो यह फिल्म 2 घंटे से भी कम समय की होने के बावजूद लंबी लगती है। यह सच यह भी है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के कारण दोनों फिल्‍मों को लेकर एक नेगेटिविटी फैल गई। सबको लगने लगा कि फिल्‍में बुरी हैं। इस कारण भी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है।’



Source link