बाघा बॉर्डर से लौटाई गई मेरठ की सना: पाकिस्तानी सैनिक बोले- तुम नहीं, मगर बच्चे जा सकते हैं; सना ने कहा- मेरे पति पाकिस्तान में – Meerut News

112
बाघा बॉर्डर से लौटाई गई मेरठ की सना:  पाकिस्तानी सैनिक बोले- तुम नहीं, मगर बच्चे जा सकते हैं; सना ने कहा- मेरे पति पाकिस्तान में – Meerut News

बाघा बॉर्डर से लौटाई गई मेरठ की सना: पाकिस्तानी सैनिक बोले- तुम नहीं, मगर बच्चे जा सकते हैं; सना ने कहा- मेरे पति पाकिस्तान में – Meerut News

‘हमें अटारी बॉर्डर से यह कहकर लौटा दिया गया कि तुम इंडियन हो, इसलिए पाकिस्तान नहीं जा सकती हो। मगर तुम्हारे दोनों बच्चों को भारत छोड़ना होगा, उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ेगा। बच्चे भी बार-बार अपने डैडी को मिस कर रहे हैं, वो पाकिस्तान में हैं।’

.

ये कहना है कि मेरठ की बेटी और पाकिस्तान की बहू सना का। सना की 2020 में पाकिस्तान के डॉ. ताहिर से शादी की थी। 45 दिन के वीजा पर 14 अप्रैल, 2025 को 2 बच्चों को लेकर मेरठ आईं। मगर इसी बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला हो गया।

भारत सरकार ने 2 दिन में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का ऐलान कर दिया। प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद सना 24 अप्रैल को दिल्ली एंबेसी पहुंची। यहां से वीजा लेकर 25 अप्रैल को बाघा बॉर्डर गईं। यहां से उन्हें वापस लौटा दिया। सना को क्यों लौटा दिया क्या? उसके बच्चों को पाकिस्तान क्यों जाना पड़ेगा? NEWS4SOCIALने सना और LIU के अफसरों से बात की। पढ़िए रिपोर्ट…

ये सना का घर है, यहां सन्नाटा पसरा हुआ है।

सेना ने कहा- सिर्फ तुम्हारे बच्चों को पाकिस्तान जाना होगा

मेरठ के सरधना के गोसियान मोहल्ले की रहने वाली सना ने बताया कि हम लोग घर पर बैठे थे। 23 अप्रैल को अचानक पता चला कि मुझे भारत छोड़कर पाकिस्तान वापस जाना होगा। दो दिन में ही भारत छोड़ना है।

24 अप्रैल को मेरे अम्मी, अब्बू पीरुद्दीन और भाई सोफियान के साथ मैं दिल्ली एंबेसी गए। वहां से वीजा लिया। फिर 25 अप्रैल को बाघा बॉर्डर पहुंचे। वहां हमने अपने सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाए। फिर मुझसे सेना के जवानों ने कहा कि मैं पाकिस्तान नहीं जा सकती। हां, मेरे बच्चे जा सकते हैं।

जब मैंने जवानों से पूछा- मैं क्यों नहीं जा सकती पाकिस्तान, जवानों ने कहा कि तुम्हारे पास पाकिस्तान की नागरिकता नहीं है। तुम अभी भी भारतीय नागरिक हो। इसलिए तुम्हें पाकिस्तान नहीं भेज सकते। हां, तुम्हारे दोनों बच्चों को पाकिस्तान जाना पड़ेगा। वह पाकिस्तानी हैं। उनके पास पाकिस्तानी नागरिकता है।

सना के पास नहीं है पाकिस्तानी सिटीजनशिप

सना कहती हैं- मेरी तरह बॉर्डर पर तमाम ऐसी लड़कियां थीं। जिनके पास अभी पाकिस्तानी सिटीजनशिप नहीं हैं। क्योंकि शादी के 9 साल बाद हमें पाकिस्तानी नागरिकता मिलती है। अभी मेरी शादी को महज 5 साल हुए हैं। इसलिए मेरे पास वहां की नागरिकता नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।

सना ने बताया- बॉर्डर के उस पार मेरे पति, सास, ससुर सभी हमें लेने आए हुए थे। वो हमारा इंतजार कर रहे थे। वह सब चंद फासले पर थे। मगर उनसे मिलना तो दूर उन्हें देख भी नहीं पाए। मेरे बच्चे भीड़ में अपने डैडी को देख रहे थे।

वह बार-बार अपने पापा के पास जाने की जिद कर रहे थे। मगर हमें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। मेरे घरवाले भी हमसे मिलने को परेशान हैं।

सना ने कहा- मेरे बच्चे अगर पाकिस्तान भेजे गए तो वह वहां मेरे बिना कैसे रहेंगे।

मेरी बेटी मदरफीडिंग करती वो अकेले कैसे रहेगी सना कहती हैं नियमानुसार मेरे बच्चे पाकिस्तान जा सकते हैं। मगर वो इतने छोटे हैं कि मां के बिना नहीं रह सकते। बेटी अभी भी मदरफीडिंग करती है। मैं उसको कैसे छोड़ सकती हूं? वह मेरे बगैर कैसे रहेंगे? मेरे तरह तमाम मांओं के सामने ये परेशानी है। जिन्हें बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया।

अभी मेरे पास 35 दिन का वीजा है। मैं यहां रह सकती हूं। एलआईयू ने भी मेरे छोटे बच्चों को देखते हुए हमें यहां रुकने की बात कही है। लेकिन अब मुझे घर की याद आ रही है।

हसबैंड से बस मैसेज पर बात होती है

सना ने कहती हैं- जो माहौल चल रहा है उसने मन में परेशानी डाल दी है। उधर मेरे ससुराल वाले भी हमारी चिंता में परेशान हैं। वो लोग हमसे मिलने यहां आ नहीं सकते। मैं वहां उनके पास जा नहीं सकती। पूरा परिवार तनाव में है।

पति से कॉल, मैसेज पर ही बात होती है। दिन में जब भी बात करते हैं। सबसे पहले यही कहते हैं कि वापस कब आओगी?

बहन के ससुराल वाले भी परेशान हो रहे सना के बड़े भाई सोफियान का कहना है कि सबकुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से जो माहौल बदला है उससे परेशानी तो बढ़ी है। चिंता भी बढ़ गई है। बहन पूरे ढाई साल बाद घर आई थी। मेरे भांजे-भांजी पहली बार हमारे घर आए लेकिन उनका सही से ख्याल भी नहीं रख पा रहा। बीच में ही हमें उनको छोड़ने जाना पड़ा।

————

ये खबर भी पढ़ें-

मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं:मुझे यहां रहने दिया जाए; सीमा हैदर की योगी से भावुक अपील

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच ग्रेटर नोएडा में रह रहीं पाकिस्तानी सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से उन्हें भारत में रहने देने की गुहार लगाई।

सीमा हैदर ने हाथ जोड़कर कहा- मैं बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। इसलिए मुझे यहां रहने दिया जाए। मैं सचिन की शरण में हूं और इनकी अमानत हूं। सीमा ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News