बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे पटना, इस होटल में करेंगे विश्राम; भक्तों ने जय श्रीराम के साथ बरसाया फूल

34
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे पटना,  इस होटल में करेंगे विश्राम; भक्तों ने जय श्रीराम के साथ बरसाया फूल

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे पटना, इस होटल में करेंगे विश्राम; भक्तों ने जय श्रीराम के साथ बरसाया फूल

ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं। इंडिगो विमान से बागेश्वर बाबा पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी साथ हैं। सुबह से ही आयोजक और बाबा के समर्थक पटना एयरपोर्ट पर तैयार तैनात रहे। एयरपोर्ट पर ऐसा दृश्य बना रहा मानो कोई बहुत बड़ी हस्ती का आगमन होने वाला हो।  बाबा के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आतंकी या उग्रवादी तत्वों द्वारा विस्फोट की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर 135 मजिस्ट्रेट के 600 से ज्यादा सुरक्षाबलों की पलटन लगा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने एसओपी जारी कर बिहार पुलिस महकमे को अलग कर दिया है। 

बागेश्वर सरकार को पटना एयरपोर्ट पर अगवानी के बाद होटल पनाश ले जाया गया है। उनके ठहरने के लिए 5 दिनों तक होटल में कमरा बुक किया गया है।  दिन में यही बाबा आराम करेंगे और शाम 4 बजे कथा वाचन के लिए नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ जाएंगे। इसके लिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री प्रतिदिन 3:00 बजे नौबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर आतंकी साया, विस्फोट की आशंका पर हाई अलर्ट; 135 मजिस्ट्रेट 600 पुलिस बल तैनात

पिछले दिनों हुए विरोध और राजनीति को देखते हुए बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा घेरा का इंतजाम किया गया है।  किसी भी व्यक्ति को प्रवचन पंडाल में पहुंचने के लिए तीन स्थानों पर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।  प्रवचन मंच के आगे विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाबलों की टीम को तैनात किया गया है। इस बीच प्रशासन की ओर से आतंकी या उग्रवादी तत्वों द्वारा विस्फोट की आशंका के मद्देनजर पत्र जारी कर अलर्ट कर दिया गया है।

बागेश्वर बाबा के पटना प्रवचन पर ंसंकट? धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से ठीक पहले प्रशासन ने थमाया नोटिस

पुलिस मुख्यालय की ओर से बागेश्वर बाबा और पूरे कार्यक्रम परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसओपी जारी कर दिया है। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने इसकी जानकारी दी। एसओपी के पालन के लिए 135 मजिस्ट्रेट की फौज तैनात की गई है। उनकी सहायता के लिए 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी पूरे परिसर में गस्ती लगाएंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News