बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल विधायकों ने दिखाए तेवर, कहा- फैसला हम ही करेंगे h3>
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर : राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की सेंधमारी की आशंका से राजस्थान कांग्रेस सतर्क हो गई है। उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों (congress mla) की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। लेकिन अब कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी (bsp) के बैनर तले चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचने वाले विधायक भी तेवर दिखाने लगे हैं। जो विधायक 2 साल पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। ये विधायक भी अब अपनी अहमियत का बखान कर रहे हैं। इन 6 में से 4 विधायकों में राजेंद्र गुढ़ा (rajendra gudha), लाखन सिंह (lakhan singh), संदीप यादव (sandeep yadav) और वाजिब अली बाड़ेबंदी में जाने के बजाय गुरुवार को टाइगर रिजर्व पार्क सरिस्का घूमने चले गए। इनके साथ एक कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंग (giriraj malinga) भी है। गिर्राज पूर्व में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। वो भी इन्हीं विधायकों के साथ अलवर में हैं।
अशोक गहलोत हमारे सहयोग से दो बार CM बने, संकट में भी हमने बचाया
बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सैनिक कल्याण विभाग मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं। जिनमें से दो बार वे हमारे सहयोग से CM बने। अशोक गहलोत पर जब भी संकट आया तब हमने उनको बचाया। अब राज्यसभा चुनाव में भी जीत हम लोग तय करेंगे।
मलिंगा ने दिखाया आइना, कहा- कांग्रेस में तो जिंदगी गुजर जाती है
अलवर में विधायक गिर्राज मलिंगा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बसपा ने नेता बनाया है, कांग्रेस ने नहीं। कांग्रेस में तो जिंदगी गुजर जाती है लेकिन टिकट ही नहीं मिलता। कांग्रेस में कई लोग ऐसे हैं जो 40 साल से टिकट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मतदान को लेकर सभी विधायकों के साथ रहने की बात कही है। यानी जहां अन्य बसपा से कांग्रेस में आए विधायक अपन मतदान करेंगे वहीं वह भी मतदान करने वाले हैं।
45 विधायकों को जयपुर से उदयपुर भेजा
कुछ विधायक बुधवार रात को ही उदयपुर भेज दिए गए जबकि गुरुवार शाम को 45 विधायकों से भरी एक बस उदयपुर के लिए रवाना की गई। कुछ विधायक अपनी निजी गाड़ी से उदयपुर रवाना हुए हैं। गुरुवार 2 जून को उदयपुर रवाना होने वालों में मंत्री सुखराम बिश्नोई, टीकाराम जूली, हेमाराम चौधरी, डॉ सुभाष गर्ग, डॉ जितेंद्र सिंह, हाकम अली खान, महादेव सिंह खंडेला, अमित चाचाण, चेतन डूडी, हीराराम मेघवाल, जाहिदा खान, अमर सिंह जाटव, इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, गायत्री देवी, राजेन्द्र पारीक, किशनाराम विश्नोई, निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, कांति मीणा और लक्ष्मण मीणा सहित कई विधायक शामिल हैं।
Rajya sabha election: पायलट बोले- कांग्रेस एक बड़ा परिवार, यहां अंदर- बाहरी कुछ नहीं
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
अशोक गहलोत हमारे सहयोग से दो बार CM बने, संकट में भी हमने बचाया
बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सैनिक कल्याण विभाग मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं। जिनमें से दो बार वे हमारे सहयोग से CM बने। अशोक गहलोत पर जब भी संकट आया तब हमने उनको बचाया। अब राज्यसभा चुनाव में भी जीत हम लोग तय करेंगे।
मलिंगा ने दिखाया आइना, कहा- कांग्रेस में तो जिंदगी गुजर जाती है
अलवर में विधायक गिर्राज मलिंगा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बसपा ने नेता बनाया है, कांग्रेस ने नहीं। कांग्रेस में तो जिंदगी गुजर जाती है लेकिन टिकट ही नहीं मिलता। कांग्रेस में कई लोग ऐसे हैं जो 40 साल से टिकट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मतदान को लेकर सभी विधायकों के साथ रहने की बात कही है। यानी जहां अन्य बसपा से कांग्रेस में आए विधायक अपन मतदान करेंगे वहीं वह भी मतदान करने वाले हैं।
45 विधायकों को जयपुर से उदयपुर भेजा
कुछ विधायक बुधवार रात को ही उदयपुर भेज दिए गए जबकि गुरुवार शाम को 45 विधायकों से भरी एक बस उदयपुर के लिए रवाना की गई। कुछ विधायक अपनी निजी गाड़ी से उदयपुर रवाना हुए हैं। गुरुवार 2 जून को उदयपुर रवाना होने वालों में मंत्री सुखराम बिश्नोई, टीकाराम जूली, हेमाराम चौधरी, डॉ सुभाष गर्ग, डॉ जितेंद्र सिंह, हाकम अली खान, महादेव सिंह खंडेला, अमित चाचाण, चेतन डूडी, हीराराम मेघवाल, जाहिदा खान, अमर सिंह जाटव, इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, गायत्री देवी, राजेन्द्र पारीक, किशनाराम विश्नोई, निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, कांति मीणा और लक्ष्मण मीणा सहित कई विधायक शामिल हैं।
Rajya sabha election: पायलट बोले- कांग्रेस एक बड़ा परिवार, यहां अंदर- बाहरी कुछ नहीं