बलरामपुर में बीजेपी विधायक की बेटी की बहू की हत्या: HDFC बैंक के सेल्स ऑफिसर ने गला घोंट कर मारा, कहा- वह मुझे नजरअंदाज कर रही थी – Balrampur News

84
बलरामपुर में बीजेपी विधायक की बेटी की बहू की हत्या:  HDFC बैंक के सेल्स ऑफिसर ने गला घोंट कर मारा, कहा- वह मुझे नजरअंदाज कर रही थी – Balrampur News

बलरामपुर में बीजेपी विधायक की बेटी की बहू की हत्या: HDFC बैंक के सेल्स ऑफिसर ने गला घोंट कर मारा, कहा- वह मुझे नजरअंदाज कर रही थी – Balrampur News

पवन तिवारी | बलरामपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर पुलिस ने चार दिन से लापता अनुदेशिका विनीता सरोज की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी उमेश कुमार राव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उमेश ने बताया- वह बलरामपुर स्थित HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उसने स्वीकार किया कि अनुदेशिका उसे नजरअंदाज करती थी। इससे वह आहत था। इसी कारण उसने हत्या की साजिश रची।

विनीता सरोज बीजेपी के पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बेटी की बहू थी। मामला बलरामपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन का है।

यह फोटो मृतका विनीता सरोज की है। जिसकी हत्या कर दी गई है।

अब पढ़िए पूरा मामला… सिविल लाइन की रहने वाली अनुदेशिका विनीता सरोज बीते 1 अप्रैल शाम को लापता हो गई थी। इसको लेकर अनुदेशिका के पति मदन कुमार आर्य ने थाना कोतवाली नगर बलरामपुर में 2 अप्रैल को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया- उनकी पत्नी विनीता सरोज 1 अप्रैल से कहीं गई है।

इसके बाद उसका पता नहीं चल रहा है। सूचना के बाद नगर कोतवाली पुलिस तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने गुमशुदा की तलाश को लेकर उसके परिजन और अन्य लोगों से आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ किया और संपर्क किया।

नगर कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। गुमशुदा के तलाश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया। गुमशुदा महिला के घर से आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखे गए।

आरोपी युवक उमेश कुमार बलरामपुर स्थित HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

हत्या कर गोंडा में फेंका शव दूसरे दिन पता चला कि बलरामपुर की एक अनुदेशिका की हत्या कर शव को गोंडा जिले में फेंक दिया गया। मृतका की पहचान विनीता सरोज के रूप में हुई है। वह आदर्श कंपोजिट विद्यालय बलरामपुर में अनुदेशिका के पद पर कार्यरत थीं। विनीता सरोज बीजेपी के पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बेटी की बहू थी। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र के मजरा परसौनी के पास एक पुल के किनारे ग्रामीणों को शव मिला।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि शव बलरामपुर की लापता अनुदेशिका का है। सूचना मिलते ही बलरामपुर नगर कोतवाली के थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दूपट्टा और घटना में प्रयुक्त मोबाइल को बरामद कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज एक व्यक्ति को देखा गया। जिसकी पहचान उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम के रूप में हुई। उमेश कुमार HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर है। जांच के लिए गठित टीम ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया – मैं विनीता का रिश्ते में भांजा लगता हूं और हम दोनों में नजदीकी सम्बन्ध थे। घर पर आना जाना था। विनीता ने ही मेरी शादी अपने जान पहचान की लड़की से करा दिया था और मेरा 3 साल का लड़का भी है।

पूछताछ में आरोपी युवक ने हत्या की बात कबूल ली है।

विनीता उसे कर रही थी नजरअंदाज आरोपी ने कबूला कि कुछ दिनों से विनीता सरोज द्वारा उसको लगातार नजरअंदाज कर रही थी। मृतका उससे बातचीत करने से कतरा रही थी। यह भी बताया कि उसे यह पता चला कि मृतका का किसी और से नजदीकी संबंध हो गया हैं। इससे वह काफी खिन्न था और विनीता को मारने की योजना बना लिया।

अपनी कार से तीन जिलों में घुमाया, फिर गला घोंट कर मार डाला उसी योजना के तहत युवक ने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने ले गया। उसे तीन जनपदों में घुमाया। जिसमें श्रावस्ती बहराइच और गोंडा शामिल है। उसे घूमने के बाद गोंडा के आर्यनगर रोड पुलिया के पास ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर ले जाकर विनीता के दूपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दी। लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे में फेंक दिया। पुलिस ने ब्रेजा कार और मृतका का दूपट्टा और घटना में प्रयुक्त मोबाइल को बरामद कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News