फेस्टिवल सीजन में जारी है सिनेमा पर सेल! सिंगल स्क्रीन पर सस्ते हुए ‘डॉक्टर जी’ और ‘कांतारा’ के टिकट h3>
नैशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में शुरू हुआ सस्ते टिकटों का सिलसिला अब फेस्टिवल सीजन में भी जारी है। मल्टीप्लेक्स के बाद अब सिंगल स्क्रीन सिनेमा भी इसमें शामिल हो गए हैं। पेश है एक रिपोर्ट :
दर्शकों की संख्या बढ़ाने की इस होड़ में शामिल सिंगल स्क्रीन
फेस्टिवल सीजन में जहां बाजार में हर ओर सेल के बोर्ड नजर आ रहे हैं, वहीं अब सिनेमाघर भी इस होड़ में शामिल हो गए हैं। नैशनल सिनेमा डे के मौके पर सस्ते मिले टिकट के चलते सिनेमाघरों पर टूट पड़ी दर्शकों की भीड़ को देखते हुए अब हरेक निर्माता ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को लुभाने के लिए अपनी फिल्मों के टिकट सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। हालांकि अभी तक दर्शकों को मल्टीप्लैक्स पर ही सस्ते दाम में फिल्म देखने का मौका मिल रहा था। लेकिन अब सिंगल स्क्रीन सिनेमावाले भी सस्ते टिकट के जरिए दर्शकों की संख्या बढ़ाने की इस होड़ में शामिल हो गए हैं। जानकारों की अगर मानें, तो अब दिल्ली एनसीआर के कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने भी टिकटों के दाम कम करके ज्यादा दर्शकों को सिनेमा बुलाने की कवायद की है।
टिकटों के रेट्स कम या ज्यादा करने के लिए पहले लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इजाजत
इस बारे में बात करने पर डिलाइट सिनेमा के सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा ने बताया, ‘हमने सिनेमा वीक के आखिरी दिनों के लिए हमारे यहां चल रही फिल्म डॉक्टर जी के टिकट रेट काफी कम कर दिए हैं। बुधवार और गुरुवार को हमारे सिनेमा पर कोई भी 80 से लेकर 160 रुपए तक में सीटों की कैटिगरी के मुताबिक टिकट लेकर फिल्म देख सकता है। जबकि सामान्य दिनों में यह दर 95 से लेकर 220 तक होती है। दरअसल, हमें टिकटों के रेट्स कम या ज्यादा करने के लिए पहले लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इजाजत लेनी होती है। इसलिए हमने जितने कम से कम टिकटों के दामों की इजाजत ले रखी है, हमने टिकटों के दाम उतने कम कर दिए हैं।’
सिनेमाघरों पर लगी है सेल
नैशनल सिनेमा डे पर सभी मल्टीप्लैक्सवालों ने फिल्मों के टिकटों का दाम 75 रुपए रखा था। वहीं अब निर्माता अपने स्तर पर रिलीज के पहले दिन या पूरे हफ्ते के लिए टिकटों के दाम कम कर रहे हैं। मसलन फिल्म ‘गुडबाय’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को सभी सिनेमाघरों पर दर्शकों को महज 80 रुपए में दिखाया। वहीं फिल्म विक्रम वेधा को तीसरे हफ्ते में ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इसके सभी टिकटों के दाम 100 रुपए कर दिए थे। इससे पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माता भी यह कदम उठा चुके हैं। हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म कांतारा ने निर्माताओं ने अपनी फिल्म के दाम सिनेमाघरों पर काफी कम रखे हैं। यही वजह है कि दर्शक महज 100 से 150 रुपए में इसका लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं फिल्म ‘डॉक्टर जी’ के टिकट भी कई मल्टीप्लैक्स पर महज 150 रुपए में उपलब्ध हैं।
आगे भी रहेगी टिकटों की सेल
पिछले दिनों फिल्म ‘दृश्यम 2’ के निर्माताओं ने फिल्म के पहले दिन के टिकट एडवांस बुक कराने पर 50 फीसदी की छूट दी थी। माना जा रहा है कि फिल्म के रिलीज दौरान भी फिल्म के निर्माता ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं। वहीं दिवाली पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों अक्षय कुमार की रामसेतु और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ की अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन फिल्मी जगत से जुड़े लोगों को मानना है कि इन फिल्मों निर्माता भी त्यौहारी सीजन में ज्यादा दर्शकों को सिनेमा लाने के लिए अपनी फिल्मों के टिकट सस्ते दाम पर बेचने की कवायद कर सकते हैं। इस बार में बात करने पर प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘सिनेमा के टिकट सस्ते होने पर भारी संख्या में सिनेमा पहुंचे दर्शकों को देखकर तमाम निर्माता अपनी फिल्मों के टिकटों पर डिस्काउंट दे रहे हैं। अब दर्शकों को सिनेमा बुलाने के लिए यह सब तो करना ही होगा। बेशक अगर टिकट सस्ती होंगी, तो ही उन्हें बड़े पर्दे का अनुभव लेने में मजा आएगा। कोई वीकेंड पर महंगा या सस्ता कर रहा है, तो कोई वीकडेज में भी। यह सब आगे भी चलने वाला है। मुझे लगता है कि जो कोरोना के चलते रुकी हुई पुरानी फिल्में हैं, ये डिस्काउंट का सिलसिला उन पर लागू रहेगा।’
फेस्टिवल सीजन में जहां बाजार में हर ओर सेल के बोर्ड नजर आ रहे हैं, वहीं अब सिनेमाघर भी इस होड़ में शामिल हो गए हैं। नैशनल सिनेमा डे के मौके पर सस्ते मिले टिकट के चलते सिनेमाघरों पर टूट पड़ी दर्शकों की भीड़ को देखते हुए अब हरेक निर्माता ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को लुभाने के लिए अपनी फिल्मों के टिकट सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। हालांकि अभी तक दर्शकों को मल्टीप्लैक्स पर ही सस्ते दाम में फिल्म देखने का मौका मिल रहा था। लेकिन अब सिंगल स्क्रीन सिनेमावाले भी सस्ते टिकट के जरिए दर्शकों की संख्या बढ़ाने की इस होड़ में शामिल हो गए हैं। जानकारों की अगर मानें, तो अब दिल्ली एनसीआर के कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने भी टिकटों के दाम कम करके ज्यादा दर्शकों को सिनेमा बुलाने की कवायद की है।
टिकटों के रेट्स कम या ज्यादा करने के लिए पहले लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इजाजत
इस बारे में बात करने पर डिलाइट सिनेमा के सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा ने बताया, ‘हमने सिनेमा वीक के आखिरी दिनों के लिए हमारे यहां चल रही फिल्म डॉक्टर जी के टिकट रेट काफी कम कर दिए हैं। बुधवार और गुरुवार को हमारे सिनेमा पर कोई भी 80 से लेकर 160 रुपए तक में सीटों की कैटिगरी के मुताबिक टिकट लेकर फिल्म देख सकता है। जबकि सामान्य दिनों में यह दर 95 से लेकर 220 तक होती है। दरअसल, हमें टिकटों के रेट्स कम या ज्यादा करने के लिए पहले लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इजाजत लेनी होती है। इसलिए हमने जितने कम से कम टिकटों के दामों की इजाजत ले रखी है, हमने टिकटों के दाम उतने कम कर दिए हैं।’
सिनेमाघरों पर लगी है सेल
नैशनल सिनेमा डे पर सभी मल्टीप्लैक्सवालों ने फिल्मों के टिकटों का दाम 75 रुपए रखा था। वहीं अब निर्माता अपने स्तर पर रिलीज के पहले दिन या पूरे हफ्ते के लिए टिकटों के दाम कम कर रहे हैं। मसलन फिल्म ‘गुडबाय’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को सभी सिनेमाघरों पर दर्शकों को महज 80 रुपए में दिखाया। वहीं फिल्म विक्रम वेधा को तीसरे हफ्ते में ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इसके सभी टिकटों के दाम 100 रुपए कर दिए थे। इससे पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माता भी यह कदम उठा चुके हैं। हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म कांतारा ने निर्माताओं ने अपनी फिल्म के दाम सिनेमाघरों पर काफी कम रखे हैं। यही वजह है कि दर्शक महज 100 से 150 रुपए में इसका लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं फिल्म ‘डॉक्टर जी’ के टिकट भी कई मल्टीप्लैक्स पर महज 150 रुपए में उपलब्ध हैं।
आगे भी रहेगी टिकटों की सेल
पिछले दिनों फिल्म ‘दृश्यम 2’ के निर्माताओं ने फिल्म के पहले दिन के टिकट एडवांस बुक कराने पर 50 फीसदी की छूट दी थी। माना जा रहा है कि फिल्म के रिलीज दौरान भी फिल्म के निर्माता ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं। वहीं दिवाली पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों अक्षय कुमार की रामसेतु और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ की अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन फिल्मी जगत से जुड़े लोगों को मानना है कि इन फिल्मों निर्माता भी त्यौहारी सीजन में ज्यादा दर्शकों को सिनेमा लाने के लिए अपनी फिल्मों के टिकट सस्ते दाम पर बेचने की कवायद कर सकते हैं। इस बार में बात करने पर प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘सिनेमा के टिकट सस्ते होने पर भारी संख्या में सिनेमा पहुंचे दर्शकों को देखकर तमाम निर्माता अपनी फिल्मों के टिकटों पर डिस्काउंट दे रहे हैं। अब दर्शकों को सिनेमा बुलाने के लिए यह सब तो करना ही होगा। बेशक अगर टिकट सस्ती होंगी, तो ही उन्हें बड़े पर्दे का अनुभव लेने में मजा आएगा। कोई वीकेंड पर महंगा या सस्ता कर रहा है, तो कोई वीकडेज में भी। यह सब आगे भी चलने वाला है। मुझे लगता है कि जो कोरोना के चलते रुकी हुई पुरानी फिल्में हैं, ये डिस्काउंट का सिलसिला उन पर लागू रहेगा।’