फायर फाइटिंग इक्यूपमेंट पर नोएडा प्राधिकरण खर्च करेगी 30 करोड़: शहर में दो बड़ी घटनाओं से लिया गया सबक; बढ़ती गर्मी को देखते हुए लगाएंगे वाटर स्प्रिंकल – Noida (Gautambudh Nagar) News h3>
नोएडा के सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बोर्ड में बैठक करते प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम।
गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। बीते एक सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो बड़ी आग की घटना हुई। पहली घटना ग्रेटर नोएडा के एक पीजी में लगी। जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी नोएडा के कृष्ण प्लाजा सेक्टर-18 में लगी। यहां
.
इन दोनों घटनाओं से सबक लेते हुए नोएडा प्राधिकरण अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए 30 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
नोएडा के सेक्टर-18 कृष्ण प्लाजा में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
फायर सेफ्टी ऑफिसर के साथ एक बैठक की गई। जिसमें प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने उनको ये जानकारी दी। इस बजट से हाइ टेक्नोलॉजी बेस्ड फायर इक्यूपमेंट खरीदे जाएंगे। ये बजट एक साथ रिलीज नहीं किया जाएगा। बोर्ड में लाकर इसे पास किया जाएगा।
इसके बाद इक्यूपमेंट की खरीद के अनुसार रिलीज किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि इसमें ऐसे ड्रोन भी लिए जाएंगे जिससे हाइराइज इमारतों में बाहर से आग पर काबू पाया जा सके। हाइ टेक्नोलॉजी पर आधारित फायर सूट जिनको पहनकर आग के अंदर रेस्क्यू किया जा सके।
प्लाजा के आवंटन की होगी जांच
नोएडा के सेक्टर-18 की जिस इमारत में आग लगी उसके आवंटन से संबंधित जांच नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की है। इस इमारत के आवंटन से लेकर एनओसी की टाइम लाइन आदि की जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है।
नोएडा का सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड का कार्यालय।
अवैध कामर्शियल एक्टिविटी करेंगे चिह्नित
नोएडा में लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही है। इसकी बड़ी वजह नोएडा में लैंड यूज का खुला उल्लंघन करना है। यहां अधिकांश रेजिडेंशियल सेक्टर में अवैध रूप से कामर्शियल एक्टिविटी की जा रही है। इससे लोड ज्यादा होता है और शॉट सर्किट की वजह से आग लगती है।
प्राधिकरण नोएडा के सभी आवासी सेक्टर में अवैध रूप से चल रही कामर्शियल एक्टिविटी को चिह्नित करेगा। उसको बंद कराया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने ये कृत किए है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
कार्यशाला में सिखाएंगे आग से बचाव के तरीके सीईओ लोकेश एम ने बताया कि बढ़ती आग में यदि कोई फंस जाए या फिर गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को कैसे कम किया जाए। इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यशाला इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में आयोजित होगी। जिसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर व अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे। बतौर वहां मौजूद लोगों को ट्रेनिंग देंगे।
हाइड्रोलिक की मदद से लोगों को रेस्क्यू करते दमकल कर्मी।
लगाए जाएंगे वाटर स्प्रिंकल इसी तरह बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा के प्रमुख चौराहों और बाजार में वाटर स्प्रिंकल लगाए जाएंगे। इन स्प्रिंकल से पानी की फुहार निकलेगी। ये तापमान को मेनटेन करने के साथ प्रदूषण से राहत दिलाएगी।
सीईओ ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इतनी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आने वाले समय में तापमान बढ़ेगा। इसलिए प्रमुख चौराहों में इस प्रकार के स्प्रिंकल लगाने का निर्णय लिया गया है।