प्रेग्नेंसी में अनहेल्दी खाना क्यों खा रहीं दीपिका, बच्चे की परवाह नहीं?, शोएब ने दिया करारा जवाब h3>
टीवी के फेमस सेलेब कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इंडस्ट्री में सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं। यह कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैन्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से अपडेट रखते हैं। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। वैसे तो शोएब अपनी पत्नी और होने वाली मां दीपिका का बहुत ध्यान रखते हैं। साथ ही उनकी खाने-पीने की चीजों का भी खास ख्याल रखते हैं। हाल ही में एक फैन ने शोएब से इसी से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। उसने शोएब से पूछा कि दीपिका प्रेग्नेंसी के दौरान अनहेल्दी चीजें क्यों खा रही हैं और शोएब ने इसका जवाब काफी सलीके से दिया है।
हाल ही में, शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर QnA सेशन किया और जल्द ही पिता बनने के बारे में ढेर सारी बातें कीं। जब एक यूजर ने उनसे पूछा, ‘दीपिका (Dipika Kakar) प्रेग्नेंसी के दौरान अनहेल्दी चीजें क्यों खा रही हैं? क्या उन्हें बच्चे की परवाह नहीं है?’ एक्टर ने जवाब दिया, ‘हर मां अपने बच्चे की परवाह करती है, दीपिका के लिए सभी खाने-पीने की हेल्दी चीजें मौजूद हैं और फ़िर वो प्रेग्नेंट हैं, जो दिल करता है खाती हैं। वह इस समय को एंजॉय कर रही हैं और खुश रह रही हैं।’ एक फैन ने उनसे उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा और शोएब ने जवाब दिया, ‘फादरहुड जल्द आ रहा है, इंशाअल्लाह।’
दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ के शोज
दीपिका कक्कड़ ने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने देवी लक्ष्मी का रोल किया था। हालांकि, ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज की भूमिका निभाने के बाद एक्ट्रेस ने स्टारडम हासिल किया। वह 2011-2017 से शो का हिस्सा थीं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘बिग बॉस 12’ जैसे कई शोज किए।
Dalljiet Kaur Interview: इंडिया में तैयार हो रहा निक का खास वेडिंग गिफ्ट, शादी के बाद हर दिन अलग देशों का खाना खा रहीं दलजीत
शोएब इब्राहिम के शोज
दीपिका ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 12’ की ट्रॉफी भी उठाई। दीपिका ने फिर ‘कहां हम कहां तुम’ में कुछ समय के लिए काम किया और करण वी ग्रोवर के साथ उनकी जोड़ी को भी जनता ने पसंद किया। फिलहाल दीपिका अपने प्रोडक्शन हाउस ‘कल्ब’ में व्यस्त हैं। दूसरी ओर, शोएब ने हाल ही में जुलाई 2022 में ‘अजूनी’ के साथ वापसी की और फिलहाल राजवीर सिंह बग्गा की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में, शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर QnA सेशन किया और जल्द ही पिता बनने के बारे में ढेर सारी बातें कीं। जब एक यूजर ने उनसे पूछा, ‘दीपिका (Dipika Kakar) प्रेग्नेंसी के दौरान अनहेल्दी चीजें क्यों खा रही हैं? क्या उन्हें बच्चे की परवाह नहीं है?’ एक्टर ने जवाब दिया, ‘हर मां अपने बच्चे की परवाह करती है, दीपिका के लिए सभी खाने-पीने की हेल्दी चीजें मौजूद हैं और फ़िर वो प्रेग्नेंट हैं, जो दिल करता है खाती हैं। वह इस समय को एंजॉय कर रही हैं और खुश रह रही हैं।’ एक फैन ने उनसे उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा और शोएब ने जवाब दिया, ‘फादरहुड जल्द आ रहा है, इंशाअल्लाह।’
दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ के शोज
दीपिका कक्कड़ ने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने देवी लक्ष्मी का रोल किया था। हालांकि, ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज की भूमिका निभाने के बाद एक्ट्रेस ने स्टारडम हासिल किया। वह 2011-2017 से शो का हिस्सा थीं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘बिग बॉस 12’ जैसे कई शोज किए।
Dalljiet Kaur Interview: इंडिया में तैयार हो रहा निक का खास वेडिंग गिफ्ट, शादी के बाद हर दिन अलग देशों का खाना खा रहीं दलजीत
शोएब इब्राहिम के शोज
दीपिका ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 12’ की ट्रॉफी भी उठाई। दीपिका ने फिर ‘कहां हम कहां तुम’ में कुछ समय के लिए काम किया और करण वी ग्रोवर के साथ उनकी जोड़ी को भी जनता ने पसंद किया। फिलहाल दीपिका अपने प्रोडक्शन हाउस ‘कल्ब’ में व्यस्त हैं। दूसरी ओर, शोएब ने हाल ही में जुलाई 2022 में ‘अजूनी’ के साथ वापसी की और फिलहाल राजवीर सिंह बग्गा की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।