पोलार्ड बोले- रोहित शर्मा लीजेंड: मुंबई के मैच में आकाश दीप की हो सकती है वापसी, मयंक यादव भी जल्द दिखेंगे मैदान में – Lucknow News h3>
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शुक्रवार को इकाना में मैच खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को दोनों टीमों ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। दोनों टीमों की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई।
.
LSG की तरफ से इंजरी से उबरकर आए तेज गेंदबाज आकाशदीप ने पीसी की। इसमें उन्होंने कहा- मयंक यादव जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं। मैं भी कल टीम का हिस्सा हो सकता हूं। मैंने भी काफी वक्त मैदान पर बिताया है। क्रिकेट में परफॉर्मेंस पर कंट्रोल नहीं होता। IPL बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। अभी तीन मैच हुए हैं, लेकिन टीम में कई चीजें बहुत पॉजिटिव हुई हैं। अभी बहुत कुछ आगे अच्छी चीजें होंगी।
तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा- मयंक यादव जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं।
मयंक यादव जल्द वापसी करेंगे
आकाशदीप ने कहा- अभी तक NCA ही में था। वह भी मेरे साथी थे। उनके बारे में कुछ बता नहीं सकता। यहां आने से पहले खुद नहीं पता था, वापस टीम से कब जुड़ेंगे। मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा है और बहुत जल्द टीम से जुड़ेगा।
हमारे चार बॉलर चोटिल हैं
उन्होंने कहा- हमारे चार बॉलर चोटिल हुए हैं, लेकिन हमारी जो फास्ट बॉलिंग यूनिट है। वह काफी बैलेंस है। जहीर खान के कोच होने के सवाल पर कहा- वह बड़े प्लेयर हैं, दो महीने तक उनसे बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगी। फास्ट बॉलर के तौर पर उनसे सीखने को मिलेगा।
मुंबई इंडियंस की तरफ से बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा- टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
मैं पिच क्यूरेटर नहीं हूं- पोलार्ड
MI की ओर से बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने पीसी की। उन्होंने टीम की स्लो शुरुआत पर कहा- हम हमेशा पहले मैच जीतने के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन खेल में कुछ डेडली कंबिनेशन दूसरों से जीत हार का अंतर तय करते हैं।
कीरोन पोलार्ड ने इकाना की पिच को लेकर कहा- पिच क्यूरेटर नहीं हूं।
इकाना की पिच को लेकर कहा- पिच क्यूरेटर नहीं हूं। पूरी तरह से स्थिति बता सकूं, लेकिन खेल की स्थिति को अडॉप्ट करना प्लेयर के लिए जरूरी होता है। आपको परिस्थिति के अनुसार खेल को कंट्रोल करना होता है।
रोहित शर्मा लीजेंड, जल्द बड़ा स्कोर करेंगे
रोहित शर्मा के फॉर्म से जुड़े सवाल पर कहा- रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज किया है। वह लीजेंड प्लेयर हैं। उन्होंने कई सालों तक विभिन्न परिस्थितियों में खुद को साबित किया है। मुझे विश्वास है वह फिर से बड़ा स्कोर करेंगे।
…………………….
यह खबर भी पढ़े
LSG के खिलाड़ियों ने मेट्रो में किया सफर:स्टॉफ को जर्सी दी, जहीर खान ने की तारीफ, बोले- काफी साफ-सुथरी है
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने गुरुवार को मेट्रो से सफर किया। वहीं मेट्रो स्टॉफ से मुलाकात कर उनको एलएसजी की जर्सी दी। इस दौरान जाहिर खान ने कहा-मेट्रो काफी साफ-सुथरी है। LSG टीम के कई खिलाड़ी हजरत गंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जहां वो ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र में शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने टीम का स्वागत किया। जहीर खान ने एलएसजी रेल को फीता काटकर रवाना किया। जिसे विशेष रूप से एलएसजी के आर्ट वर्क से सजाया गया था। यहां पढ़े पूरी खबर